बेसिक शिक्षा विभाग:-मानव संपदा के माध्यम से सहायक अध्यापक एवं शिक्षा मित्र हेतु अवकाश की स्वीकृति हेतु शासनादेश

बेसिक शिक्षा विभाग:- मानव संपदा के माध्यम से सहायक अध्यापक एवं शिक्षा मित्र हेतु अवकाश की स्वीकृति हेतु शासनादेश

■ स0अ0 की लगातार 4 CL तक हेडमास्टर ही करेंगे स्वीकृत।

■ 4 से अधिक CL लगातार लेने पर हेडमास्टर द्वारा बीईओ को एप्लीकेशन फॉरवर्ड होगी एवं बीईओ स्वीकृत करेंगे।

■ हेडमास्टर की प्रत्येक CL बीईओ ही करेंगे स्वीकृत।

■ CL स्वीकृत / अस्वीकृत करने में अधिकतम एक दिन का समय है निर्धारित। जबकि प्रदेश स्तर पर एवरेज 100 दिन का लग रहा समय।

■ मेडिकल/सीसीएल अवकाश पर अधिकतम 2 दिन में बीईओ को और ततपश्चात 2 दिन में बीएसए को करनी होती है कार्यवाही। जबकि प्रदेश स्तर पर क्रमशः एवरेज 200 व 50 दिन का लग रहा समय।

■ अवकाश पर निर्धारित अवधि में कार्यवाही नहीं करने पर बीईओ/बीएसए के उत्तरदायित्व निर्धारण की होगी कार्यवाही।

■ अवकाश अस्वीकृत करने पर करनी होगी स्प्ष्ट टिप्पणी

परिषदीय शिक्षकों की ऑनलाइन अवकाश प्रक्रिया में विलंब एवं अपारदर्शिता पर आवश्यक कार्यवाही हेतु महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश जारी

🛑 प्रधानाध्यपक/इंचार्ज द्वारा अवकाश स्वीकृत किए जाने के संबंध में

*मानव सम्पदा पोर्टल से छुट्टियां कैसे Approve, Reject अथवा forward करें?*👇🏻👇🏻
1✅.सबसे पहले अपनी मानव सम्पदा id को लॉगिन करेंगे।
2. ✅*Leave module* पर क्लिक करें फिर *other leave* पर जाएं
3.✅ *Other leave* में *view pending request* पर जाएं, यहां आपको भेजी गयी छुट्टियां दिखाई देंगी।
4.✅भेजी गयी छुट्टी के सामने *Edit* का ऑप्शन show होगा उस पर क्लिक करें।
5.✅इसके उपरांत दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला *Take Action* दूसरा *Reason if any*.
6.✅ *Take action* में छुट्टी को *Approve, Reject, Forward* के ऑप्शन होंगे।
अगर आप छुट्टी *Reject* करते हैं तो *Reason if any* में स्पष्ट कारण भरेंगे।
7.✅ *Approve* या *Reject* की गयी सभी छुट्टियां *Disposed leaves* में दिखाई देंगीं।

*Note-👉 सभी प्रधानाध्यापक उक्त प्रक्रिया को अच्छे से पढ़ लें और समझ ले ,अप्रूवल/रिजेक्शन का डेमो कर लें कि विद्यालय के स0अ0, की छुट्टी कैसे अप्रूव करनी है।*

Leave a Reply