UPSC Civil Services Notification 2019: नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करे नोटिफिकेशन डाऊनलोड, यह से करे APPLY 👉

खास बातें

  • यूपीएससी सिविल परीक्षाओं के लिए आवेदन शुरू.
  • आवेदन करन की आखिरी तारीख 18 मार्च 2019 है.
  • सिविल प्री परीक्षा 2 जून 2019 को आयोजित की जाएग

ऑफिशियल नोटिफिकेशन👇👇👇👇🏼👇👇👇

Download here- 👉UPSC Civil Services Notification 2019 PDF

UPSC Civil Services Exam के लिए ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: आवेदन करने के लिए UPSC की वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: Click Here for PART I भाग- I के लिए यहां क्लिक करें.
स्टेप 4: सभी निर्दश पढ़ने के बाद YES पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, अपनी शैक्षिक योग्यता, पता और मांगी गई हर जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 6: अब आवेदन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 7: अपने केंद्र का चयन करें.
स्टेप 8: फोटो, साइन और फोटो पहचान पत्र अपलोड करें.
स्टेप 9: घोषणा सहमित करने के बाद आप पार्ट 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कर लें.

Apply from official website-👇👇👇👇

📌📌official website — upsc.gov.in.

 

 

करंट अफेयर्स टुडे (19-2-2019),दिन भर की महत्वपूर्ण खबरों से करे अपने को अपडेट

● भारत ने पाकिस्तान के माल की कस्टम ड्यूटी 200% तक बढ़ा दी

● भारत फरवरी में वेनेजुएला क्रूड ऑयल का सबसे बड़ा खरीदार बन गया

● फुटबॉल दिल्ली ने सुनील छेत्री को पहली बार “फुटबॉल रत्न” पुरस्कार से सम्मानित किया

● हिमाचल राज्य में संस्कृत द्वितीय राजभाषा बनाने के लिए विधेयक पारित

● तेलंगाना सरकार ने 2 नए जिलों के निर्माण की घोषणा की ‘नारायणपेट और मुलुगु’

● छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम ने स्वछता उत्कृष्टता पुरस्कार जीता

● पीएम मोदी ने पटना में बिहार की पहली मेट्रो रेल का शिलान्यास किया

● विदर्भ टीम क्लिनिक्स द ईरानी कप खिताब

● झारखंड आधारित गैर सरकारी संगठन युवा लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड ऑनर

● मुंबई में मलखंभ विश्व चैम्पियनशिप में भारत विजेता टीम इवेंट

● इंफोसिस ने इंजीनियरिंग छात्रों के लिए लर्निंग ऐप y InfyTQ ’लॉन्च किया

● एलिस मेर्टेंस ने कतर ओपन जीतने के लिए सिमोना हालेप को हराया

● क्रिस गेल (WI) ने वन-डे इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा की

● अब्दुल अजीज मुहम्मद (ए मानुस द्वीप शरणार्थी) अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार जीता

● म्यांमार वोन हीरो गोल्ड कप महिला अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट

● साइना नेहवाल महिलाओं का 83 वां एकल सीनियर बैडमिंटन खिताब जीतती हैं

● बेंगलुरु में येलहंका में एयरो इंडिया 2019 हेल्ड का 12 वां संस्करण।
▰▱▰▱▰▱▰▰▱▱▰▱▰▱▰▱

UP POLICE CONSTABLE RESULT 2019:: पिछले साल के एग्जाम के रिजल्ट घोषित, पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें, ऐसे देखें अपना रिजल्ट👉

UP Police Constable result 2019 declared:  यू उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (uppbpb) ने पुलिस एवं पीएसी में सिपाही (कांस्टेबल) के 41520 पदों पर सीधी भर्ती के लिए लिए कराई गई परीक्षा का परिणाम सोमवार देर शाम घोषित कर दिया था

 बता दें कि पहले स्टेज की लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज के शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई कराने होंगे और फिर शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी.

उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.👇👇👇👇👇👇

👉👉UP Police Constable Result

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब उम्मीदवारों की स्क्रीन पर एक पीडीएफ आ जाएगी.
स्टेप 4: उस पीडीएफ में आपका रजिस्ट्रेशन नंबर दिया होगा.
स्टेप 5: आप पीडीएफ का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
स्टेप 6: डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर आप पीडीएफ डाउनलोड भी कर सकते

 

68500 सहायक शिक्षक भर्ती:: पुनर मूल्यांकन में सफल हुए अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया

68500 शिक्षक भर्ती:: शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल हुए 4688 अभ्यर्थियों की सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति के लिए एक-दो दिन में कवायद शुरू होगी

RRB ALP 2nd CBT Answer Key: आंसर की रिलीज ,इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड, ऐसे दर्ज करें आपत्ति

RRB ALP Answer Key जारी कर दी गई है. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को  रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.

नई दिल्ली: RRB ALP Answer Key जारी कर दी गई है.

(RRB ALP CBT Answer Key) आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट पर जारी की गई है. उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद ही उम्मीदवार आंसर-की (ALP Answer Key) चेक और डाउनलोड कर पाएंगे. आंसर-की पर 19 फरवरी सुबह 10 बजे से आपत्ति दर्ज की जा सकती है. उम्मीदवार  आपत्ति सिर्फ 20 फरवरी रात 11:59 तक दर्ज कर पाएंगे. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपये प्रति सवाल फीस देनी होगी. अगर उम्मीदवारों की आपत्ति सही निकलती है, तो उनकी फीस रिफंड कर दी जाएगी. बता दें कि जिन उम्मीदवारों की परीक्षा किसी कारण छूट गई थी, उनके लिए 8 फरवरी को परीक्षा री-शेड्यूल की गई थी. जबकि की सेकंड स्टेज परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी को आयोजित की गई थी.

आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक- RRB Answer Key👈

RRB ALP Answer Key ऐसे करें चेक और डाउनलोड

स्टेप 1: उम्मीदवार आंसर-की चेक करने के लिए नीचे दी गई अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं
RRB AhmedabadRRB AjmerRRB AllahabadRRB BangaloreRRB Bhopal, RRB BhubaneshwarRRB BilaspurRRB ChandigarhRRB ChennaiRRB GorakhpurRRB GuwahatiRRB JammuRRB KolkataRRB MaldaRRB MumbaiRRB MuzaffarpurRRB Patna,  RRB RanchiRRB SecunderabadRRB SiliguriRRB Thiruvananthapuram

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5: अब आप आंसर-की को डाउनलोड कर सकते है।

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर किसी भी सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

RRB ALP Answer Key: ऐसे दर्ज करें आपत्ति

स्टेप 1: सवाल के जवाब पर आपत्ति दर्ज करने के लिए सवाल की आईडी सेलेक्ट करें.
स्टेप 2: अब आपत्ति आईडी को लिस्ट से सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: अब फीस का भुगतान करें.

Siddharthnagar:: हाजरी लगा कर गायब हो जाने वाले शिक्षकों पर लगेगी नकेल ,अब शिक्षकों की ऑनलाइन लोकेशन होगी ट्रेस