NEW QUIZ LINKS AVAILABLE HERE: अगले दो सप्ताह (23 अक्टूबर – 5 नवम्बर) के लिए ग्रेड-वार क्विज़ के लिंक

|| मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला ||

साप्ताहिक क्विज़ ने मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
लेकिन स्कूल दोबारा खुलने के बाद यह महत्वपूर्ण है कि शिक्षकों का फोकस कक्षा शिक्षण पर केंद्रित रहे।
इसे ध्यान में रखते हुए, साप्ताहिक क्विज़ के लिए नए दिशानिर्देश निम्नलिखित हैं-

1) प्रत्येक सप्ताह क्विज़ जारी करने के बजाय अब इसे हर वैकल्पिक सप्ताह में जारी किया जाएगा।

2) शिक्षक क्विज के लिंक को वाट्सऐप पर उन अभिभावकों के साथ साझा करें जिनके पास स्मार्टफोन है। ताकि छात्र अपने घर पर क्विज़ को पूरा कर सकें और स्कूल के समय केवल कक्षा शिक्षण पर ध्यान केंद्रित कर सकें। कृपया सुनिश्चित करें कि कक्षा का समय ऑनलाइन क्विज़ के आयोजन के लिए इस्तेमाल ना किया जाये।

3) कृपया सुनिश्चित करें कि क्विज़ लिंक अधिक से अधिक अभिभावकों के साथ साझा किया जाये जिनके पास स्मार्टफ़ोन है। ताकि अधिक से अधिक छात्र क्विज़ का लाभ उठा सकें।

अगले दो सप्ताह (23 अक्टूबर – 5 नवम्बर) के लिए ग्रेड-वार क्विज़ के लिंक निम्नलिखित हैं


१) ग्रेड 1-2: https://bit.ly/E_PathshalaQuiz1-2
2) ग्रेड 3-5: https://bit.ly/E-PathshalaQuiz3-5
3) ग्रेड 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8

शिक्षामित्र मृतक आश्रित को नौकरी देने का प्रविधान नहीं, देखें जनसुनवाई का आर्डर

शिक्षामित्र मृतक आश्रित को नौकरी देने का प्रविधान नहीं, देखें जनसुनवाई का आर्डर

मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों व कार्मिकों के संगठनों से वार्ता व विचार-विमर्श करने व उनकी मांगों व समस्याओं के समाधान हेतु समिति किया गया गठन,देखें कमेटी के सदस्य व आदेश

मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों व कार्मिकों के संगठनों से वार्ता व विचार-विमर्श करने व उनकी मांगों व समस्याओं के समाधान हेतु समिति किया गया गठन,देखें कमेटी के सदस्य व आदेश

शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की वर्ष 2020-21 की बोनस भुगतान की कार्यवाही किए जाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी

शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की वर्ष 2020-21 की बोनस भुगतान की कार्यवाही किए जाने के संबंध में दिशानिर्देश जारी

DOWNLOAD SHIKSHAK DAIRY PRIMARY LEVEL : शिक्षक डायरी pdf प्राथमिक स्तर: 1अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2021 तक की डायरी के लिंक नीचे दिए जा रहे हैं जहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं

DOWNLOAD SHIKSHAK DAIRY PRIMARY LEVEL : शिक्षक डायरी pdf प्राथमिक स्तर: 1अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2021 तक की डायरी के लिंक नीचे दिए जा रहे हैं जहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं

DOWNLOAD SHIKSHAK DAIRY PRIMARY LEVEL : शिक्षक डायरी pdf प्राथमिक स्तर: 1अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2021 तक 

DOWNLOAD SHIKSHAK DAIRY PRIMARY LEVEL : शिक्षक डायरी pdf प्राथमिक स्तर: 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2021 तक की डायरी के लिंक नीचे दिए जा रहे हैं जहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं

एक साथ जिले के 1582 बेसिक विद्यालयों के औचक निरीक्षण में स्कूलों से गैरहाजिर 279 शिक्षकों व शिक्षामित्रों का काटा वेतन

अंबेडकरनगर। जिले के 1582 परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को एक साथ अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम औचक निरीक्षण के लिए पहुंची। डीएम सैमुअल पॉल एन ने परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था में जरूरी सुधार तय करने तथा खामियों का पता लगाने के उद्देश्य से सभी एसडीएम, विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों तथा तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों समेत अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को निरीक्षण का जिम्मा सौंपा। बड़े पैमाने पर चले इस जांच अभियान में 279 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक गैरहाजिर मिले। इन सभी का एक दिन का वेतन/मानेदय तत्काल प्रभाव से काट दिया गया। निरीक्षण के दौरान पेयजल संकट, चारदीवारी के क्षतिग्रस्त होने तथा रास्ते का संकट आदि सामने आया। पूरी रिपोर्ट संकलित कर डीएम को भेजी गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही विद्यालयों में जो भी जरूरतें हैं या अव्यवस्थाएं हैं, उन्हें दूर किया जा सकेगा।

जिले के सभी नौ ब्लॉकों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में जरूरी सुविधाओं को और मजबूत करने समेत शिक्षकों को शिक्षण कार्य के प्रति और ज्यादा प्रेरित करने के लिए डीएम सैमुअल पॉल एन ने जिलास्तर पर विशेष कार्ययोजना तैयार की। इस पर बीते एक सप्ताह से कार्य किया जा रहा था। ब्लॉकवार स्कूलों की सूची निकलवाने के साथ प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को तीन-तीन प्राथमिक विद्यालय की सूची दी गई। इसमें खंड शिक्षा अधिकारियों को भी शामिल किया गया, लेकिन उनके ब्लॉक बदल दिए गए। डीएम के निर्देश पर सभी तहसीलों में एसडीएम, जिलास्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी तथा लेखपाल समेत अन्य तमाम कर्मचारी भी सोमवार सुबह 10 बजे से औचक निरीक्षण पर निकल पड़े। सभी टीम ठीक से संबंधित जगहों पर पहुंच रही है या नहीं, इसकी मॉनीटरिंग का जिम्मा बीएसए बीपी सिंह ने मुख्यालय से संभाल रखा था। रिपोर्ट संकलित करने के लिए उनके साथ चार कर्मचारियों की विशेष टीम लगातार बनी रही।

विद्यालयों का निरीक्षण किया गया तो इसमें 279 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक विद्यालयों से गैरहाजिर मिले। कई और शिक्षक भी गैर हाजिर मिले, लेकिन सहयोगी शिक्षकों ने बताया कि वह अवकाश पर हैं। इस पर ऑनलाइन व्यवस्था चेक की गई तो जो शिक्षक ऑनलाइन अवकाश पर पाए गए उन पर कोई निर्णय नहीं हुआ। लेकिन 279 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक ऐसे थे, जो बिना अधिकृत अवकाश के गायब थे। इन सभी के एक दिन का वेतन/मानेदय की कटौती का निर्णय ले लिया गया। उधर, अधिकारियों के निरीक्षण में कई जगह पेयजल संकट सामने आया, तो कई जगहों पर बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त मिली। कुछ स्कूलों में सफाई व्यवस्था का अभाव पाया गया।

स्कूलों को उपलब्ध कराएंगे बेहतर माहौल
परिषदीय स्कूलों को बेहतर माहौल व संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सभी रिपोर्ट का अध्ययन होगा। जो भी जरूरतें परिषदीय विद्यालयों के लिए होंगी, उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा कराया जाएगा। पूरा जोर इस पर है कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचें और निर्धारित समय के बाद ही विद्यालय से बाहर निकलें। विद्यालय में रहने के दौरान प्रत्येक शिक्षक अपनी अधिकतम क्षमता व मानक के अनुरूप छात्र-छात्राओं को शिक्षित करने का प्रयास करे। एमडीएम मानक के अनुरूप बनना सुनिश्चित हो। इसके अलावा जो भी जरूरत परिषदीय विद्यालयों को होगी, उसे पूरा कराया जाएगा। उम्मीद है कि इस बड़े अभियान के सार्थक नतीजे सामने आएंगे, जिसका लाभ परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को सीधे तौर पर मिलेगा। इससे उनके अभिभावकाें का विश्वास भी परिषदीय शिक्षा के प्रति बढ़ाया जा सकेगा।
-सैमुअल पॉल एन, डीएम

स्कूलों में सुधार के लिए चला जांच अभियान
परिषदीय स्कूलों में जरूरी सुधार के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। सभी 1582 स्कूलों में एक साथ जांच कर देखा गया कि एमडीएम से लेकर सफाई, पढ़ाई, संसाधन व अन्य व्यवस्थाओं की क्या स्थिति है। बच्चों की पढ़ाई किस तरह से चल रही है। यह भी निरीक्षण में देखा गया। कई शिक्षक व शिक्षामित्र समेत अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए हैं। कुछ अव्यवस्थाएं भी मिली हैं। उनमें सुधार सुनिश्चित होगा। यह एक अच्छा प्रयोग है। सोमवार के निरीक्षण में आमतौर पर काफी कुछ बेहतर देखने को मिला है। आगे स्थिति और अच्छी हो। इसके लिए सभी जरूरी प्रयास सुनिश्चित होंगे।
-बीपी सिंह, बीएसए

मिड-डे मील की कन्वर्जन कॉस्ट हड़पने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित , ऐसे किया अन्य मदों भी खेल

हाथरस।पूर्व माध्यमिक विद्यालय सासनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार शर्मा को एमडीएम की कन्वर्जन कॉस्ट हड़पने के आरोप पर बीएसए ने निलंबित कर दिया है। आरोप है कि फर्नीचर मद के 4,54,920 रुपए को विद्यालय प्रबंध समिति के खाते से संजय कुमार शर्मा इंप्रअ एवं उक्त विद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महावीर के साथ मिलकर रुपए हड़प लिए।


22 जुलाई को दो खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच समिति गठित कर जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि संजय कुमार ने सितंबर में संबंधित खाते में धनराशि को जमा करने के बाद 15 सितंबर को आरटीजीएस द्वारा 4,47,244 रुपए का भुगतान संबंधित फर्म को किया है।

लेकिन फर्नीचर मद की धनराशि को निकाल कर अपने निजी हक में खर्च करने एवं संबंधित फर्म को भुगतान के लिए दिए चार बार चेकों के खाते में धनराशि के अभाव में बाउंस हो जाने व अन्य के संबंध में नोटिस दिया गया, जिसका उत्तर नहीं दिया गया। जांच को भ्रमित करने के उद्देश्य से विद्यालय में कंप्यूटर सिस्टम, दो गैस सिलिंडर व गैस चूल्हा, एक एसी 1.5 टन के चोरी होने संबंधित कूट रचित कथन अंकित किया गया।
जबकि ये विद्यालय नगर पंचायत सासनी में होने के कारण पिछले सात सालों से एनजीओ द्वारा एमडीएम का वितरण किया जाता है। ऐसी स्थिति में गैस सिलिंडर व गैस चूल्हा और विद्यालय में 1.5 टन किस अधिकारी की अनुमति से किस उद्देश्य से क्रय कर लगाई, इस बारे में नहीं बताया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी सासनी ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय सासनी में नामांकित विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में एमडीएम कन्वर्जन कॉस्ट की धनराशि नहीं भेजी गई। इसकी जानकारी एमडीएम खाते का बैंक स्टेटमेंट निकलवाने पर हुई। छात्रों के अभिभावकों के खाते में 76 दिन, 49 दिन, 124 दिन की कन्वर्जन कॉस्ट की धनराशि नहीं भेजी गई।
इस धनराशि 17 जून 2021 से 13 अगस्त 2021 तक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार शर्मा द्वारा स्वयं 3,82,000 एवं अजय तोमर अनुदेशक द्वारा 70,500 रुपए व महावीर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा 1,10,000 रुपए कुल धनराशि 5,62,500 रुपए निकलवा कर हड़प कर लिए।
विद्यालय के खाते से नियम विरुद्ध आहरित कराकर गबन करने एवं अन्य आरोपों को लेकर बीएसए ने संजय कुमार शर्मा को निलंबित किया है। आरोपों की जांच के लिए उदित कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सिकंदराराऊ एवं विपिन कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सहपऊ को संयुक्त रूप से जांच अधिकारी नामित किया जाता है। निलंबन अवधि में संजय कुमार शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिकंदराराऊ से संबद्ध किया गया है।

एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती: आज 17 Oct. को संपन्न हुई परीक्षा के पेपर की pdf डाउनलोड करे।

🔖 एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती: आज 17 Oct. को संपन्न हुई परीक्षा के पेपर की pdf डाउनलोड करे।

🔖 एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती: आज 17 Oct. को संपन्न हुई परीक्षा के पेपर की pdf डाउनलोड करे।

एक कमरे में संचालित जिले के 17 प्राइमरी स्कूल होंगे बंद, देखें सूची

बरेली: एक कमरे या बरामदे में संचालित 17 प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। शासन के निर्देश पर इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का आसपास चल रहे स्कूल में प्रवेश कराया जाएगा। शिक्षकों को भी समायोजित कर दिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र के स्कूलों की हालत बेहद खराब है। 13 स्कूल ऐसे हैं जो एक कमरे या सिर्फ बरामदे में चल रहे हैं। चार स्कूलों प्राथमिक स्कूल संदल खां 2, प्राइमरी स्कूल गढ़ैया 2, प्राइमरी स्कूल लोधी राजपूत और प्राइमरी स्कूल माधोबाड़ी भवनविहीन हो चुके हैं।

कुल 17 स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। बच्चों की संख्या भी बेहद कम है। इन स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी ही होती है।

इससे विभाग की छवि भी खराब होती है। आखिर शासन ने ऐसे स्कूलों को बंद करने का फैसला ले डाला। सभी जिलों से ऐसे स्कूलों को बंद करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे।

बरेली से प्रस्ताव तैयार होकर चला गया है।

एक महीने में पूरी हो जाएगी प्रक्रिया : बीईओ नगर जोन टू अमन गुप्ता ने बताया, यह सभी 17 स्कूल किराए की इमारतों में चल रहे हैं। इनको आसपास के स्कूल में समायोजित कर दिया जाएगा।

इसका प्रस्ताव बन गया है। एक महीने में ही समायोजन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस आदेश से भवन मालिकों को राहत मिली है। वे भवन खाली कराने को प्रयासरत थे।


बंद होने वाले स्कूल निकटवर्ती स्कूल

गुद्दड़बाग प्रथम कोहाड़ापीर

गुद्दड़बाग द्वितीय कोहाड़ापीर

बाजार संदल खां 1 बाजार संदल खां 2

चौपला मॉडल किशोर बाजार

गढैया 1 उप्रावि आईवीआरआई

गढैया 2 बिहारीपुर

जखीरा बाजार संदल खां

जकाती चौधरी मोहल्ला

कन्हैया टोला बिहारीपुर

ख्वाजा कुतुब बिहारीपुर

किशोर बाजार मॉडल किशोर बाजार

कुंवरपुर 1 बिहारीपुर

लोधी राजपूत कालीबाड़ी

माधोबाड़ी गंगापुर

मलूकपुर बाजार संदल खां 1

सहसवानी टोला बाजजती

मढीनाथ सिठौरा

एटा : सफाईकर्मी से स्कूलों की साफ सफाई करवाने की बात ट्विटर के जरिये करने पर शिक्षक को नोटिस जारी

एटा : सफाईकर्मी से स्कूलों की साफ सफाई करवाने की बात ट्विटर के जरिये करने पर शिक्षक को नोटिस जारी