69000 रिक्त पदों के सापेक्ष प्रथम चरण में मेरिट के आधार पर पूर्व आवंटित जनपद व आरक्षण को यथावत रखते हुए 31277 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 16/10/2020 को मिलेगा नियुक्ति पत्र, देखें पूरा कार्यक्रम

31661 शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन सूची आएगी जल्द, काउंसलिंग की तारीखें और अन्य निर्देश भी हो सकते हैं जारी

बेसिक शिक्षा परिषद ने तैयारी की, अधिक गुणांक वालों की लिस्ट, काउंसिलिंग की तारीख और अन्य निर्देश होंगे जल्द निर्गत

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 31661 शिक्षक भर्ती की जिला आवंटन सूची जल्द आएगी। 69000 भर्ती के सापेक्ष तैयार 67867 अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची से ही अधिक गुणांक वालों को सूचीबद्ध किया गया है। विभागीय अफसरों को यह सूची भेजी गई है उनकी सहमति मिलते ही इसे घोषित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे। जिलों में नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग कराने की तारीखें व अन्य निर्देश भी जारी हो सकते हैं।

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की जगह 31661 पदों पर चयन होना है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में भर्ती के कटआफ अंक प्रकरण की सुनवाई पूरी हो चुकी है। लेकिन फैसला सुरक्षित है। इसके पहले शीर्ष कोर्ट ने 21 मई को 37339 पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती करने के लिए राज्य सरकार को छूट दी थी, क्योंकि भर्ती की लिखित परीक्षा में 45357 शिक्षामित्रों ने आवेदन किया। उनमें से 8018 शिक्षामित्र उत्तीर्ण हो गए थे, बाकी चयन से दूर हैं। 

ज्ञात हो कि भर्ती की लिखित परीक्षा छह जनवरी 2019 को हुई थी। नई जिला आवंटन सूची 67867 अभ्यर्थियों की सूची से बनाई जानी है लेकिन, वह कैसे बनेगी इसका फामरूला खोजा जाता रहा। इधर अभ्यर्थी लगातार परिषद मुख्यालय व शासन तक दौड़ लगा रहे थे। परिषद अफसरों के अनुसार सूची तैयार हो गई है। कोई अफसर अब भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।


कब किसने दिया आदेश
🔴 सीएम ने 19 सितंबर को आदेश दिया कि एक सप्ताह में नियुक्ति दें।
🔴 बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने 24 सितंबर को आदेश जारी किया।
🔴 30 सितंबर को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने बैठक कर निर्देश दिया।