अपने विद्यालयों को जुलाई 2023 तक निपुण बनाने के क्रम में शिक्षक संकुल द्वारा प्रभावी प्रदर्शन किए जाने के संबन्ध में निर्देश जारी
फ़रवरी माह से सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षक संकुल बैठकें प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को दोपहर 3-5 बजे तक होंगी आयोजित
आप अवगत हैं कि जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर ‘शिक्षक संकुल’ गठन के निर्देश दिये गये हैं। तत्क्रम में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल द्वारा जुलाई, 2023 तक अपने विद्यालयों को “निपुण विद्यालय” बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
उक्त परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित निर्देश दिया जा रहे हैं
1. शिक्षक संकुल बैठकों के प्रभावी संचालन हेतु फ़रवरी माह से सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षक संकुल बैठकें प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को दोपहर 3-5 बजे आयोजित की जायेंगी |
2. शिक्षक संकुल बैठकों के आयोजन हेतु माह फरवरी, 2023 तक का संशोधित एजेण्डा संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है | इस एजेण्डा का पालन करते हुए शिक्षक संकुल बैठकों का गुणवत्तापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करें |
3. प्रत्येक शिक्षक संकुल द्वारा बैठक के लिए निर्धारित DCF भरा जाना और बैठक के फोटोग्राफ्स अपलोड किया जाना अनिवार्य है। DCF नहीं भरे जाने एवं फोटो अपलोड नहीं किये जाने की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।
4. शिक्षक संकुल के विद्यालयों से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा एक नया DCF प्रेरणा app पर अपलोड किया गया है। समस्त शिक्षक संकुल से अनुरोध है कि अपने विद्यालय से संबंधित विशिष्ट सूचनायें संलग्न प्रारूप पर दिनांक 20 फरवरी, 2023 में उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। यह नया DCF सभी शिक्षक संकुल द्वारा केवल एक बार भरा जायेगा।
अतः समस्त BSA, BEO, ARP एवं शिक्षक संकुल से अनुरोध है कि उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये अपने जनपद के समस्त शिक्षक संकुल को प्रभावी प्रदर्शन करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें, जिससे कि शिक्षक संकुल विद्यालयों को जुलाई, 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश