खंड शिक्षा अधिकारी 50 हजार रिश्वत लेते दबोचा

 

खंड शिक्षा अधिकारी 50 हजार रिश्वत लेते दबोचा

आगरा। बरौली अहीर ब्लाक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह गुरुवार को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए। गंगरौआ प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक प्रदीप कुमार ने एक महीने पहले रिश्वत मांगने की विजिलेंस में शिकायत की थी।

विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया। पकड़े जाने पर उसके हाथ-पैर कांपने लगे। टीम ने नोट सहित पकड़ा था। गंगरौआ विद्यालय में तैनात शिक्षक प्रदीप यादव का ढाई लाख रुपये एरियर बना। पर बीईओ प्रमोद सिंह उनकी फाइल आगे नहीं बढ़ा रहे थे। मंजूरी के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत मांगी।

Leave a Reply