गोंडा :- शिक्षक हित हेतु लंबित भुगतान को लेकर लेखाधिकारी से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोंडा इकाई, 23 करोड़ रुपए से अधिक एरियर है बकाया

गोंडा :- शिक्षक हित हेतु लंबित भुगतान को लेकर लेखाधिकारी से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोंडा इकाई, 23 करोड़ रुपए से अधिक एरियर है बकाया

गोंडा :- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई गोंडा द्वारा आज शिक्षकों के लंबित भुगतान के संबंध में वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय को सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई का मिला आश्वासन

स्नेहिल मित्रों
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जनपदीय इकाई ने आज शिक्षकों के लंबित भुगतान के सम्बंध में वित्त एवं लेखाधिकारी महोदय को मांगपत्र सौंपा…..7th पे अवशेष का भुगतान वेतन से पूर्व तथा व्यक्तिगत अवशेष का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर करने का उन्होंने आश्वासन दिया है…..इस अवसर पर जिलासँगठनमंत्री राहुल श्रीवास्तव,, उपाध्यक्ष सुनीता गुप्ता,, संयुक्त मंत्री राजेन्द्र शुक्ल,,मीडिया प्रभारी शिवार्चन सिंह,,सोशल मीडिया प्रभारी अतुल तिवारी,,आशीष द्विवेदी,,सन्तोष मौर्य जी उपस्थित रहे…….
वीरेंद्र मिश्र
जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गोण्डा

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन गणपत विश्वविद्यालय मेहसाना, गुजरात में प्रारंभ

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन गणपत विश्वविद्यालय मेहसाना, गुजरात में प्रारंभ।

उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख मा. अनिरुद्ध देशपांडे जी ने कहा कि शिक्षक के ही बूते पर *डेस्टिनी ऑफ द नेशन* तय होगा। शिक्षा के केंद्र बिंदु में छात्र हैं । नेशनल एजुकेशन पॉलिसी से श्रेष्ठ परिवर्तन आने वाला है। परिवर्तन के वाहक शिक्षक बनेंगे। *शिक्षक समाज की चिंता करने वाले युवा पैदा करें। दायित्व संस्कारों की ही एक श्रृंखला है। समाज की उन्नति के लिए शिक्षा है*।
*मुख्य अतिथि गुजरात सरकार के मुख्यमंत्री मा. विजय भाई रुपाणी* ने गांधी पटेल की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि स्वराज से सुराज की ओर और विकास की राजनीति की प्रतिष्ठापना गुजरात की धरती से हुई। शिक्षा और संस्कार, शिक्षा – दीक्षा, शिक्षक के द्वारा ऐसा समाज निर्मित होगा जो देश को जगत जननी बनाएगा। अध्यक्षीय उद्बोधन में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर जे पी सिंघल जी ने समाज और प्रकृति के साथ संबंध की बात करते हुए जिज्ञासा को बढ़ाने का कार्य शिक्षक का बताया। इस अवसर पर अधिवेशन की स्मारिका नारी भारतीय दृष्टि और भविष्य महासंघ की मासिक पत्रिका शैक्षिक मंथन और पर्यावरण संरक्षण पर लिखित पुस्तक का विमोचन मंचस्थ अतिथियों ने किया। अधिवेशन में महासंघ के महामंत्री शिवानंदन सिंदनकेरा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मा.ओमपाल जी, राष्ट्रीय उच्च शिक्षा संवर्ग प्रभारी मा. महेंद्र कुमार जी, स्वागताअध्यक्ष मा. गणपत भाई पटेल सहित देशभर के महासंघ से सम्बद्ध शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अधिवेशन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ फतेहपुर इकाई भी प्रतिभाग कर रही है ।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, आगरा का बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक ओर करारा प्रहार

अजीत नौहवार जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, आगरा का बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक ओर करारा प्रहार…..

महाभ्रष्ट खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह हुआ निलंबित….

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,आगरा के सतत प्रयासों से बेसिक शिक्षा में जनपद आगरा के विकास खंड बरौली अहीर में तैनात रहे खंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह पटेल का हुआ निलंबन…

इनको गुरुजनों के प्रति बिल्कुल संवेदनहीन व्यवहार, बेहद लापरवाह और गैर जिम्मेदार कार्यशैली के कारण जाना जायेगा।

अधिकारियों और बाबुओं से अपील है वो अपनी शिक्षा व शिक्षक विरोधी मानसिकता में बदलाव लायें अन्यथा अगला नम्बर उनका भी हो सकता है..
अभी भी कई भ्रष्टाचाररूपी दानव है RSM के निशाने पर…

भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षा-अत्याचार मुक्त शिक्षक

अजीत नौहवार
जिला मीडिया प्रभारी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा

इतिहास बना गई राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता, फाइनल मैच में विजयीपुर ब्लॉक बना विजेता

इतिहास बना गई राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता, फाइनल मैच में विजयीपुर ब्लॉक बना विजेता

आने वाले सालों में और भी भव्य होगा जनपद स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता: अदीप सिंह

जिले के मुखिया श्री संजीव सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनपद फतेहपुर के लेखाधिकारी, विधायक श्री विक्रम सिंह जी आदि सभी ने सराहा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा आयोजित बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता की भव्यता

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के मान्यता विषयक संबंधी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश

फतेहपुर : महासंघ द्वारा आयोजित शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता जनपद में दिखा रहा अपना दम, हसवा और विजयीपुर ने मारी बाजी अब 24 अक्टूबर को होगा फाइनल

फतेहपुर : महासंघ द्वारा आयोजित शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता जनपद में दिखा रहा अपना दम, हसवा और विजयीपुर ने मारी बाजी अब 24 अक्टूबर को होगा फाइनल

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद फतेहपुर द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता का सारांश, कल होंगे सेमीफाइनल

🏏 जिला स्तरीय बेसिक टीचर्स क्रिकेट प्रतियोगिता सारांश

तय समय के अनुसार आज सुबह 8:30 बजे जीआईसी ग्राउंड पर 🎖 लक्ष्मण पुरस्कार विजेता श्री रवि कांत तथा उत्तर प्रदेश चयन समिति के सदस्य श्री राहुल गुप्ता विभाग कार्यवाहक श्री ज्ञानेंद्र जी, जिला कार्यवाहक श्री प्रदीप जी, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय श्री राकेश सचान जी, खंड शिक्षा अधिकारी तेलियानी तथा हथगाम श्री विश्वनाथ पाठक, जिला व्यायाम शिक्षिका सीमा सिंह, एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष श्री अदीप सिंह जी के संरक्षण में आज का पहला उद्घाटन मैच *बहुवा तथा विजयीपुर ब्लाक* के मध्य खेला गया जिसमें विजयीपुर ब्लाक विजेता बना , 37 रन के जवाब में विजयीपुर ब्लाक नेे 6 ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिया 🏆 *प्रवीण जी को मैन ऑफ द मैच* घोषित किया गया
📌 दिन का दूसरा मैच हसवा तथा ऐरायां ब्लाक के बीच खेला गया जिसमें हंसवा ब्लॉक ने 9 विकेट से जीत दर्ज की🏆 रजनीश यादव जी मैन ऑफ द मैच बने
📌 लीग का तीसरा मैच तेलियानी ब्लॉक तथा असोथर ब्लॉक के मध्य खेला गया जिसमें 🏆 *तेलियानी ब्लॉक के आकाश शुक्ला जी मैन ऑफ द मैच* घोषित किए गए
क्रिकेट लीग आयोजन समिति के *अध्यक्ष श्री अदीप सिंह जी* ने बताया कि *कल का लीग मैच सुबह 9:00 बजे से हथगाम तथा अमौली* के मध्य खेला जाएगा तत्पश्चात *20 अक्टूबर को ही क्रमशः सेमीफाइनल का आयोजन* किया जाएगा
मैच की कमेंट्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मीडिया प्रभारी श्री दयाराम जी, मनोज कुमार, आशीष शुक्ला, विकास साहू व तेज सिंह जी के द्वारा की गई स्कोरर कार्य इमरान तथा अजीत सिंह जी की देखरेख में हुआ

फतेहपुर : बहुप्रतिक्षित “जिला स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता – 2019” का शुभारंभ जीआईसी ग्राउंड में कल से, ‘मा. विधायक अयाह-शाह श्री विकास गुप्ता जी’ होंगे मुख्य अतिथि, ‘सेमीफाइनल में होगी मुख्य अतिथि के तौर पर मा. बिंदकी विधायक श्री करन सिंह पटेल’ जी की उपस्थिति

फतेहपुर : बहुप्रतिक्षित “जिला स्तरीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता – 2019” का शुभारंभ जीआईसी ग्राउंड में कल से, ‘मा. विधायक अयाह-शाह श्री विकास गुप्ता जी’ होंगे मुख्य अतिथि, ‘सेमीफाइनल में होगी मुख्य अतिथि के तौर पर मा. बिंदकी विधायक श्री करन सिंह पटेल जी’ उत्साहवर्धन उपस्थिति

विदित हो की जनपद फतेहपुर में शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता शिक्षकों के बीच उत्साह का माहौल बना रखा है जब से प्रतियोगिता के शुभारंभ की चर्चा होनी शुरू हुई समस्त क्रिकेट प्रेमी शिक्षक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद फतेहपुर इकाई का शुक्रिया अदा कर रहे तथा जल्द से जल्द प्रारंभ होने का इंतजार भी सभी शिक्षकों मे ऊर्जा का संचार कर रहा है। आपको बता दें कि जनपद में शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता कल अर्थात “19 अक्टूबर को जीआईसी ग्राउंड में सुबह 8:30 बजे से मा. विधायक अयाह – शाह के करकमलों द्वारा होगा। विभाग कार्यवाह श्री ज्ञानेंद्र जी, जिला कार्यवाह प्रदीप जी, जिला व्यायाम शिक्षक दिलीप जी व संगठन के जिलाध्यक्ष अदीप सिंह” पूरी जिला एवं ब्लॉक टोलियों के साथ रहेंगे। “राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ” की जनपद इकाई आप समस्त शिक्षकों की उपस्थिति तथा उत्साह का स्वागत करता है।प्रतियोगिता का “सेमीफाइनल का उद्घाटन मा. विधायक जी बिन्दकी विधानसभा” के हाथों होना सुनिश्चित किया गया है। आप सभी की उपस्थिति प्रतियोगिता को संपन्न कराने तथा खिलाड़ियों में उत्साह उत्पन्न करेगी। संगठन परिवार आप सभी खेल प्रेमियों की प्रतीक्षा में है विश्वास है आप सभी लोग खेल का उत्साह लेने जरूर आएंगे |
धन्यवाद।

नवनियुक्त अध्यापकों की एरियर संबंधी समस्या तथा अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ फतेहपुर इकाई ने जिलाधिकारी महोदय को पुनः सौंपा स्मरण पत्र , ट्विटर के माध्यम से आप भी जिलाधिकारी महोदय को करें अवगत👇🏼

नवनियुक्त अध्यापकों की एरियर संबंधी समस्या तथा अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ फतेहपुर इकाई ने जिलाधिकारी महोदय को समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही कराने हेतु स्मरण पत्र देते हुए समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की ,

1- स्मरण पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की इकाई अध्यक्ष महोदय ने जिलाधिकारी के समक्ष नवनियुक्त अध्यापकों के जाति प्रमाण पत्र, पुलिस वेरिफिकेशन व निवास आदि के सत्यापन की बात रखी

2- अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों का चयन हो जाने के पश्चात अध्यापकों की नियुक्ति संबंधी परीक्षाएं भी संपन्न हो चुकी हैं जिसका साक्षात्कार भी पूर्ण हो चुका है पता अध्यक्ष महोदय ने अपनी बात रखते हुए उनका जल्द से जल्द परिणाम घोषित कर अध्यापकों को अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्थानांतरित कराने का आग्रह किया

रिट्वीट करने के लिए image पर क्लिक करें👇🏼