RRB ALP 2nd Stage Result: जारी हुआ रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

नई दिल्ली: RRB ALP CBT 2 Result जारी कर दिया गया है. एएलपी, टेक्नीशियन की दूसरी स्टेज की परीक्षा का रिजल्ट (RRB ALP 2nd Stage Result) की सभी वेबसाइट्स पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी (RRB) वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (RRB ALP 2nd Stage Result) चेक कर पाएंगे. उम्मीदवारों को रिजल्ट (RRB ALP, Technician Result) चेक करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा.

RRB ALP, Technician Result, Score डायरेक्ट लिंक से करें चेक

📌📌ये है डायरेक्ट लिंक – RRB Direct Link

RRB ALP CBT 2 Result ऐसे करें चेक

स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Result for shortlisted candidates for Computer Based Aptitude Test under CEN 01/2018 for ALP के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक पीडीएफ आएगा जिसमें आपका रोल नंबर होगा.
स्टेप 4: आप पीडीएफ को डाउनलोड भी कर सकते हैं.\

बजट खत्म 40 परसेंट छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, कक्षा 9 10 तथा दशमोत्तर योजना में सामान्य के छात्र-छात्राओं में निराशा

Lucknow :: हाई कोर्ट में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा और सचिव आयुष से पूछा क्यों ना उन्हें दंडित किया जाए

माद्यमिक कॉलेजों में प्रवक्ता के 167 पद पर दो सरकार बदलने कर बाद भी प्रक्रिया पूरी नही हो पाई ।।

Bihar Board 10th Result 2019: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हुआ, यहां पाएं डायरेक्ट लिंक

Bihar Board 10th Result 2019: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने माध्यमिक (10th class) परीक्षा 2019 का परीक्षाफल जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड की वार्षकि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bsebresult.online या ◆http://www.bsebonline.org पर देख सकते हैं। आप यहां आगे दिए लिंक पर भी सीधे क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

📌📌ANNUAL SECONDARY SCHOOL EXAMINATION RESULT 2019
Link -1
Link -2

टॉपर देने में नंबर-1 रहा सिमुलतला आवासीय विद्यालय
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 में टॉप-10 में 23 विद्यार्थियों का नाम आया था जिसमें सबसे ज्यादा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 16 छात्रों ने टॉप किया था।

UPSC 2018 :: यूपीएससी ने जारी किया 2018 का फाइनल रिजल्ट कनिष्क कटरिया ने किया टॉप , देखिए अपना रिजल्ट यहां पर,👇🏻 संघ लोक सेवा आयोग में चयनित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं

UPSC IAS Final Result 2018

UPSC Civil Services(IAS/IPS/IFS) Examination 2018

📌📌Click HERE to Download the list of selected candidates.