स्कूल आवंटन में राहत: पहली नियुक्ति तिथि के आधार पर भरेंगे विकल्प, देखें विस्तृत आर्डर

पहली नियुक्ति तिथि के आधार पर भरेंगे विकल्प

स्कूल आवंटन के लिए शिक्षकों को पहली नियुक्ति तिथि के आधार पर विकल्प भरने का अवसर मिलेगा। सबसे पहले दिव्यांग महिला, फिर दिव्यांग पुरुष, उसके बाद महिला और फिर पुरुष शिक्षकों को मौका मिलेगा। सबसे पहले शिक्षक विहीन स्कूलों में दो अध्यापक तैनात किए जाएंगे। इसके बाद एकल और दो शिक्षक वाले स्कूल में सर्वाधिक छात्र अध्यापक अनुपात के आधार पर एक और अध्यापक की तैनाती की जाएगी। शिक्षकों को 18 अक्तूबर तक तैनाती वाले स्कूल में योगदान देना होगा।

👉पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में जनपद में कार्यभार ग्रहण करने वाले अध्यापकों के विद्यालय आवंटन के संबंध में आदेश जारी👍

अंतर्जनपदीय शिक्षकों के स्कूल आवंटन की नहीं चली वेबसाइट शिक्षकों का रहा जमावड़ा

प्रतापगढ़। ऑनलाइन शिक्षकों की वरिष्ठता सूची और स्कूलों की सूची मुहैया कराने में लखनऊ में बैठे अफसर फेल हो गए। दिनभर इंतजार के बाद भी मंगलवार को वेबसाइट नहीं चलने से अध्यापकों को निराश लौटना पड़ा। अब बुधवार को शिक्षकों को बीएसए ऑफिस बुलाया गया है।

गैर जनपद से पारस्परिक तबादले थे। में आए 79 अध्यापक-अध्यापिकाएं सात माह से घर बैठे हुए मंगलवार को इन शिक्षकों की तैनाती स्कूलों में करने के लिए ऑनलाइन वरिष्ठता सूची और रिक्त स्कूलों की सूची लखनऊ से आनी थी। दिन भर बीएसए ऑफिस में जमा शिक्षकों की नजरें विभागीय वेबसाइट पर टिकीं रहीं। मगर शाम तक साइट नहीं चलने से विभागीय अधिकारी निराश हो गए। प्रभारी बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वेबसाइट नहीं चलने के कारण मंगलवार को काउंसलिंग नहीं हो सकी है। बुधवार को शिक्षकों को फिर बुलाया गया है।

अंतर्जनपदीय शिक्षकों के स्कूल आवंटन की नहीं चली वेबसाइट शिक्षकों का रहा जमावड़ा

प्रतापगढ़। ऑनलाइन शिक्षकों की वरिष्ठता सूची और स्कूलों की सूची मुहैया कराने में लखनऊ में बैठे अफसर फेल हो गए। दिनभर इंतजार के बाद भी मंगलवार को वेबसाइट नहीं चलने से अध्यापकों को निराश लौटना पड़ा। अब बुधवार को शिक्षकों को बीएसए ऑफिस बुलाया गया है।

गैर जनपद से पारस्परिक तबादले थे। में आए 79 अध्यापक-अध्यापिकाएं सात माह से घर बैठे हुए मंगलवार को इन शिक्षकों की तैनाती स्कूलों में करने के लिए ऑनलाइन वरिष्ठता सूची और रिक्त स्कूलों की सूची लखनऊ से आनी थी। दिन भर बीएसए ऑफिस में जमा शिक्षकों की नजरें विभागीय वेबसाइट पर टिकीं रहीं। मगर शाम तक साइट नहीं चलने से विभागीय अधिकारी निराश हो गए। प्रभारी बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वेबसाइट नहीं चलने के कारण मंगलवार को काउंसलिंग नहीं हो सकी है। बुधवार को शिक्षकों को फिर बुलाया गया है।

सीमा विस्तार के कारण ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय जो वर्तमान में विस्तारित नगर सीमा के अंतर्गत आ रहे के सम्बन्ध में। Schools located in rural areas which are currently coming under extended city limits

सीमा विस्तार के कारण ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय जो वर्तमान में विस्तारित नगर सीमा के अंतर्गत आ रहे के सम्बन्ध में।

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को उबालकर दें पानी: डीएम

अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री के नवीन सर्वोच्च प्राथमिकता के 37 प्रारूप की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने की। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को उबालकर ठंडा करके स्वच्छ पानी देने, वर्षा से गिरे हुए भवन स्वामियों को पीएम आवास देने, टैगिंग से अवशेष पशुओं की टैगिंग कराने, शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के साथ अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश डीएम ने दिए हैं।

डीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना, टीकाकरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निराश्रित/ बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना, गौवंशीय व महिष वंशीय पशुओं की ईयर टैगिंग, चिकित्सकों की उपलब्धता, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, परिवार नियोजन, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश, सामुदायिक शौचालय निर्माण की स्थिति, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की स्थिति, अमृत योजना के तहत जलापूर्ति, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) खुले में शौच से मुक्त, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, रिक्त दुकानों का व्यवस्थापन, मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन, पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, शादी अनुदान योजना, माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राज्य पोषित छात्रवृत्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, सामाजिक वनीकरण, दुग्ध समितियों का गठन एवं पुनर्गठन, गन्ना मूल्य भुगतान, आपरेशन कायाकल्प के तहत अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्ति करण, कौशल विकास मिशन, ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से सेवाओं की स्थिति, स्वरोजगार योजनाएं, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना, सहकारी देयो एवं एनपीए से वसूली, आइजीआरएस आदि की समीक्षा बिंदुवार की। डीएम ने बीएसए निदेर्शित करते हुए कहा सभी विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छ पानी उबालने के साथ ठंडा करके दिया जाए। डूडा को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम शहरी में यदि कोई शिकायत आती है तो उसके घर जाकर निस्तारण किया जाए। परियोजना निदेशक को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक ब्लाक में कतिपय माडल आवास बनाया जाए और वर्षा से प्रभावित यानि जिनका मकान गिर गया है उनको पीएम आवास योजना से आच्दादित किया जाए। अधिशासी अधिकारी को प्लास्टिक के विरूद्ध प्रतिदिन अभियान चलाया जाए। डीएम ने समस्त विभाग के अधिकारियों को आईजीआरएस से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के भी निर्देश डीएम ने दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी बिरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

आज शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन:बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी भी होंगे शामिल

Lucknow

➡आज शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन

➡योजना भवन में आज 2 बजे बैठक का आयोजन

➡केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में बैठक

➡बैठक में डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा होंगे शामिल

➡बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी भी होंगे शामिल।

चित्रकूट : BSA ने 15 शिक्षकों को निलंबित किया और कई का वेतन रोका

चित्रकूट : 15 शिक्षक निलंबित, कई का रुका वेतन।

बीएसए ने की निलंबन की कार्यवाही शिक्षकों में मचा हड़कंप ,

खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर की निरीक्षण पर हुई कार्यवाही

मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला:- शनिवार स्पेशल कक्षा 1 से 8 तक के लिए व्हाट्सएप के क्विज लिंक


|| मिशन प्रेरणा की ई – पाठशाला ||

ई- पाठशाला के अंतर्गत कक्षा 1 से लेकर 8 तक की हर कक्षा की अलग योजना बनाई गयी है जिन्हें दो भाग (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक) में भेजा जा रहा है। इस सामग्री में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार के लिए अनेक वीडियो और कुछ मज़ेदार गतिविधियां हैं। कहानी संग्रह भी सामग्री में शामिल किया गया है।

इसके साथ ही कक्षा 1-8 के लिए प्रत्येक शनिवार को निम्न लिंक पर व्हाट्सएप पर क्विज होगा –

1. कक्षा 1-2: https://bit.ly/E_PathshalaQuiz1-2

2. कक्षा 3-5: https://bit.ly/E-PathshalaQuiz3-5

3. कक्षा 6-8: http://bit.ly/ePathshalaQuiz6-8

कोविड महामारी के इस समय में किसी भी बच्चे की पढ़ाई का नुकसान न हो, यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है। याद रहे, – घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला

आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

जेम पोर्टल से होगी स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति /Special Educator will be appointed from Gem Portal

जेम पोर्टल से होगी स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति


लखनऊ। कार्यालय संवाददाता:प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विशेष बच्चों के लिए स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति अब जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। सरकारी जेम पोर्टल से सेवा प्रदाता एजेंसी का चयन किया जाएगा। जिसके बाद यह एजेंसी परिषदीय विद्यालयों के लिए स्पेशल एजुकेटर का चयन करेगी। इस सम्बंध में राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिलों के बीएसए को आदेश जारी कर दिया। आदेश में चयन प्रक्रिया 30 अक्तूबर तक पूरी करनी होगी। वर्ष 2021-22 में समेकित शिक्षा के तहत होने वाली ये नियुक्तियां 31 मई 2022 तक अनुमन्य होंगी। राज्य परियोजना निदेशक ने निर्धारित तिथि तक नियुक्त प्रक्रिया पूर्ण कर पांच नवम्बर तक अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। लखनऊ के सात ब्लॉक में 21 स्पेशल एजुकेटर वर्तमान समय में कार्यरत हैं। वहीं प्रदेश के सभी जिलों से 418 स्पेशल एजुकेटर का चयन किया जाएगा।

परिषदीय विद्यालयों में तकरीबन दो लाख विशेष बच्चे पढ़ते हैं। जो मूक-बधिर व अन्य किसी समस्या से ग्रस्त हैं। इन बच्चों को पढ़ाने के लिए स्पेशल एजुकेटर तैनात किए जाते हैं। अभी तक संविदा कर्मियों के रूप में स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति होती थी लेकिन इस साल से स्पेशल एजुकेटर के चयन की जिम्मेदारी किसी सेवा प्रदाता एजेंसी को दी जाएगी।



तीन साल से नहीं बढ़ा मानदेय



स्पेशल एजुकेटर के रूप में कार्य करने वाले शिक्षकों का मानदेय पिछले तीन साल से नहीं बढ़ा है। इन शिक्षकों को कहना है कि मानदेय में इजाफा सरकार को करना चाहिए। वर्तमान समय में स्पेशल एजुकेटर के रूप में काम करने वाले शिक्षकों को 15,950 रुपए मानदेय के रूप में मिलते हैं।



स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति अभी तक संविदा कर्मी के रूप में होती थी। अब जेम पोर्टल के माध्यम से एजेंसी का चयन कर स्पेशल एजुकेटर तैनात किए जाएंगे। समय सीमा के अन्दर चयन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी:विजय प्रताप सिंह , बेसिक शिक्षा अधिकारी

शिक्षामित्र खबर : नौकरी बहाली के लिए शिक्षामित्रों ने झोंकी ताकत,शिक्षामित्रों की अयोध्या मार्च को लेकर हुई बैठक, 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्र डालेंगे अयोध्या में डेरा

धामपुर / स्योहारा | प्रदेश के शिक्षामित्रों की नौकरी की बहाली के लिए अयोध्या में 16 से 21 अक्तूबर तक पांच दिवसीय होने वाले महायज्ञ की सफलता के लिए जिले के शिक्षामित्रों ने ताकत झोंक दी है। जिले में ब्लॉकवार बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। बिजनौर से अयोध्या में पिछले दिनों संपन्न हुई बैठक में छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रतिभाग किया था। बताया गया कि इसको लेकर तीन अक्तूबर को 10 बजे से रामलीला ग्राउंड नगीना और धामपुर में 12 बजे बैठक होगी।

कंपनी बाग इटावा में श्री राजू दास महाराज शिक्षामित्र उत्थान समिति जनपद इटावा उत्तर प्रदेश द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त जनपद के शिक्षामित्र साथियों ने सैकड़ों
की संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इटावा श्री वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई। बैठक में आए समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री रविंद्र प्रताप सिंह जी ने सभी शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए कहा की सभी शिक्षामित्रों को 16-10-2021 से लेकर 21-10-2021 तक अयोध्या में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में एवं अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना है। रविंद्र जी ने कहा की हम शिक्षामित्रों के साथ सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है हम सभी सरकार से चाहते हैं कि हमारा खोया हुआ मान सम्मान वापस दिलाया जाए। जो हमारा मान सम्मान वापस दिलाएगा वही यूपी पर भी राज करेगा।
हम सभी शिक्षामित्र हमेशा से अपने मान सम्मान के लिए लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। रविंद्र जी ने कहा कि शिक्षामित्र अयोध्या पहुंचकर एक करोड़ दीपक भी जलाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा की शिक्षामित्र जो भी सहायता राशि समिति में देंगे उसका किसी भी तरह से दुरुपयोग नहीं होगा उस राशि को शिक्षामित्रों के संगठन को मजबूत करने में लगाया जाएगा। शिक्षामित्र का संगठन जितना अधिक मजबूत होगा उतनी ही अधिक मजबूती से सरकार के सामने अपने मान सम्मान के लिए लड़ सकेगा। पिंकी राठौर जोकि जिला मैनपुरी से महिला महामंत्री हैं उन्होंने महिला शिक्षा मित्रों को संबोधित करते हुए रानी लक्ष्मीबाई का उदाहरण देकर मान सम्मान की लड़ाई में बढ़चढ़कर आगे आने को कहा।
जिला अध्यक्ष इटावा श्री वीरेंद्र सिंह जी द्वारा सभी साथियों से विशेष अनुरोध किया गया कि वह अधिक से अधिक संख्या में अयोध्या पहुंचे हैं और सरकार को अपनी ताकत दिखाएं। जिला अध्यक्ष इटावा की ओर से मृत हुए 5000 शिक्षामित्रों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। जिला अध्यक्ष मैनपुरी श्री महेश जी राजपूत द्वारा कहा गया की शिक्षामित्र को सरकार हल्के में ना लें। हम शिक्षामित्रों की संख्या 172000 है सरकार इसे केवल 172000 ही ना समझे क्योंकि यह 172000 परिवार है। यदि सभी शिक्षामित्र एक साथ सड़कों पर उतर आया तो सरकार को संभालना मुश्किल हो जाएगा