MDM Calculator Mid Day Meal Calculator Download Here | एमडीएम कैलकुलेटर डाऊनलोड करें
Category: बेसिक शिक्षा विभाग
स्कूल से लौट रहे शिक्षक पर जानलेवा हमला, गंभीर
(बहराइच ) । स्कूल से लौट रहे शिक्षक पर रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। शिक्षक को गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में शिक्षक को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिसिया थाना क्षेत्र के सुकर्दपुरवा गांव निवासी ओम पाठक उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालुद्दीन जोत में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। रोजाना की तरह वह बृहस्पतिवार को भी वह स्कूल गए थे। दोपहर के बाद वह स्कूल से लौट रहे थे । आरोप है कि रास्ते में किशुनपुर गांव को जाने वाले मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने उनको रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से शिक्षक को नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मटेरा थानाध्यक्ष आरपी यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
दीक्षा कोर्स- 1 से 6 तक की प्रश्नोत्तरी:- प्रशिक्षण के अंत में पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों के उत्तर देखें
दीक्षा कोर्स-1 प्रश्नोत्तरी:- संसाधनों से पूर्ण कक्षा-कक्ष का वातावरण
दीक्षा कोर्स-2 प्रश्नोत्तरी:- कक्षा प्रबंधन एवं बैठक व्यवस्था
दीक्षा कोर्स-3 प्रश्नोत्तरी:- रोचक प्रस्तावना-देखें सभी प्रश्नों के उत्तर
दीक्षा कोर्स-4 प्रश्नोत्तरी:- शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग- सभी प्रश्नों के उत्तर देखें।
दीक्षा कोर्स-5 प्रश्नोत्तरी:- शैक्षिक गतिविधियां खेल तथा नवाचार
बीएसए कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, सलाखों के पीछे पहुंचा भ्रष्ट बाबू
उरई : बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिक को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसने एक शिक्षक के बकाया वेतन भुगतान के बदले रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर जाल बिछाकर आरोपित को धर लिया गया। कोतवाली में आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
कुठौंद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भदेख में सहायक अध्यापक ओम जी राना का फरवरी व मार्च का वेतन रुका है। उन्होंने वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को प्रार्थनापत्र देकर बकाया वेतन भुगतान मांगा था, लेकिन कार्यालय से उनकी फाइल आगे नही बढ़ रही थी। उन्होंने वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के लिपिक विनय कुमार से फाइल कंपलीट कर वेतन दिलवाने की मांग की तो उसने 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी। रुपये न देने पर परेशान किया जा रहा था। इस पर उन्होंने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की झांसी इकाई में शिकायत की। इसके बाद टीम ने शिक्षक को लिपिक विनय के पास भेजा। विनय ने जैसे ही केमिकल लगाकर भेजे गए 10 हजार रुपये लिए तो टीम ने कार्यालय में ही उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद बीएसए कार्यालय में सनसनी फैल गई। आरोपित को कोतवाली लाया गया।
दस्तावेजों की पड़ताल के लिए टीम दोबारा बीएसए कार्यालय पहुंची और वित्त एवं लेखाधिकारी से भी पूछताछ की। एंटी करप्शन सेल झांसी यूनिट के इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र ने बताया कि पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर आरोपित विनय कुमार को पकड़ा गया है। मुकदमा दर्ज कराकर आरोपित को कोतवाली पुलिस के सिपुर्द किया गया है।
जागरण संवाददाता, उरई : वेतन समायोजन के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले बाबू विनय कुमार के खिलाफ एंटी करप्शन की टीम ने करीब चार घंटे कवायद की। सब कुछ तय होने के बाद उसे पकड़ा गया। रकम हाथ में थी लिहाजा अपने सफाई में कहने के लिए उसके बाद कुछ नहीं था। अपराधी की तरह गाड़ी में डालने के बाद उसे कोतवाली लाया गया।
एंटी करप्शन की टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद्र समेत कुल नौ सदस्य थे, लेकिन सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़े जाने के लिए सरकारी गवाह भी जरूरी थे। लिहाजा नियमानुसार एंटी करप्शन की टीम ने डीएम कार्यालय में ऑपरेशन भ्रष्टाचार के संबंध में जानकारी दी। जिसके बाद कर्मचारी कलेक्ट्रेट के टीम में शामिल किए गए। इस तरह कुल 11 सदस्यीय टीम दबिश लेने के लिए बीएस कार्यालय पहुंची। इससे पहले ओम जी राना बाबू के पास पहुंचे। उन्होंने दस हजार रुपये बाबू के दिए। नोटों में विशेष केमिकल लगा हुआ था। जिससे बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा सके। अपने लालच के चलते विनय कुमार वर्मा खुद फंस गया। उसे पकड़ने वाली टीम में एंटी करप्शन यूनिट के प्रभारी निरीक्षक प्रेम कुमार , निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, अमरीश कुमार यादव, उप निरीक्षक मोहम्मद इसरार, मुख्य आरक्षी क्रांति कुमार पांडेय, राजबहादुर सिंह, सूर्येंद्र प्रताप सिंह, इरशाद खान, निरंजन सिंह आदि शामिल थे। गिरफ्तार बाबू को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। वहीं शिकायतकर्ता के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं।
पैरवी करने वाले भी जुटे : रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार बाबू की उरई में भी अच्छी जान पहचान है, लिहाजा उसकी पैरवी के लिए कोतवाली में तमाम लोग आए, लेकिन बचाव कोई रास्ता नहीं होने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
उरई : कुठौंद में भदेख गांव के प्रथामिक विद्यालय में तैनात ओमजी राना महोबा से स्थानांतरित होकर आए थे, लेकिन दो माह का वेतन उनका लटका हुआ था। रिश्वत नहीं दे पाने की वजह से वेतन नहीं बनाया जा रहा था। उसने एंटी करप्शन यूनिट में सीधे शिकायत नहीं की बल्कि संगठन में बताया। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय कुमार पटेल ने बताया कि संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। ओमजी राना ने पहले संगठन के लीगल सेल में शिकायत की। संगठन के प्रयास से 183वां भ्रष्ट कर्मचारी गिरफ्तार कराया गया है। जनपद जालौन समेत बुंदेलखंड के 15 रिश्वतखोर कर्मचारी व अधिकारी अभी रडार पर हैं।
सप्ताह में तीन दिन आता था कार्यालय
उरई : दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए बाबू के खिलाफ शिकायतों की फेहरिस्त बेहद लंबी है। हालांकि एंटी करप्शन सेल में सिर्फ एक शिक्षक ने ही शिकायत की। जिसके बाद पूरे मामले की जांच शुरू की गई। रिश्वत के रुपयों के अलावा वेतन समायोजन से संबंधित पत्रवलीं एंटी करप्शन की टीम ने साक्ष्य के तौर पर सील कीं हैं।
बीएसएस कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी शाखा में तैनात बाबू विनय कुमार वर्मा एक साल पहले ही उरई में संबद्ध हुआ था। जिसे वेतन संबंधी कार्य सौपें गए थे। झांसी के मंडलीय कार्यालय में भी वह संबद्ध है। इसलिये सप्ताह में तीन दिन ही वह उरई आता था। आरोप है कि दूसरे जनपद से ट्रांसफर होकर आये दर्जनों शिक्षकों से उसने वेतन समायोजन करने में घूस ली। शिक्षक ओमजी राणा ने उत्पीड़न की पराकाष्ठा होने के बाद एंटी करप्शन यूनिट में शिकायत करने का मन बनाया गया। अब विनय कुमार सलाखों के पीछे कई और पीड़ित अब शिकायत के लिए आगे आ सकते हैं। एंटी करप्शन टीम के निरीक्षक अमरीश कुमार यादव के अनुसार विनय कुमार द्वारा पैसे लेकर वेतन के समायोजन करने से संबंधित पत्रवलियां कब्जे में लेकर सील कर दी गईं हैं। जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ेगी।
निरीक्षण करने पहुंचे BEO को शिक्षिका ने स्कूल में बनाया बंधक, एक घंटे बाद निकाला कमरे से बाहर
श्रावस्ती : प्राथमिक विद्यालय धुसवा में जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षिका पर रौब झाड़ना भारी पड़ गया
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को वहां की शिक्षिका ने स्कूल के कमरे में बंधक बना लिया। करीब घंटे भर के बाद खंड शिक्षा अधिकारी को कमरे से बाहर निकलने दिया। यह मामला प्रदेश भर में सुर्खियां बन गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक श्रीवस्ती जिले के गिलौला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय धुसवा में जांच करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षिका पर रौब झाड़ना भारी पड़ गया। शिक्षका ने पति के साथ मिलकर खंड को कमरे में करीब एक घंटे तक खंड शिक्षा अधिकारी को बंधक बनाए रखा। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षका के आगे हाथ जोड़ते भी नजर आए।
बता दें प्राथमिक विद्यालय धुसवा में गुरुवार की सुबह खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार राणा निरीक्षण करने गए थे। उनके पहुंचने पर प्रधान शिक्षिका शीला कुमारी स्कूल में मौजूद नहीं थीं। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने फोन कर समय से स्कूल न पहुंचने का कारण पूछते हुए उन्हें आड़े हाथों लिया।
*खंड शिक्षा अधिकारी की फटकार के चलते पति के साथ बाइक से स्कूल आ रही शिक्षका हड़बड़ाहट में गिर गई। इससे दोनों घायल हो गए। शिक्षिका का मोबाइल फोन भी खराब हो गया। पति के साथ स्कूल पहुंची शिक्षिक से देरी के लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने फिर नाराजगी जताई।*
इस पर प्रधान शिक्षका और उनके पति खंड शिक्षा अधिकारी पर विफर पड़े और उन्हें कमरे में बंद कर इलाज कराने के लिए चले गए। लगभग एक घंटे के बाद वापस लौटने पर खंड शिक्षा अधिकारी को कमरे से बाहर निकाला।
खंड शिक्षा अधिकारी अपने चार पहिया वाहन में सवार होकर वहां से निकलने लगे तो स्थानीय ग्रामीणों के साथ शिक्षिका और उसके पति ने जबरन वाहन को रोक लिया। खंड शिक्षा अधिकारी को को कुर्सी पर बिठाकर शिक्षिका टूटी मोबाइल का पैसा मांगने लगी। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षिका के सामने हाथ जोड़ते नजर आए। इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
PRERNA ADHAAR DBT APP : पोर्टल पर प्रामाणिक छात्र संख्या सूचना की फीडिंग के लिए अध्यापकों / प्रधानाध्यापकों के प्रयोग हेतु मोबाइल एप लांच, क्लिक कर करें डाउनलोड
PRERNA ADHAAR DBT APP : पोर्टल पर प्रामाणिक छात्र संख्या सूचना की फीडिंग के लिए अध्यापकों / प्रधानाध्यापकों के प्रयोग हेतु मोबाइल एप लांच, क्लिक कर करें डाउनलोडडाऊनलोडSTUDENT COUNT MOBILE AAP DBT Download PRERNA DBT Mobile App प्रेरणा डीबीटी फीडिंग के लिए प्रेरणा DBT एप अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है अतः पुरानी एप में कोई समस्या आ रही है तो उसे Uninstall करके प्ले स्टोर से फिरसे एप डाऊनलोड कर सकते हैं
राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक: 1503, दिनांक : 09.07.2021 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर 31 मार्च, 2021 की स्थिति के अनुसार कक्षा-01 से 08 तक की प्रामाणिक छात्र संख्या (रजिस्टर से प्रमाणित कर )उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे।
पोर्टल पर उक्त सूचना की फीडिंग के दौरान आने वाली सर्वर संबंधी समस्याओं को देखते हुए, अध्यापकों / प्रधानाध्यापकों के उपयोगार्थ मोबाईल एप्प विकसित किया गया है जो संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है।
डाऊनलोड : STUDENT COUNT MOBILE AAP DOWNLOAD Prerna DBT :- 12 Version Launch यहां से करें डाउनलोड
https://basicshikshak.com/download-prerna-aadhaar-dbt-app-2/STUDENTS COUNT MOBILE AAP DOWNLOAD HERE फीडिंग के लिए प्रेरणा DBT एप अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है अतः पुरानी एप में कोई समस्या आ रही है तो उसे Uninstall करके प्ले स्टोर से फिरसे एप डाऊनलोड कर सकते हैं
राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक: 1503, दिनांक : 09.07.2021 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर 31 मार्च, 2021 की स्थिति के अनुसार कक्षा-01 से 08 तक की प्रामाणिक छात्र संख्या (रजिस्टर से प्रमाणित कर )उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे।
पोर्टल पर उक्त सूचना की फीडिंग के दौरान आने वाली सर्वर संबंधी समस्याओं को देखते हुए, अध्यापकों / प्रधानाध्यापकों के उपयोगार्थ मोबाईल एप्प विकसित किया गया है जो संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है।
डाऊनलोड : STUDENT COUNT MOBILE AAP DOWNLOAD
प्रेरणा DBT एप्प डाऊनलोड करेंइस एप्प का उपयोग मात्र अध्यापकों/प्रधानाध्यापकों द्वारा पोर्टल हेतु रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से किया जा सकता है। BEO अपने मोबाईल नंबर से इस एप्प पर लॉगिन नहीं कर सकते हैं।
■ प्रक्रिया इस प्रकार है :-
(1) प्रधानाध्यापक इस एप्प को अपने मोबाईल में इंस्टॉल करेंगे
(2) अपना रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर डालेंगे
(3) रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP डालेंगे
(4) अपना व्यक्तिगत PIN बनाएंगे
(5) PIN के माध्यम से लॉगिन कर सूचनाएं फ़ीड करेंगे।
इस एप्प का उपयोग कर बहुत आसानी से और बहुत काम समय में प्रधानाध्यापकों द्वारा सूचनाएं फ़ीड की जा सकती है। छात्र उपस्थिति पंजिका का पीडीएफ भी आसानी से अपलोड हो रहा है।
जो प्रधानाध्यापक पोर्टल के माध्यम से अपनी सूचनाएं फ़ीड कर चुके हैं और पीडीएफ़ भी अपलोड कर चुके हैं, वे अपनी सूचनाओं को तो इस एप्प के माध्यम से देख सकते हैं, किन्तु उनका पीडीएफ़ नहीं दिखेगा।
BEO को उनके प्रेरणा पोर्टल के लॉगिन पर ब्लॉक के सभी विद्यालयों की सूचना एवं पीडीएफ़ दिखेगा।
प्रधानाध्यापक द्वारा फ़ीड की गई सूचनाएं एवं अपलोड किया गया पीडीएफ़ final save करने के उपरांत उनके द्वारा edit नहीं किया जा सकेगा।
किसी प्रकार की त्रुटि के संशोधन की आवश्यकता होने पर BEO के लॉगिन से उस विद्यालय के डाटा को रिजेक्ट किया जाना होगा, उसके बाद प्रधानाध्यापक उसे संशोधित कर पुनः final save करेंगे।
कृपया उपर्युक्त प्रक्रिया से सभी प्रधानाध्यापकों को अवगत कराते हुए दिनांक 19.07.2021 तक त्रुटि-रहित शत-प्रतिशत डाटा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
डाऊनलोड करें : STUDENT COUNT MOBILE AAP DOWNLOAD
बेसिक स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों को साल में मिलेंगे 11 आकस्मिक अवकाश
बेसिक स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों को साल में मिलेंगे 11 आकस्मिक अवकाश
दीक्षा पर नए 6 प्रशिक्षण मॉड्यूल जारी, 31 जुलाई तक प्रशिक्षण को पूर्ण करना है अनिवार्य
मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षकों तक उच्चतम प्रशिक्षण पहुँचाने के लिए SPO एवं SCERT द्वारा ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह एवं आधारशिला पर कई उच्च स्तर के प्रशिक्षण बनाकर दीक्षा पर उपलब्ध कराये गए हैं। यह प्रशिक्षण संक्षिप्त एवं सटीक हैं एवं 10 से 15 मिनट की अवधि में सम्पूर्ण किये जा सकते हैं। इन्हें बनाने की प्रक्रिया से लेकर अपलोडिंग एवं टैगिंग में शिक्षक एवं डाइट फ़ैकल्टी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सभी शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, ARP, SRG एवं DIET मेंटर द्वारा ये कोर्स अनिवार्य रूप से किये जाने हैं।
पहले बैच में नीचे दिए गए 6 प्रशिक्षण लांच किये जा रहे हैं :
क्लिक करके डायरेक्ट दीक्षा एप में खोलें –
1. संसाधनों से पूर्ण कक्षा-कक्ष का वातावरण
👉 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313210423808942080187
2. कक्षा प्रबंधन एवं बैठक व्यवस्था
👉 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_313210426640089088193
3. रोचक प्रस्तावना
👉 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320361056983449614368
4. शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग
👉 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320388871052492815149
5. शैक्षिक गतिविधियों / नवाचारों का उपयोग
👉 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320388610943385614221
6. प्रश्न पूछना
👉 https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31320392091791360016414
उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) प्रमाण पत्र की वैधता के सम्बन्ध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी जारी किया आदेश
खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्थानान्तरण संबंधी संशोधित सूची जारी, देखें Transfer of Basic education officers of section education officers
खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्थानान्तरण संबंधी संशोधित सूची जारी, देखें