दिल्ली: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के सभी छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपने रिजल्ट को चेक करें । . कुल 79.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. आर्ट्स स्ट्रीम में 76.53 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए. कॉमर्स में 93.02 छात्र पास हुए और साइंस स्ट्रीम में 81.20 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए.
आर्ट्स स्ट्रीम में रोहिणी रानी और मनीष कुमार ने 92.6% टॉप किया. कॉमर्स स्ट्रीम में सत्यम कुमार (94.4%), सोनू कुमार (94%) और श्रेया कुमारी (93.8%) ने टॉप किया. वहीं, साइंस स्ट्रीम में मोहिनी प्रकाश और पवन कुमार ने 94.6% नंबरों के साथ टॉप किया है.
बोर्ड के रिजल्ट (Bihar Board Intermediate Result 2019) की घोषणा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा सचिव शिक्षा सचिव आर के महाजन (Bihar board 12th Result) ने की. बता दें, बिहार बोर्ड (BSEB) देश का पहला ऐसा बोर्ड बन गया है जिसने मार्च में ही 12वीं के रिजल्ट (12th Result) जारी कर दिए. एग्ज़ाम खत्म होने के बाद मात्र 44 दिनों में ही रिजल्ट जारी कर दिए.
📌📌. इन वेबसाइट्स पर जाएं.
biharboard.ac.in
biharboardonline.bihar.gov.in