Category: ARP
फतेहपुर : एआरपी चयन हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप, क्या आप बनेंगे ARP तो अभी करें आवेदन, जनपद में संघ की क्रियाशीलता की भी होगी जांच ,
फतेहपुर : एआरपी चयन हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप, क्या आप बनेंगे ARP तो अभी करें आवेदन
मीडिया प्रभारी सुजीत शुक्ला जी से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें जनपद फतेहपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सम्मिलित रूप में ARP चयन हेतु आवेदन करने का बहिष्कार किया है
संघ के पदाधिकारियों तथा सदस्यों के आवेदन किए जाने पर उनको संघ से बहिष्कार किया जाने का विचार प्रस्तुत किया गया है
बहिष्कार के पश्चात अब यह देखना है कि जनपद में सीआरपी चयन हेतु कितने आवेदन तथा किसके द्वारा आवेदन किया जाएगा
विभिन्न जनपदों में ARP चयन हेतु निकली विज्ञप्ति, आवेदन करने से पूर्व समझे ARP के कार्य, देखें आवेदन करने के पश्चात कहीं आप खुद न फंस जाएं
📌 शासनादेश के अनुसार ARP के कार्य –
* प्रतिदिन स्वंय की उपस्थिति प्रेरणा ऐप से लगाना।
* प्रतिदिन विद्यालयों में प्रेरणा ऐप की जियो लोकेशन पर जाकर अनुश्रवण करना और पढ़ाई में शिक्षक का सहयोग करना।
* TLM का बैग अपने साथ रखकर विद्यालयों में प्रदर्शन करना।
* प्रेरणा ऐप व दीक्षा ऐप का व्यापक प्रचार प्रसार करना।
* बिना बुलाये BRC पर नहीं जाना।
* प्रत्येक अनुश्रवण हेतु प्रतिदिन एक विद्यालय में 5 अभिभावकों ओर 2 SMC सदस्यों से बातचीत करना और उनके सुझाव प्राप्त कर प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज करना।
* प्रत्येक विद्यालय में आदर्श पाठ योजना की प्रस्तुति देना और शिक्षण में शिक्षकों का सहयोग करना।
* लर्निंग आउटकमस के आधार पर कमजोर पाए गए बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण देना।
* उपरोक्त सभी सूचनाएं प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड कर भेजना।
शिक्षा विभाग की सभी खबरों के लिए रोज देखें👇🏼
basicshikshak.com