फतेहपुर : बहुप्रतिक्षित “जिला स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता – 2019” का शुभारंभ जीआईसी ग्राउंड में कल से, ‘मा. विधायक अयाह-शाह श्री विकास गुप्ता जी’ होंगे मुख्य अतिथि, ‘सेमीफाइनल में होगी मुख्य अतिथि के तौर पर मा. बिंदकी विधायक श्री करन सिंह पटेल’ जी की उपस्थिति

फतेहपुर : बहुप्रतिक्षित “जिला स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता – 2019” का शुभारंभ जीआईसी ग्राउंड में कल से, ‘मा. विधायक अयाह-शाह श्री विकास गुप्ता जी’ होंगे मुख्य अतिथि, ‘सेमीफाइनल में होगी मुख्य अतिथि के तौर पर मा. बिंदकी विधायक श्री करन सिंह पटेल जी’ उत्साहवर्धन उपस्थिति

विदित हो की जनपद फतेहपुर में शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता शिक्षकों के बीच उत्साह का माहौल बना रखा है जब से प्रतियोगिता के शुभारंभ की चर्चा होनी शुरू हुई समस्त क्रिकेट प्रेमी शिक्षक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद फतेहपुर इकाई का शुक्रिया अदा कर रहे तथा जल्द से जल्द प्रारंभ होने का इंतजार भी सभी शिक्षकों मे ऊर्जा का संचार कर रहा है। आपको बता दें कि जनपद में शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता कल अर्थात “19 अक्टूबर को जीआईसी ग्राउंड में सुबह 8:30 बजे से मा. विधायक अयाह – शाह के करकमलों द्वारा होगा। विभाग कार्यवाह श्री ज्ञानेंद्र जी, जिला कार्यवाह प्रदीप जी, जिला व्यायाम शिक्षक दिलीप जी व संगठन के जिलाध्यक्ष अदीप सिंह” पूरी जिला एवं ब्लॉक टोलियों के साथ रहेंगे। “राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ” की जनपद इकाई आप समस्त शिक्षकों की उपस्थिति तथा उत्साह का स्वागत करता है।प्रतियोगिता का “सेमीफाइनल का उद्घाटन मा. विधायक जी बिन्दकी विधानसभा” के हाथों होना सुनिश्चित किया गया है। आप सभी की उपस्थिति प्रतियोगिता को संपन्न कराने तथा खिलाड़ियों में उत्साह उत्पन्न करेगी। संगठन परिवार आप सभी खेल प्रेमियों की प्रतीक्षा में है विश्वास है आप सभी लोग खेल का उत्साह लेने जरूर आएंगे |
धन्यवाद।

Leave a Reply