एमजेपी रुहेलखंड विवि की ओर से उप्र बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया छह जून यानी आज से शुरू हो जाएगी। बुधवार देर रात काउंसिलिंग के लिए वेबसाइट खोल दी जाएगी। दो चरण में होने वाली काउंसिलिंग में 2.12 लाख रैंक तक के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। पहले चरण में 1.12 लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों को 18 जून तक मौका मिलेगा। इससे आगे की रैंक वाले अभ्यर्थियों की 28 जून तक काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग में अभ्यर्थी अपने लॉग इन आइडी से वेबसाइट को खोल सकेंगे। काउंसिलिंग फॉर्म भरकर कॉलेज का चयन कर फीस जमा होगी। उन्हीं अभ्यर्थियों को अपने मार्कशीट की कॉपी अपलोड करनी होगी, जिन्होंने इस इसी सत्र में स्नातक-परास्नातक की परीक्षा दी है। स्नातक में जिन अभ्यर्थियों केअंक 50 फीसद से कम हैं, परास्नातक की परीक्षा दी है, तो वह उसके प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे। 15 जुलाई तक पूल काउंसिलिंग समाप्त कर की जाएगी। बीएड समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती ने बताया, गुरुवार से शुरू हो रही काउंसिलिंग प्रक्रिया के पहले चरण में किन्हीं कारणों से शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में मौका दिया जाएगा।