मैं दमकल विभाग को 3 बार फोन करू न उठे तो क्या कार्यवाही होगी?
मैं बिजली विभाग को 3 बार काल करू न उठे तो क्या कार्यवाही होगी?
मैं अपने लेखपाल को 3 बार काल करू न उठे तो क्या कारवाही होगी?
क्या मैं अपने थाने पर 3 बार काल करू न उठे तो क्या कार्यवाही होगी?
मैं किसी सरकारी हॉस्पिटलमें 3 बार काल करू न उठे तो क्या कार्यवाही होगी?
किसी भी अधिकारी को 3 बार काल करू न उठे तोकार्यवाही होगी?
शिक्षक किसी कार्य से अपने BSA महोदय को 3 बार काल करे और न उठे तो क्या नियम होगा?
शिक्षक किसी कार्य से अपने ABSA को 3 बार काल करे न उठे तो क्या नियम होगा?
क्या अपने विधायक को 3 बार काल करू न उठे तो क्या कार्यवाही होगी? (फोन खर्च के रूप में 15000 तक मिलते है साथ ही फोन खरीदने के भी।)
क्या अपने सांसद को 3 बार काल करू उ उठे तो कार्यवाही होगी? (इन्हें भी सिर्फ फोन के लिए 15000 तक हर माह मिलता है)
जवाब होगा नहीं जबकि इन सबको काल उठाने के लिए फोन सिम रिचार्ज सब मिला हैं।
कारवाही होगी सिर्फ मास्टर के साथ मास्टर न हो गया अपराधी हो गया जांच के लिए-
प्रदेश टीम
AD बेसिक टीम,
BSA टीम,
ABSA टीम,
SRG टीम,
डायट मेंटर टीम,
ARP टीम के
DM और CDO की भी टीम
बीच बीच में टास्क फोर्स भी
फिर भी भरोसा नहीं है सब जांच में मास्टर बच जा रहा है ये बर्दास्त ही नही हो रहा।
अब मास्टर जी लोग खुद सोचें किउन्हें क्या करना चाहिए, साथ ही मास्टरों के रहनुमायो को सोचना चाहिए की शिक्षको के अपमान की सीमा क्या है . . . . .