BTC 2015 : चौथे सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण प्रशिक्षु मूल्यांकन में गड़बड़ी को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे। उनका कहना है कि अंग्रेजी व गणित आदि विषयों में काफी कम मिलने के कारण वे फेल हो गए by DK BASICSHIKSHAKDecember 16, 20188:13 amLeave a comment on BTC 2015 : चौथे सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण प्रशिक्षु मूल्यांकन में गड़बड़ी को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी धरने पर डटे रहे। उनका कहना है कि अंग्रेजी व गणित आदि विषयों में काफी कम मिलने के कारण वे फेल हो गए69000 शिक्षक भर्ती, शिक्षा विभाग 69000 shikshak bharti, बेसिक शिक्षा विभाग परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उनकी बैक पेपर परीक्षा जल्द कराकर परिणाम जारी करे या फिर उन्हें शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान करे। शिक्षक भर्ती की आवेदन प्रक्रिया चल रही है इसलिए परीक्षा नियामक कार्यालय दोनों मांगें मानने को तैयार नहीं है। सिर्फ यही कहा जा रहा है कि जिसे मूल्यांकन पर आपत्ति है वह संबंधित विषय की स्क्रूटनी करा ले या फिर आरटीआइ के जरिए उत्तर पुस्तिका लेकर देख ले। ज्ञात हो कि चौथे सेमेस्टर में करीब 25 हजार प्रशिक्षु फेल हो गए हैं इससे वे भर्ती में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।