सिपाही भर्ती प्रक्रिया 2018 : दो चरणों में होगा चयनित 41,520 सिपाहियों का प्रशिक्षण

शासन ने सिपाही भर्ती प्रक्रिया 2018 के तहत चयनित 41,520 सिपाहियों के प्रशिक्षण की तैयारी शुरू कर दी है। दो चरणों में होने वाले इस प्रशिक्षण के लिए डीजीपी मुख्यालय ने शासन को पत्र भेजा है। 

प्रशिक्षण निदेशालय ने 21,000 और 20,520 रंगरूटों का दो चरणों में प्रशिक्षण कराने का प्रस्ताव दिया था। इस पर डीजीपी मुख्यालय ने तय किया कि दो भागों में बांटने के बजाय पहले चरण में नागरिक पुलिस के 23,520 और दूसरे चरण में पीएसी के 18000 रंगरूटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अंतिम सूची डीजीपी मुख्यालय को उपलब्ध कराने के बाद यहां से सत्यापन और मेडिकल चेकअप कराने के बाद नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इस प्रक्रिया में एक महीने का समय लग सकता है। माना जा रहा है कि पहले चरण का प्रशिक्षण अप्रैल और दूसरे का अक्तूबर से शुरू होगा। सूत्रों के मुताबिक प्रशिक्षण के लिए दूसरे राज्यों के पुलिस प्रशिक्षण संस्थाओं से भी संपर्क किया जा रहा है। सिपाही भर्ती 2015 के 8000 रंगरूटों ने छह राज्यों में अलग-अलग फोर्स के केंद्रों पर प्रशिक्षण हासिल किया था। प्रयास है कि इस बार भी यहीं पर रंगरूटों को प्रशिक्षण कराया जाय।

सुल्तानपुर और जालौन के नए प्रशिक्षण केंद्रों का उद्घाटन 22 को
नए रंगरूटों की प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू करने से पहले प्रदेश को दो नए प्रशिक्षण स्कूल मिल जाएंगे। 800-800 की क्षमता वाले दोनों स्कूल सुल्तानपुर और जालौन में बनकर तैयार हैं। सूत्रों का कहना है कि इनका उद्घाटन 22 फरवरी को प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।

लखनऊ::पुलगाम के शहीदों को लोहिया विधि विवि के छात्रों ने दी श्रद्धांजलि

डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्रा ने पुलगाम की आतंकवादी घटना में शहीद जवानों को अपनी श्रदांजलि दी। सभी ने विश्वविद्यालय परिसर में शांति मार्च निकालकर स्पार्क प्लाजा पर मोमबत्ती जलाई। इसमें कुलपति प्रो. एसके भटनागर, प्रवक्ता डॉ. अलका सिंह, चीफ प्राक्टर एके तिवारी, विभागाध्यक्ष प्रो. संजय सिंह, डॉ. वंदना सिंह, डॉ. अर्पणा सिंह, डॉ. शशांक शेखर, डॉ. मनीष सिंह, सुरक्षा अधिकारी कर्नल अग्नि सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. जेडी गंगवार, उपकुल सचिव दिवाकर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ फूटा छात्राओं का आक्रोश, सड़क पर उतर जताया रोष

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवानों की शहादत से देश में हर तरफ आक्रोश का माहौल है। इस क्रम में आज गुरुग्राम में सेक्टर-14 महिला कॉलेज की छात्राओं ने आक्रोश प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने वंदे मातरम और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस मौके पर हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। 

छात्राओं ने कहा कि सेना व सीआरपीएफ जैसे सुरक्षा बल देश का गौरव हैं और इन पर सभी देशवासियों को गर्व है। उन्होंने कहा कि जवानों का अपमान और उन पर होने वाले इस तरह के कायराना हमलों को देशवासी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि इन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही छात्राओं ने शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी, जिसमें 44 जवान शहीद हो गए। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जैश-ए-मौहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ली है।

 

बहुत बड़ी गलती कर चुके है आतंकी, बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ेगी उन्हें–मोदी

https://www.facebook.com/BJP4India/videos/389512638291617/

बेसिक शिक्षक परिवार इस असीम दुख में शहीद जवानों के परिवार के साथ है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है।।

इस क्रूर कृत्य करने वालो को जल्द से जल्द इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी ,पूरा देश सेना के हर एक कार्रवायही मे उनके साथ खड़ा है।।

Jai hind…

करंट अफेयर्स टुडे (15-2-2019) दिनभर की सभी गैर राजनीतिक खबरों से अपने को करें अपडेट

1. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone for the Sela Tunnel Project in Arunachal Pradesh.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में सेला टनल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। 

2. Prime Minister Narendra Modi inaugurated National Cancer Institute (NIC) at Badhsa in Jhajjar district in Haryana.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में झज्जर जिले के बाधसा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान (एनआईसी) का उद्घाटन किया। 

3. West Bengal government has appointed IPS Officer Reena Mitra as the principal advisor on internal security.

पश्चिम बंगाल सरकार ने आईपीएस अधिकारी रीना मित्रा को आंतरिक सुरक्षा मामलों की प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है। 

4. International Symposium on “Advances in Agro meteorology for Managing Climatic Risks of Farmers” (INAGMET-2019) was organised at New Delhi.

– “भारत में किसानों की जलवायु संबंधी जोखिमों के प्रबंधन के लिए कृषि मौसम विज्ञान में प्रगति” (आईएनएजीएमईटी-2019) पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला नई दिल्ली में आयोजित हुई।

5. The Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) has appointed Prafulla P Chhajed has been elected as its president for 2019-20 year.

भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने प्रफुल्ल पी छाजड़ को 2019- 20 के लिये अपना अध्यक्ष चुना। 

6. Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of Indian Institute of Technology –Dharwad and Indian Institute of Information Technology –Dharwad in Karnataka.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-धारवाड़ और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान-धारवाड़ की आधारशिला रखी। 

7. Gordon Banks, England’s Football world cup winner goalkeeper, died. He was 81.

इंग्लैंड के फुटबाल विश्व कप विजेता गोलकीपर गोर्डन बैंक्स का निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे

8. Army signed a contract with Sig Sauer of the U.S. for 72,400 SIG716 assault rifles for front-line soldiers deployed in operational areas.

सेना ने परिचालन क्षेत्रों में तैनात फ्रंट-लाइन सैनिकों के लिए 72,400 SIG716 असॉल्ट राइफलों के लिए अमेरिका के सिग सॉयर के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

9. 83rd Senior National Badminton Championships started in Guwahati.

83 वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप गुवाहाटी में शुरू हुई है। 

10. Former President of Afghanistan Sibghatullah Mojaddedi passed away. He was 93.

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सिबगतुल्ला मुजादीदी का निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।

मथुरा: बोर्ड परीक्षा में ‘नकल के ठेके’ का पर्दाफाश, केंद्र व्यवस्थापक सहित चार गिरफ्तार

मथुरा जिले में एसटीएफ ने गुरुवार को गोकुल स्थित मधुसूदन इंटर कॉलेज में नकल के बड़े खेल का पर्दाफाश किया है। यहां कॉलेज के बाहर लिखीं गईं हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा की 18 कापियां जब्त की गईं हैं

एसटीएफ ने केंद्र व्यवस्थापक, कॉलेज प्रबंधक के पुत्र, एक शिक्षक और चपरासी को गिरफ्तार भी किया है। इस कार्रवाई के दौरान 8 लोग भाग गए। प्रशासन ने इस केंद्र पर पहली पाली में हुई परीक्षा को निरस्त करने की सिफारिश यूपी बोर्ड से की है।

गोकुल के मधुसूदन इंटर कॉलेज में पहली पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी विषय का पेपर था। एसटीएफ को इस केंद्र पर नकल के नकल  सूचना मिली थी। सुबह को ही टीम कॉलेज के आसपास पहुंच गई। एसटीएफ के कुछ लोग कॉलेज के बाहर खड़े हो गए तो कुछ स्टाफ की गतिविधियों पर नजर रखने लगे।

बाहर से लाईं गई 18 कॉपियां

जब एक व्यक्ति बाहर से उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल लेकर कॉलेज की तरफ जाता दिखाई दिया तो एसटीएफ के लोग सतर्क हो गए और कॉलेज के भीतर पहुंचने पर उसे दबोच लिया गया। 18 कॉपियां थीं जो बाहर लिखी गईं थीं।

सीओ एसटीएफ श्यामकांत ने बताया कि पूरा इनपुट इकट्ठा करने के बाद यह ऑपरेशन किया गया था। केंद्र व्यवस्थापक श्रीकृष्ण शर्मा, शिक्षक टिंकु, कॉलेज प्रबंधक का बेटा आकाश शर्मा और चपरासी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन चारों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

बोर्ड परीक्षाओं के पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि जो लोग एसटीएफ ने गिरफ्तार किए हैं, उनके अलावा अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। वहीं इस केंद्र पर पहली पाली में हुई हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा को निरस्त करने की सिफारिश यूपी बोर्ड से कर दी गई है।

एक कॉपी लिखवाने के 20 से 30 हजार

एक कॉपी बाहर लिखवाने के लिए 20 से 30 हजार तक की रकम ली गई थी। कापियां बाहर लिखवाने के लिए बाकायदा 8 सॉल्वर की व्यवस्था की गई थी। यह सॉल्वर मथुरा और आसपास के बताए जा रहे हैं। इनके बारे में भी एसटीएफ को जानकारी हो गई है।

अधिकारियों का कहना है कि इन सभी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जब पेपर खत्म हुआ तो बाहर लिखीं गईं कापियों को जमा कराई जा रहीं कापियों के बंडल में रखा जा रहा था।

इन छात्रों ने जिस उत्तर पुस्तिका का इस्तेमाल किया था उसे बंडल से निकाल लिया जाता और उसके स्थान पर बाहर लिखी गईं कापियों को लगा दिया जाता। एसटीएफ के इंस्पेक्टर हरीश वर्धन ने बताया कि कुछ दूसरे क्षेत्रों में भी जानकारी मिली है कार्रवाई की जा रही है।

अच्छी खबरः नई पेंशन में सरकार का अंशदान बढ़ा, पहले था 10 फीसदी

नई पेंशन योजना से आच्छादित उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। एक अप्रैल 2019 से राज्य सरकार अथवा संबंधित स्वायत्तशासी संस्था/निजी शिक्षण संस्था द्वारा कर्मचारी के वेतन और महंगाई भत्ते का 14 फीसदी अंशदान इस योजना में किया जाएगा। अब तक यह अंशदान 10 फीसदी है।

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत नियोक्ता के अंशदान में संशोधन संबंधी शासनादेश बुधवार को अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने जारी किया। जिसमें जिक्र किया है कि भारत सरकार की अधिसूचना 31 जनवरी 2019 में यह व्यवस्था दी गई है कि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत कर्मचारी का मासिक अंशदान उसके वेतन और महंगाई भत्ते का 10 फीसदी होगा और केंद्र सरकार का मासिक अंशदान 01 अप्रैल 2019 से वेतन और महंगाई भत्ते का 14 फीसदी होगा।

केंद्र सरकार की इस अधिसूचना के क्रम में राज्य सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है कि नई पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत कर्मचारी पहले की भांति वेतन और महंगाई भत्ते का 10 फीसदी धनराशि अंशदान करेगा। एक अप्रैल 2019 से राज्य सरकार अथवा संबंधित स्वायत्तशासी संस्था/निजी शिक्षण संस्था द्वारा वेतन और महंगाई भत्ते के 14 फीसदी के बराबर नियोक्ता का अंशदान किया जाएगा। अब तक नियोक्ता का अंशदान कर्मचारी के अंशदान के बराबर ही है। यह आदेश सरकारी कर्मचारियों के साथ ही राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित स्वायत्तशासी संस्थाओं और सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारियों पर लागू होगा।

घोषणा:: नवोदय विद्यालय में शिक्षक व गैर शिक्षक की 251 सीट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख है आज , जल्दी फॉर्म भरे।।

नवोदय विद्यालय में शिक्षक व गैर शिक्षक कि लगभग 251 सीटों के लिए आवेदन का आज अंतिम तिथि है, नोटिफिकेशन के आधार पर प्रिंसिपल असिस्टेंट कमिश्नर एवं अन्य नॉन टीचिंग स्टाफ की भी वैकेंसी है अंतिम तिथि 14 फरवरी 2019 है सभी परीक्षार्थियों से निवेदन है जल्द से जल्द वेबसाइट पर जाकर  फॉर्म को भरें एवं नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके उसे पूरी तरह पढ़ने के बाद ही फॉर्म भरें।

फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है कृपया नीचे दिए गए लिंक पर जाकर विजिट करें।।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

http://basicshikshak.com/?p=1801

 

करंट अफेयर्स टुडे (14-2-2019) , दिन भर की सभी गैर-राजनीतिक खबरों के साथ अपडेट रहे।।

1. Prime Minister Narendra Modi inaugurated the 13th International Oil and Gas Conference – PETROTECH-2019 at India Expo Centre in Greater Noida, Uttar Pradesh.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट 13वें अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस सम्मेल्लन- पेट्रोटेक 2019 का विधिवत उद्घाटन किया। 

2. Noted Indian historian Sanjay Subrahmanyam has been chosen for Israel’s prestigious Dan David Prize.

जानेमाने भारतीय इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम को इज़राइल के प्रतिष्ठित डेन डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है। 

3. Helina, Helicopter launched version of the Anti-tank guided missile, Nag has been tested from Odisha coast.

एंटीटैंक गाइडेड मिसाइल नाग के हेलिकॉप्टर लॉन्च वर्जन, हेलिना का परीक्षण ओडिशा तट से किया गया है। 

4. France’s Corentin Moutet defeated Andrew Harris of Australia by 6-3, 6-3 in the finals to win the Chennai Open ATP Challenger tennis tournament title.

फ्रांस के कोरेन्टिन मौटेट ने चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू हैरिस को 6-3, 6-3 से हराकर खिताब जीता। 

5. India’s ace cueist Pankaj Advani defeated Lakshman Rawat by 6-0 to clinch the 86th Senior Snooker National Championship title.

शीर्ष भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने लक्ष्मण रावत को 6-0 से पराजित कर 86वीं सीनियर स्नूकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।

6. Former West Bengal minister and CPI (M) leader Jogesh Barman died.

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और माकपा नेता जोगेश बर्मन का निधन हो गया। 

7. Union Food Processing Minister Harsimrat Kaur Badal inaugurated Cremica Food Park in the Una district of Himachal Pradesh. This is the first mega food park of the state.

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हिमाचल प्रदेश के उना जिले में क्रेमिका फूड पार्क का उद्घाटन किया। यह प्रदेश का पहला मेगा फूड पार्क है। 

8. Three-time Olympic medallist Indsey Vonn has announced her retirement from skiing.

तीन बार की ओलंपिक पदक विजेता लिंडसे वॉन ने स्कीइंग से संन्यास की घोषणा की है। 

9. Qatar has won the Asian Football Confederation (AFC) Asian Cup for the first time by defeating Japan.

कतर ने जापान को हराकर पहली बार एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) एशियाई कप जीता। 

10. Union Telecom Minister Manoj Sinha released a Commemorative Stamp value of 5 rupees on Kumbh Mela Prayag Raj in Uttar Pradesh.

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज में कुम्भ मेले पर 5 रुपये का स्मारक टिकट जारी किया। 

11. Union Youth Affairs and Sports Minister Rajyavardhan Rathore inaugurated a Passport Service Centre at Kotputli in Rajasthan.

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान के कोटपूतली में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। 

12. Union Civil Aviation Minister Suresh Prabhu inaugurated India’s 1st Geographical Indication (GI) Store at Goa International Airport in Dabolim.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने डाबोलिम में गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत के पहले भौगोलिक संकेत (जीआई) स्टोर का उद्घाटन किया। 

13. Union Minister Nitin Gadkari and Goa Chief Minister jointly inaugurated the 5.1 km cable-stayed “Atal Setu” over river Mandovi in Goa.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और गोवा के मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से गोवा में मांडोवी नदी पर 5.1 किलोमीटर लंबे केबल धारित- “अटल सेतु” का उद्घाटन किया। 

14. Prime Minister Narendra Modi launched the DD ‘Arun Prabha’ Channel in Itanagar.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इटानगर में डीडी ‘अरुण प्रभा’ चैनल लॉन्च किया।

करंट अफेयर्स टुडे (13-2-2019), दिन भर की गैर -राजनीतिक खबरों से करे अपने को अपडेट

1. Prime Minister Narendra Modi inaugurated the 13th International Oil and Gas Conference – PETROTECH-2019 at India Expo Centre in Greater Noida, Uttar Pradesh.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट 13वें अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस सम्मेल्लन- पेट्रोटेक 2019 का विधिवत उद्घाटन किया। 

2. Noted Indian historian Sanjay Subrahmanyam has been chosen for Israel’s prestigious Dan David Prize.

जानेमाने भारतीय इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम को इज़राइल के प्रतिष्ठित डेन डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है। 

3. Helina, Helicopter launched version of the Anti-tank guided missile, Nag has been tested from Odisha coast.

एंटीटैंक गाइडेड मिसाइल नाग के हेलिकॉप्टर लॉन्च वर्जन, हेलिना का परीक्षण ओडिशा तट से किया गया है। 

4. France’s Corentin Moutet defeated Andrew Harris of Australia by 6-3, 6-3 in the finals to win the Chennai Open ATP Challenger tennis tournament title.

फ्रांस के कोरेन्टिन मौटेट ने चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू हैरिस को 6-3, 6-3 से हराकर खिताब जीता।

5. India’s ace cueist Pankaj Advani defeated Lakshman Rawat by 6-0 to clinch the 86th Senior Snooker National Championship title.

शीर्ष भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने लक्ष्मण रावत को 6-0 से पराजित कर 86वीं सीनियर स्नूकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया

6. Former West Bengal minister and CPI (M) leader Jogesh Barman died.

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री और माकपा नेता जोगेश बर्मन का निधन हो गया। 

7. Union Food Processing Minister Harsimrat Kaur Badal inaugurated Cremica Food Park in the Una district of Himachal Pradesh. This is the first mega food park of the state.

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हिमाचल प्रदेश के उना जिले में क्रेमिका फूड पार्क का उद्घाटन किया। यह प्रदेश का पहला मेगा फूड पार्क है

8. Three-time Olympic medallist Indsey Vonn has announced her retirement from skiing.

तीन बार की ओलंपिक पदक विजेता लिंडसे वॉन ने स्कीइंग से संन्यास की घोषणा की है। 

9. Qatar has won the Asian Football Confederation (AFC) Asian Cup for the first time by defeating Japan.

कतर ने जापान को हराकर पहली बार एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) एशियाई कप जीता

10. Union Telecom Minister Manoj Sinha released a Commemorative Stamp value of 5 rupees on Kumbh Mela Prayag Raj in Uttar Pradesh.

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज में कुम्भ मेले पर 5 रुपये का स्मारक टिकट जारी किया

11. Union Youth Affairs and Sports Minister Rajyavardhan Rathore inaugurated a Passport Service Centre at Kotputli in Rajasthan.

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान के कोटपूतली में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया

12. Union Civil Aviation Minister Suresh Prabhu inaugurated India’s 1st Geographical Indication (GI) Store at Goa International Airport in Dabolim.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने डाबोलिम में गोवा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत के पहले भौगोलिक संकेत (जीआई) स्टोर का उद्घाटन किया। 

13. Union Minister Nitin Gadkari and Goa Chief Minister jointly inaugurated the 5.1 km cable-stayed “Atal Setu” over river Mandovi in Goa.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और गोवा के मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से गोवा में मांडोवी नदी पर 5.1 किलोमीटर लंबे केबल धारित- “अटल सेतु” का उद्घाटन किया। 

14. Prime Minister Narendra Modi launched the DD ‘Arun Prabha’ Channel in Itanagar.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इटानगर में डीडी ‘अरुण प्रभा’ चैनल लॉन्च किया।