Author: UDIT Maheshwari
CBSE ,DELHI:: कॉपी नही जांचने वाले 3500 शिक्षको पर सख्ती, 50,000 जुर्माना भी
RRB ALP 2nd Stage Result: 6 अप्रैल को आएगा एएलपी, टेक्नीशियन का रिजल्ट, जानिए डिटेल
खास बातें
- एएलपी, टेक्नीशियन का रिजल्ट 6 अप्रैल को आएगा.
- रिजल्ट आरआरबी वेबसाइट्स पर आएगा.
- परीक्षा जनवरी में हुई थी.
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 6 अप्रैल को एएलपी, टेक्नीशियन की दूसरी स्टेज की परीक्षा का रिजल्ट (RRB ALP CBT 2 Result) जारी कर देगा. उम्मीदवारों का रिजल्ट (RRB ALP Result) आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा.
. उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (RRB ALP 2nd Stage Result) चेक कर पाएंगे. उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा. ऐसा भी हो सकता है कि रेलवे पास होने वालों की एक लिस्ट पीडीएफ के रूप में जारी करे. बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP) के पदों पर उम्मीदवारों को अब एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा. रेलवे ने एएलपी, टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) सीबीटी 2 का स्कोर कार्ड और फाइनल आंसर-की 24 मार्च को जारी किया था. उम्मीदवार अपना स्कोर 25 मार्च रात 11:59 तक चेक कर पाए थे. ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन के पदों पर दूसरे स्टेज की परीक्षा 21,22 और 23 फरवरी को आयोजित की गई थी.
RRB ALP CBT 2 Result ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए चुनाव आयोग से MHRD ने मांगी अनुमति
नई दिल्ली, प्रेट्र। मानव संसाधन विकास मंत्रालय केंद्रीय विश्वविद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है, चूंकि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। हालांकि, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार की इस अपील पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से इसे मंजूरी नहीं देने को कहा है।
चुनाव आयोग को लिखे एक पत्र में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा, ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के आदेश के अनुसार जून, 2019 में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले रिक्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों को भरना होगा। इसलिए मंत्रालय चुनाव आयोग से अपील करता है कि वह आदर्श आचार संहिता के तहत इन रिक्त पदों को भरने की अनुमति दें, ताकि नया शैक्षणिक सत्र सुचारु रूप से शुरू किया जा सके।’
मंत्रालय की ओर से चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अध्यापकों के पदों पर नियुक्तियों पर पिछले साल जुलाई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। अदालत ने यूजीसी के दिशा-निर्देशों को खारिज कर दिया था। यूजीसी के निर्देश थे कि रिजर्वेशन रोस्टर प्वाइंट की इकाई या कैडर विश्वविद्यालय या काॅलेज से तय होगा। अब यह विभाग या विषय से तय नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यह पत्र चुनाव आयोग को एक अप्रैल को भेजा था। उसे अभी भी आयोग के जवाब का इंतजार है। मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग पहले ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रीसर्च (आइआइएसईआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की इजाजत दे चुका है।
ELECTION 2019:: यूपी में 1700 जनधन खातों पर चुनाव आयोग की नजर
ELECTION2019 :: फर्जी खबर पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सएप ने कसी कमर
ELECTION 2019:: काम मतदान वाले बूथ पर विशेष अभियान चलाएगा चुनाव आयोग
SBI PO Recruitment: स्टेट बैंक में पीओ के 2000 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
- SBI ने PO के 2000 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं.
- इन पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं.
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
नई दिल्ली: SBI PO Recruitment: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे हैं तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में निकले पदों पर आवेदन कर सकते हैं. SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2019 है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.
पद का नाम
प्रोबेशनरी ऑफिसर (SBI PO)
कुल पदों की संख्या
2000 पद
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 अप्रैल 2019 के हिसाब से की जाएगी. अधिकतम उम्र सीमा में SC/ST को 5 साल और OBC वालों को 3 साल की छूट दी जाएगी
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों को प्री परीक्षा देनी होगी जिसमें पास होने के बाद मेन परीक्षा होगी. मेन परीक्षा में पास होने वालों को ग्रुप एक्सरसाइज और इंटर्व्यू में भाग लेना होगा. जिसके बाद मेन परीक्षा ग्रुप एक्सरसाइज और इंटर्व्यू के अंकों को मिलाकर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा
SSC CGL 2017: सुप्रीम कोर्ट ने पुन:परीक्षा के परिणाम घोषित करने की मंजूरी दी, जानिए डिटेल
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) को इस बात की इजाजत दे दी कि वह पिछले साल हुई एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय (SSC CGL) 2017 पुन:परीक्षा के नतीजे (SSC CGL 2017 Result) घोषित कर दे. न्यायमूर्ति एस ए बोब्डे और एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि एसएससी सीजीएल, 2017 के नतीजों पर पिछले साल 31 अगस्त को लगाई गई रोक नौ मार्च 2018 को कराई गई पुन: परीक्षा पर जारी नहीं रहेगी. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि संगठन में कोई भ्रष्ट था इसलिए लाखों बेरोजगार युवाओं को परेशान होना पड़ा.
पीठ ने सरकारी संगठनों द्वारा आयोजित कराई जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिये सुझाव देने के उद्देश्य से इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी और प्रख्यात कंप्यूटर वैज्ञानिक विजय पी भाटकर की एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनाई है.
पीठ ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख नौ अप्रैल को तय की है. बता दें कि एसएससी सीजीएल 2017 की परीक्षा का पेपर (SSC CGL Paper Leak) कथित तौर पर लीक हो गया था जिसकी वजह से बड़ी संख्या में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं ने कई दिनों पर प्रदर्शन किया था.