UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट जारी हो गई है। पंचायत चुनाव के कारण अब ये परीक्षाएं मई 2021 में ली जाएंगी। किस विषय की परीक्षा कब होगी, इसकी डीटेल और पूरा टाइम-टेबल खबर में देखें…
UP Board Exam Time Table 2021: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2021 की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। अब यूपी बोर्ड (UPMSP) कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं मई में होंगी, जो पहले 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं। यूपी बोर्ड (UPSEB) ने हाई स्कूल (10वीं) व इंटरमीडिएट (12वीं) की नई डेटशीट (UP Board new date sheet 2021) भी जारी कर दी है।
उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से होने वाले पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) के कारण बोर्ड एग्जाम्स स्थगित किए गए हैं। नई डेटशीट के अनुसार, अब 10वीं-12वीं के एग्जाम्स 08 मई 2021 से शुरू होंगे। हाई स्कूल (UP Board High School Exam 2021) की परीक्षाएं 25 मई 2021 तक चलेंगी, जबकि इंटर (UP Board Inter Exam 2021) की परीक्षा 28 मई 2021 को समाप्त होगी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग (UP Board) ने नकल विहीन परीक्षा कराए जाने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। इस बार यूपी बोर्ड 10वीं में कुल 29,94,312 और 12वीं में कुल 26,09,501 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। पूरी डेटशीट नीचे देखें।
यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किया वर्ष 2021 की हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की संशोधित परीक्षा कार्यक्रम – UP Board 10th and 12th Time Table 2021
Board Exam 2021: मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी के कारण आई असामान्य स्थिति के चलते शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के अनुरोध पर यह फैसला लिया जा रहा है. कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान छात्रों को केवल ऑनलाइन क्लासेज पढ़ने का मौका मिला है.
Board Exam 2021: कोरोना संक्रमण के बीच पढ़ाई और परीक्षाओं की खबरों के बीच अब तमिलनाडु सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में 9वीं, 10 वीं और 11 वीं कक्षा के छात्र बिना परीक्षा के पास होंगे. मुख्यमंत्री एडप्पादी पलानीस्वामी ने नियम 110 के तहत विधानसभा में घोषणा की कि 2020-21 के शैक्षणिक वर्ष में इस कक्षाओं के लिए परीक्षा आयोजित नहीं होगी और छात्र सीधे पास कर दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी के कारण आई असामान्य स्थिति के चलते शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के अनुरोध पर यह फैसला लिया जा रहा है. कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान छात्रों को केवल ऑनलाइन क्लासेज पढ़ने का मौका मिला है. सरकार ने फिल्म परियोजनाओं की संख्या में भी कमी की है.
इससे पहले, राज्य में कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूल खोलने के लिए राज्य शिक्षामंत्री ने इनकार कर दिया था. 12 फरवरी को के. ऐ. सेनगोट्टियन ने कहा था कि अभी स्कूल दोबारा खोलने पर फैसला नहीं लिया गया है. अधिकांश राज्यों में स्कूल कोरोना नियमों के साथ खोल दिए गए हैं जबकि बिहार राज्य में बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं.
उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के पहले परिषद ने यह सूची जारी की है, इसमें अलीगढ़ के सबसे ज्यादा कॉलेज शामिल हैं। दूसरे नंबर पर प्रतापगढ़ के 40 कॉलेज हैं। वहीं अलीगढ़ मंडल में शामिल हाथरस के 10, एटा के 8 और कासगंज के तीन कॉलेजों को डिबार किया गया है। इन कॉलेजों को अब बोर्ड की परीक्षा में केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इन कॉलेजों पर बोर्ड ने तीन से दस साल तक का प्रतिबंध लगाया है। परीक्षा के दौरान लापरवाही करने, सूचनाएं समय पर न भेजने, वायस रिकॉर्डर व सीसीटीवी कैमरे के संचालन में गड़बड़ी और मूलभूत सुविधाओं में गड़बड़ी मिलने के कारण इन केंद्रों को डिबार किया गया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले अलीगढ़ 71 कॉलेजों को उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने डिबार घोषित कर दिया है।
छह राजकीय व 19 एडेड पर 10 साल का प्रतिबंध : डिबार कॉलेजों की सूची माध्यमिक शिक्षा विभाग के 25 सरकारी व एडेड कॉलेज भी शामिल हैं। इनको वर्ष 2017 की परीक्षा में छात्रों की सूचना समय पर न देने के कारण दस साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इन कॉलेजों पर 2027 तक प्रतिबंध रहेगा। राजकीय इंटर कॉलेजों में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दत्ताचोली, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चंडौला सुजानपुर, राजकीय हाईस्कूल सिमरौठी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गोधा अलीगढ़, रेवती गोयल कन्या राजकीय इंटर कॉलेज जट्टारी व विक्रम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांकनेर शामिल हैं। इनके अलावा 19 एडेड भी हैं जो डिबार की सूची में हैं।
परीक्षाओं में गड़बड़ी करने व सूचनाएं समय से न भेजने वाले कॉलेजों को डिबार किया है। इन पर तीन से दस साल तक का प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधित समय तक यह कॉलेज बोर्ड परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। -डॉ. धर्मेंद्र शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक।
यह केंद्र किए गए हैं डिबार
1- चंपा इंटर कॉलेज अलीगढ़ 2- सरदार सिंह इंटर कॉलेज नगला बाटुल, अतरौली 3- सुरेंद्र यादव, उमावि कंचनपुर 4- संत गुरुदेव रामदेव जी महाराज आदर्श उमावि सिद्ध अतरौली 5- अतहर अली मेमोरियल इंटर कॉलेज नरूपुरा 6- बौहरे किशन लाल शर्मा इंटर कॉलेज तेवथू 7- चंद्रपाल सिंह इंटर कॉलेज औधाखेड़ा 8- लाला राम श्रीदेवी इंटर कॉलेज भुड़िया छबीलपुर 9- धांधू सिंह रामधुन सिंह इंटर कॉलेज सिरसा अलीगढ़ 10- चौधरी लक्ष्मण सिंह इंटर कॉलेज दत्ताचोली बुजुर्ग अलीगढ़ 11- स्वामी पीतमदास कन्या इंटर कॉलेज रामपुर खास अलीगढ़ 12- डॉ रफीक खां इंटरमीडिएट कॉलेज, डडार अलूपुरा 13- किसान जनता कृषि सह शिक्षा समिति इंटर कॉलेज दूधवां अलीगढ़ 14- मथुरा प्रसाद उमावि जवां, सिकंदरपुर 15- शिवनाहर सिंह इंटर कॉलेज पंचावरी 16- रामवीर किसान इंटर कॉलेज पुरैनी 17- चौधरी विजेद्र सिंह इंटर कॉलेज जैथेली 18- इंदिरा गांधी जूनियर हाईस्कूल नगला अहिवासी इगलास अलीगढ़ 19- श्रीलक्ष्मीराज इंटर कॉलेज गभाना 20- महात्मा गांधी इंटर कॉलेज विजयगढ़ 21- किसान इंटर कॉलेज बुढ़ासी 22- ले. नाहर सिंह इंटर कॉलेज क्वार्सी 23- राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गाजीपुर 24- जन विकास इंटर कॉलेज कीलपुर मथना 25- आदर्श कृषि इंटर कॉलेज, सारौल 26- सर्वोदय इंटर कॉलेज बैना अलीगढ़ 27- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दत्ताचोली अलीगढ़ 28- बिहारी लाल भारती इंटर कॉलेज पालीमुकीमपुर 29- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चंडौला सुजानपुर 30- पंचानन इंटर कॉलेज गौरोला अलीगढ़ 31- राजकीय हाईस्कूल सिमरौठी अलीगढ़ 32- राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कॉलेज खैर 33- ओपीएम उमावि खैर 34- जमुनाखंड इंटर कॉलेज टप्पल 35- गंगाखंड इंटर कॉलेज खेड़ादयाल नगर अलीगढ 36- सुशील चंद्र मित्तल इंटर कॉलेज गोमत 37- एसपी इंटर कॉलेज पलसेड़ा अलीगढ़ 38- एसजीएस इंटर कॉलेज अर्रना बझेड़ा अलीगढ़ 39- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गोघा अलीगढ़ 40- बिसारा इंटर कॉलेज बिसारा अलीगढ़ 41- विक्रम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांकनेर 42- सालपुर इंटर कॉलेज सालपुर 43- रेवती गोयल कन्या राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जट्टारी अलीगढ़ 44- संकट मोचन हाईस्कूल मादक अलीगढ़ 45- रघुनंदन इंटर कालेज छर्रा अलीगढ़ 46- ओमगिरी हायर सेकंडरी स्कूल खुर्दिया अलीगढ़ 47- श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज अलीगढ़ 48- श्रीचोखे लाल उमावि आलमपुर फतेहपुर अलीगढ़ 49- भूप सिंह इंटर कॉलेज गालीपुर 50- श्रीमती शांति त्रिवेणी देवी उमावि गौरोला अलीगढ़ 51- हरदयाल सिंह इंटर कॉलेज सिंघौली 52- आशाराम उमावि चंदियाना रामपुर अलीगढ़ 53- शिव शंकर उमावि लोहगढ़ अलीगढ़ 54- भरत सिंह इंटर कॉलेज रायपुर खास अलीगढ 55-श्रीमती सरोज दीक्षित इंटर कॉलेज बाढ़ौल 56- विश्व कर्मा इंटर कॉलेज टप्पल, अलीगढ़ 57- लीलाधर सिंह इंटर कॉलेज नगला भूड़ अलीगढ़ 58- मटरूमल शिक्षा समिति उमावि नगला बंजारा रायपुर खास 59- श्रीकृष्ण उमावि दरी अलावलपुर अलीगढ़ 60- गंगावती इंटर कॉलेज भमसोई अलीगढ़ 61- एमपीएस इंटर कॉलेज उटवारा अलीगढ़ 62- चंद्रलोक उमावि टप्पल 63- स्व बाबू सिंह स्मारक उमावि औंधाखेड़ा अलीगढ़ 64- श्रीराम कन्या इंटर कॉलेज खैर अलीगढ़ 65- आदर्श जनकल्याण समिति गंगीरी अलीगढ़ 66- चौधरी रघुवीर सिंह इंटर कॉलेज सत्तूखेड़ा खैर अलीगढ 67- हुंडीलाल राधेलाल इंटर कॉलेज ककराली दादों अलीगढ़ 68- बीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज अलीगढ़ 69- श्रीदाऊजी महाराज इंटर कॉलेज लौरिया इगलास 70- एसडी पब्लिक इंटर कॉलेज रतनपुर खैर अलीगढ़ 71- श्रीमती सरोज देवी इंटर कॉलेज जरारा खैर अलीगढ़