उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, बीटीसी प्रशिक्षण एवं दूरस्थ शिक्षा विधि से अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों का 2 वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन करने के सम्बन्ध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया आदेश👇

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, बीटीसी प्रशिक्षण एवं दूरस्थ शिक्षा विधि से अप्रशिक्षित शिक्षामित्रों का 2 वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन करने के सम्बन्ध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया आदेश👇

शुक्रवार तक पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट नहीं आया तो सोमवार को होगा घेराव

शुक्रवार तक पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट नहीं आया तो सोमवार को होगा घेराव

 शुक्रवार तक पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट नहीं आया तो सोमवार को होगा घेराव
शुक्रवार तक पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट नहीं आया तो सोमवार को होगा घेराव

अब आर – पार, चलो प्रयागराज, अभ्यर्थियों ने चलो प्रयागराज परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय घेरो का का दिया नारा, अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा के सामने भी करेंगे प्रदर्शन

अब आर – पार, चलो प्रयागराज, अभ्यर्थियों ने चलो प्रयागराज परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय घेरो का का दिया नारा, अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा के सामने भी करेंगे प्रदर्शन

अब आर - पार, चलो प्रयागराज, अभ्यर्थियों ने चलो प्रयागराज परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय घेरो का का दिया नारा, अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा के सामने भी करेंगे प्रदर्शन
अब आर – पार, चलो प्रयागराज, अभ्यर्थियों ने चलो प्रयागराज परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय घेरो का का दिया नारा, अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा के सामने भी करेंगे प्रदर्शन

नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने मंडल वाइज गठित की टीम तथा सचिव का आदेश सत्यापन कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाये, देखें आदेश👇

नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने मंडल वाइज गठित की टीम तथा सचिव का आदेश सत्यापन कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाये, देखें आदेश👇

नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने मंडल वाइज गठित की टीम तथा सचिव का आदेश सत्यापन कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाये, देखें आदेश
नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश ने मंडल वाइज गठित की टीम तथा सचिव का आदेश सत्यापन कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाये, देखें आदेश

Fatehpur : 41556 मैं नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन ऑनलाइन कराने के संबंध में बीएसए फतेहपुर का आदेश

Fatehpur : 41556 मैं नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन ऑनलाइन कराने के संबंध में बीएसए फतेहपुर का आदेश

5 महीने से नहीं मिला वेतन, शिक्षकों ने घेरा बीएसए कार्यालय, जमकर किया हंगामा

5 महीने से नहीं मिला वेतन, शिक्षकों ने घेरा बीएसए कार्यालय, जमकर किया हंगामा

नवनियुक्त शिक्षकों की ई-कुबेर आईडी के संबंध में जारी हुआ आदेश, देखें आदेश👇

नवनियुक्त शिक्षकों की ई-कुबेर आईडी के संबंध में जारी हुआ आदेश, देखें आदेश👇

नवनियुक्त शिक्षकों की ई-कुबेर आईडी के संबंध में जारी हुआ आदेश, देखें आदेश👇
नवनियुक्त शिक्षकों की ई-कुबेर आईडी के संबंध में जारी हुआ आदेश, देखें आदेश

68500 के वेतन भुगतान हेतु अयोध्या जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया शपथपत्र, डाऊनलोड करें शपथपत्र

68500 के वेतन भुगतान हेतु अयोध्या जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया शपथपत्र, डाऊनलोड करें शपथपत्र

68500 में नियुक्त अध्यापकों के सत्यापन व वेतन भुगतान हेतु शपथ पत्र का प्रारूप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें👈

फतेहपुर : बेसिक सचिव के आदेश के पश्चात BSA फतेहपुर ने 41556 में नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन ऑनलाइन कराने का दिया आदेश

आज डी एम सर से वार्ता के क्रम में 41556 के शैक्षिक अभिलेखों का सत्यापन ऑनलाइन किया जाएगा। यदि स्नातक के सत्यापन को हटा दिया जाए तो
समस्त अभिलेखों का सत्यापन 15 दिन के अंदर किया जाएगा।
अपर सचिव बेसिक शिक्षा सचिव से बी ऎस ये सर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के हुई बातचीत के आधार पर स्नातक सत्यापन को हटाने में विचार किया जा सकता है। एक या दो दिन में ऐसा आदेश आने की संभावना है ।
ये संदर्भ है।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ
फतेहपुर

सरकार द्वारा जिला आवंटन केस में दाखिल किए गए काउंटर का सार देखें व सरकार के काउंटर को डाउनलोड करें

सरकार द्वारा जिला आवंटन केस में दाखिल किए गए काउंटर का सार

1. 15/03/2018 को अध्यापक सेवा नियमावली में 22 वां संशोधन कर लिखित परीक्षा शामिल की गई।

2. परीक्षा में पास 41556 अभ्यर्थियों के लिये सचिव ने दिनांक 16/08/2018 को nic को पत्र लिखा जिसमे सचिव ने एक और आवेदन ऑनलाइन भरवाने की बात कही।

3. 18/08/2018 g.o. जारी कर सचिव द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि भर्ती केवल पास हुए अभ्यर्थियों के सापेक्ष यानी 41556 पदों पर ही होगी।

4. 21/08/2018 से 28/08/2018 के मध्य हुए आवेदनों के पश्चात 41556 पदों के सापेक्ष Nic द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की गई।

5. इस मेरिट लिस्ट में हाई मेरिट वाले रिजर्व्ड श्रेणी अभ्यर्थियों ने सामान्य श्रेणी के कुछ अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया।

6. कुल 35420 पद ही निश्चित हो पाए बाकी के 6136 अभ्यर्थी बाहर हो गए।

7. इन 6136 अभ्यर्थियों में सभी सामान्य श्रेणी के नही थे
6028 सामान्य (कम मेरिट वाले)

बाकी जिन्होंने विकल्प ही नही भरे
85 obc
22 sc
1 st

8. अब सरकार कह रही है कि इन बचे हुए 6136 अभ्यर्थियों का भी चयन करने के लिए 68500 भर्ती में से उसके पास 26944 पद थे।

9. 6136 पद भरने के लिए सरकार ने 68500 पदों से बचे हुए 26944 पदों को रिलीज किया और nic को 6136 अभ्यर्थियों को भर्त्ती करने के लिए निर्देशित किया।

जिला आवंटन में सरकार द्वारा लगाया गये पूरे काउंटर को डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करें👈

10. Nic ने भर्ती प्रक्रिया 2 चरणों मे सम्पन्न कराई।

11. सरकार ने कहा है कि उसके g.o. दिनांक 18/08/2018 अनुसार जॉइनिंग लेने के बाद कोई अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया को चुनौती नही दे सकता और न ही अपनी पसंद के ज़िले की मांग कर सकता है।

12. 6136 अभ्यर्थियों को बचे हुए 26944 पदों पर उनके भरे हुए विकल्प अनुसार जहाँ खाली जगह थी बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के nic निर्मित सॉफ्टवेयर द्वारा नियुक्ति दी गयी।

13. सरकार ने अपने g.o. दिनांक 18/08/2018 का हवाला देते हुए ये भी कहा कि नियुक्ति के पश्चात कोई अभ्यर्थी ट्रांसफर की मांग नही करेगा।

News from social media