19- नवम्बर- शुक्रवार :सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें|Big news from the country and states in the morning

*👉19- नवम्बर- शुक्रवार👈*

👇
*👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*
*============================*

*1* पीएम मोदी बोले: भारतीय स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र ने दुनियाभर में कमाया नाम, इसीलिए भारत बना विश्व की फार्मेसी
*2* भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर पीएम मोदी सख्त, कहा- ‘देश लौट आएं, कोई और चारा नहीं
*3* हमने इस साल लगभग 100 देशों को कोविड वैक्सीन की 65 मिलियन से ज़्यादा डोज़ निर्यात की है। आने वाले दिनों में हम जैसे-जैसे अपनी वैक्सीन उत्पादन क्षमता को बढ़ाएंगे, इस संदर्भ में हम और भी बहुत कुछ करेंगे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
*4* भारत-चीन लद्दाख वार्ता-पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लंबित मुद्दों के जल्द समाधान की जरूरत पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई: विदेश मंत्रालय
*5* LAC विवाद : भारत, चीन के बीच फिर होगी वार्ता, दोनों पक्ष किसी अप्रिय घटना से बचेंगे -विदेश मंत्रालय
*6* 19 नवंबर : भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का आज जन्मदिन
*7* किसान आंदोलन को लेकर सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार को दी सलाह, कहा- मैं सरकार विरोधी नहीं उनके हित की बात करता हूं
*8* भारत में महामारी के बाद उद्योग जगत तथा शिक्षा जगत के बीच तालमेल बढ़ा: पीएसए विजय राघवन
*9* देश को मिलेगी एक और कोरोना वैक्सीन, दिसंबर से भारत को सप्लाई होंगी Zydus Cadila की एक करोड़ डोज
*10* भारत में अबतक कोविड रोधी टीके की 115 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय
*11* यूपी के विधानसभा चुनाव से पहले आज एक बार फिर वीर भूमि महोबा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन हो रहा है। वह यहां 32 अरब 64 करोड़ 74 हजार रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ बुंदेलखंड को कई उपहार देंगे।
*12* यूपी में फिर योगी सरकार बनाने के लि‍ए भाजपा ने कसी कमर, जेपी नड्डा, अम‍ित शाह और राजनाथ स‍िंह भरेंगे बूथ अध्यक्षों में जोश
*13* देश के कोने-कोने से जल्द शुरू होंगी हेलीकाप्टर सेवाएं, विमान यात्रा को महंगा होने से बचाने के लिए चल रही कवायद: ज्योतिरादित्य सिंधिया
*14* राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जो लोग पकड़े जा रहे हैं वो सिर्फ शिक्षा विभाग की बात नहीं है हर विभाग में भ्रष्टाचार होता है। सरकार की मंशा है कि उसे कैसे रोके,ट्रांसफर नीति बनने से नहीं होगा भ्रष्टाचार
*15* शिक्षक तबादले में करप्शन पर घिरी सरकार की सफाई,CM अशोक गहलोत ने कहा हर विभाग में भ्रष्टाचार, एसपी और कलेक्टर भी पकड़े जा रहे हैं
*16* राजस्थान के नागौर जिले के मुंडवा में एक सीमेंट कारखाने में हादसा होने की सूचना है। इस हादसे में कारखाने के मलबे में दबने से 2 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं 4 से 5 मजदूरों के फंसे होने की बात कही जा रही है।
*17* जिन्ना के बाद अब ‘चिलमजीवी’ वाले बयान पर घिरे अखिलेश, संत समाज ने कहा, माफी मांगें सपा प्रमुख 
*18* दिल्ली में अगले कुछ दिनों में तापमान में कमी आने की संभावना : मौसम विभाग
*=============================*
*सोना – २२४= ४९.०६८*
*चांदी – ७००= ६५,९२५*

Leave a Reply