68500(4733) shikshak bharti : पुनर्मूल्यांकन में सफल हुए अभ्यर्थी नियुक्ति को 5 तक भरे विकल्प
Category: 41556 नवनियुक्त अध्यापक
68500 Shikshak bharti पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थी ऐसे बदलें अपना मोबाइल नंबर
68500 shikshak bharti पुनर्मूल्यांकन के उपरान्त अर्ह पाये गए 4733 अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करने का शासनादेश हुआ जारी, 1 मार्च से 5 मार्च तक स्वीकार किये जायेंगें आवेदन, देखें पूरा आदेश
FATEHPUR : 41556 शिक्षक भर्ती में (3rd सूची) 158 और नवनियुक्त अध्यापकों का वेतन का आदेश जारी👇
68500 भर्ती, आगमी सप्ताह में खुल सकता है जिला आवंटन केस का पिटारा
68500 भर्ती, आगमी सप्ताह में खुल सकता है जिला आवंटन केस का पिटारा
प्रदेश में योगी सरकार की 68500 शिक्षक भर्ती 2018 हाल ही सितंबर माह में पूरी हुई थी जिसमे गलत जिला आवंटन पर कई बार आवाजें उठी थीं।
जिस पर कुछ याचियों ने कोर्ट का सहारा लिया था हालांकि वो लोग नौकरी कर रहे हैं।कुछ दिन पहले इस हाइकोर्ट ने केस का फैसला रिजर्व कर लिया था जिसके आगामी सप्ताह में आने के आसार हैं । फैसले में क्या होगा यह तो वक़्त बतायेगा मगर अटकलें लगी हुई हैं की याची लाभ मिल सकता है।
उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के अपर सचिव प्रभात कुमार के अनुसार जो फैसला माननीय कोर्ट से आयगा वो अगर जायज हुआ तो लागू किया जायेगा अन्यथा आगे की कोर्ट की शरण ली जायेगी।
उनके अनुसार प्रशक्षुओं ने कॉउंसलिंग के समय कानूनी रूप से जुडिशयल हलफनामा दिया है की उन्हें मिले हुए जिले से कोई परेशानी नही है इसी वजह से सरकार ज्यादा इस पर विचार करने की स्थिति में नही है ।
अपर सचिव प्रभात कुमार के अनुसार पुनर्मूल्यांकन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों (4700) को नियुक्ति देने की कवायद शुरू कर दी गई है और भविष्य में अगर 68500 के सापेक्ष पुनः जिला आवंटन करना पड़ा तो मई तक लोकसभा चुनाव होने के कारण जून में ही यह सम्भव हो सकेगा।
यंहा ध्यान देने वाली बात यह है कि 68500 शिक्षक भर्ती 2018 में जिला आवंटन का मुद्दा काफी गर्म रहा था। सचिव के अनुसार अगर प्रक्रिया शुरू से करनी भी पड़ी तो सभी अभ्यर्थियों की नई नियुक्ति मानी जायेगी ,और उसके एवज में अब तक किये गए कार्य का पारश्रमिक नही मिलेगा और नए सिरे से प्रक्रिया प्रारंभ होगी ।
हालांकि यह सब कब होगा यह तो चुनाव बाद ही ज्ञात होगा। मगर यह तो तय है कि 68500 के सापेक्ष अगर भर्ती हुई तो सबसे अधिक हर्जाना उन अभ्यर्थियों को भरना पड़ेगा जो छह माह बिना वेतन कार्य कर रहे हैं और दूसरी तरफ वो सामान्य वर्ग के कम गुणांक से सम्बन्ध रखते हैं जिसमे लगभग सात हजार अभ्यर्थियों के फंसने की संभावना जताई जा रही है।
दैनिक जागरण ब्यूरो,प्रयागराज: 18:56PM
68500 सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे रिजल्ट में चयनित शिक्षकों की 4700 नियुक्तियां लटकने के आसार
68500 पुनर्मूल्यांकन : शिक्षा परिषद ने 4700 नियुक्तियों के लिए भेजा प्रस्ताव
नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन संबंधी आवश्यक डॉक्यूमेंट
नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन संबंधी आवश्यक डॉक्यूमेंट
नवनियुक्त शिक्षक साथियों, सत्यापन की प्रक्रिया लगातार गतिमान है जिन जिनके सत्यापन पूरे होते जा रहे हैं उनके आदेश क्रमशः जारी होते जा रहे हैं जल्दी अगली सूची आएगी, थोड़ा सा इंतजार करें और सहयोग दें। हमलोग लगातार प्रयासरत हैं।
जिन शिक्षको के आदेश (41556 /12460) अभी कुछ दिनों मे जारी हुए हैं वह निम्न डाक्यूमेंट्स फाइल में लगा कर अपने ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी से अप्लीकेशन फॉरवर्ड करा कर अपने बिल बाबू को उपलब्ध करा दें ताकि उनका वेतन बिल बन सके।
१- नियुक्ति पत्र छायाप्रति
२- वेतन आदेश छायाप्रति
३- समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति
४- स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
५ – ₹100 का हलफनामा
६ – चरित्र प्रमाण पत्र
७ – बैंक की पासबुक की छायाप्रति
८ – सामान्य सूचना प्रपत्र
९ – आधार/पैन छायाप्रति
*नोट:-* हाल में ही जारी शासन के आदेश के क्रम में सभी को एनपीएस का फार्म भरना है। जिसकी साफ्टकापी और हार्डकॉपी उपलब्ध हैं। जिन्हें आवश्यकता हो सम्पर्क कर सकते हैं।
किसी भी असुविधा की स्थिति में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लाक/जिले की टीम को सम्पर्क कर सकते है।
धन्यवाद।
👉 सामान्य सूचना प्रपत्र – यहां से परे डाउनलोड