प्रधानाध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर किया घायल, ग्राम प्रधान पर लगाए यह आरोप.
सादर अवगत कराना है कि संविलियन विद्यालय मुडारी सिधारपुर विनं सहसवान मेकार्यरत प्रधान अध्यापिका श्रीमती कामिनी कौशल के द्वारा आज दिनांक 15-08-2022 को विभागीय निर्देशों के अनुरूप प्रातः 06:30 बजे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में छात्रों एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ संलग्न थी तभी लगभग 09:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान श्री दिनेश पुत्र श्री मोरपाल अपने कुछ साथियों, श्री प्रमोद एवं श्री रामौतार के साथ लाठी-डण्डों से लैस होकर आये और प्रधानाध्यापिका को विद्यालय प्रांगण में ही गन्दी गन्दी गाली देने लगे। मना किये जाने पर अध्यापिका को लाठी-डण्डों से पीटकर घायल कर दिया गया। विद्यालय के कार्यालय कक्ष में घुसकर सरकारी रजिस्टर फाड डाले और सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुँचायी और हमलावरों ने अध्यापिका से कहा कि यदि उनका हिस्सा उन्हें नहीं मिलेगा तो अध्यापिका को नौकरी नहीं करने देंगे व उन्हें जान से मार डालेंगे। हमलावरों के द्वारा किये गये हमले से अध्यापिका के हाथ व सिर में गम्भीर चोट आयी है।