कस्तूरबा गांधी विद्यालय:- अनामिका जैसी दो फर्जी शिक्षिकाएं और पकड़ी गई
Category: Basic shiksha parishad,
असली अनामिका शुक्ला गोंडा में, कोई नौकरी नहीं करनेे का किया दावा, शपथ पत्र देकर लगाया शैक्षिक अभिलेखों के दुरूपयोग का आरोप
कस्तूरबा गाँधी के समस्त स्टाफ के अभिलेखों का सत्यपन कराए जाने के लिए राज्य परियोजना निदेशक का निर्देश
आश्वासन संख्या-530-37-2000 के अन्तर्गत बी0टी0सी0 ट्रेनिंग के फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों की सूचना विषयक।
बेसिक शिक्षा विभाग:- मैनपुरी से जुड़े हैं जालसाजी के तार, मैनपुरी का राज नामक व्यक्ति है प्लान मेकर, कोई भी दस्तावेज ओरिजिनल नहीं
बेसिक शिक्षा विभाग:- मैनपुरी से जुड़े हैं जालसाजी के तार, मैनपुरी का राज नामक व्यक्ति है प्लान मेकर, कोई भी दस्तावेज ओरिजिनल नहीं
अभी तक 2 मुद्दे ऐसे आये हैं जिसमें तिवारी और शुक्ला को जमकर कोसा गया,मुझे लगता है सभी ने उन दोनों की ही गिरफ्तारी की मांग की और सजा दिलवाने को कहा,
और अगर किसी ने अनामिका शुक्ला के लिए कहीं गिरफ्तारी या कार्यवाही की पोस्ट भी की तो किसी ने जाकर उसे डिफेंड नहीं किया,
अब जबकि दोनों की सच्चाई सामने है सभी के तो क्या कोई अब पोस्ट लिखेगा…???अब ये बात कहेगा कि नहीं दोनों ही फ़र्ज़ी थी और उनकी असलियत कुछ अलग थी।पोस्ट करते समय खूब ‘तिवारी जी in ओबीसी’ कैसे आये…????
‘शुक्ला जी इतना फर्ज़ीवाड़ा कैसे की’…??? जैसे सवाल उठाये गए।
अब कहाँ गए हो सब के सब…???
मुँह में दही जम गया क्या…???
अनामिका ‘शुक्ला’ नहीं थी। वो थी, ‘प्रिया सिंह’
और वो अर्चना ‘तिवारी’ नहीं थी। वो थी गुसांईं जाति से जोकि दिखावे को ‘तिवारी’ टाइटल लगाती थीं
69000 शिक्षक भर्ती के दो अभ्यर्थी भी गिरफ्तार, कई अन्य की तलाश,माफिया को दिए थे आठ व 12 लाख रुपये, डायरी में थे नाम, दो लोगों से पूछताछ
बेसिक शिक्षा विभाग:- फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला की कासगंज में हुई गिरफ्तारी, एक करोड़ से अधिक की उठाई थी सैलरी, 25 विद्यालयों में थी कार्यरत
Kasganj breaking:- फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला की कासगंज में हुई गिरफ्तारी25 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एक साथ कर रही थी फर्जी तरीके से नौकरी,सुर्खियों में आने के बाद आज कासगंज बीएसए ऑफिस में आ रही थी इस्तीफा देने,प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री ने आज ही उसे बर्खास्त करने के दिये थे फर्जीवाड़े की जांच के आदेशबीएसए ऑफिस के गेट पर ही पुलिस ने फर्जी शिक्षिका को धर दबोचा,बीएसए कासगंज अंजलि अग्रवाल ने की फर्जी शिक्षिका के गिताफ्तार होने की पुष्टि