CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी
Result:-1
बड़ी ख़बर
http://cbseresults.nic.in/ctetJan21/ctetJan21.htm
सीटेट 2021 का रिजल्ट हुआ जारी
33% रिजल्ट प्राइमरी
21%रिजल्ट जूनियर
Online Document Verification Links : ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन लिंक्स
Highschool & Intermediate
UP Board : 2003-2020
https://results.upmsp.edu.in/
CBSE Board : 2004-2020
http://cbseresults.nic.in/
BTC 2013 Batch in PDF
BTC 2014 Batch in PDF
http://www.examregulatoryauthorityup.in/RESULT.aspx
BTC 2015 Batch
http://btcexam.in
UPTET 2013 to 2018 in PDF
http://www.examregulatoryauthorityup.in/HOME.aspx
ATR 2019 (SuperTET)
http://atrexam.upsdc.gov.in/tet_regno.aspx
Graduation
AKTU / GBTU / UPTU : B.Tech
https://erp.aktu.ac.in/webpages/oneview/oneview.aspx
VBSPU Jaunpur
http://exam.vbspu.ac.in/result/index.html
Dr. B.R. AMBEDKAR UNIVERSITY AGRA.
https://dbrauaaems.in/OnlineStu_Verify_Login.aspx
मार्कशीट नाम, जन्मदिन, जैसे त्रुटियों का होगा ऑनलाइन निराकरण, साल भर के भीतर भेजें आवेदन – CBSE marksheet correctionसीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं परीक्षा परिणाम के बाद छात्रों की मार्कशीट ऑनलाइन कर दी हैं। अगर स्टूडेंट्स को इनमें गलतियों पाई जाती हैं तो इनमें सुधार के लिए सालभर के भीतर आवेदन कर सकते हैं। मार्कशीट में नाम, जन्म-तारीख या किसी अन्य गलती में सुधार के लिए उन्हें आवेदन करना होगा। सीबीएसई की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि स्टूडेंट्स को जन्म तारीख और नाम की गलतियों में सुधार करवाने के लिए एक साल का समय मिलेगा। इसके बाद आवेदन पर विचार नहीं होगा।
सीबीएसई की ओर से जुलाई में बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के बाद से जैसे ही छात्रों ने मार्कशीट डाउनलोड किया उनकी ओर से जन्मतिथि, नाम, पिता के नाम सहित दूसरी अन्य गलतियां सामने आने लगी। बोर्ड ने परीक्षार्थियों को निर्धारित दस्तावेज और शुल्क के साथ आवेदन करने को कहा है। बोर्ड ने छात्रों को मार्कशीट की गलती को एकवर्ष के भीतर सही कराने को कहा है, सालभर के बाद मिले आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।बोर्ड के पास इस बात की शिकायत पहुंचने के बाद कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मार्कशीट की गलती को गंभीरता से नहीं लेते, उन्हें जब एडमिशन, पासपोर्ट आदि में परेशानी होती है तो वह बोर्ड के पास गलती सुधरवाने पहुंचते हैं, ऐसे में साल भर का समय बीत जाने के बाद मार्कशीट में संशोधन नहीं हो पाता। ऐसे में बोर्ड ने परिणाम के साथ छात्रों, अभिभावकों को आगाह किया है कि वह मार्कशीट में सालभर के भीतर संशोधन करवा लें।
CBSE 10th Result 2020 Live updates : आज cbseresults.nic.in पर जारी होगा सीबीएसई 10वीं रिजल्ट, एक क्लिक में जाने अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए नीचे लिंक में क्लिक करना होगा👇
http://www.cbseresults.nic.in/
🔴बताया जा रहा है कि रिजल्ट 10 से 12 बजे के बीच कभी भी जारी हो सकते हैं। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप ( UMANG ) और डिजरिजल्ट्स ( DigiResults ) ऐप से भी चेक कर सकेंगे।
🔴
IVRS सिस्टम से यूं चेक करें रिजल्ट– अगर सीबीएसई की वेबसाइट काम नहीं कर रही है या आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप सीबीएसई रिजल्ट IVRS से चेक कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें।
– इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी रिजल्ट के लिए संपर्क कर सकते हैं। हर स्कूल को उसके बच्चों के रिजल्ट की पूरी फाइल ईमेल की जाएगी।
🔴
SMS से रिजल्ट चेक करने का तरीका– 12वीं के रिजल्ट के समय जारी किया गया था ये नंबरसीबीएसई ने 12वीं रिजल्ट के दौरान SMS से रिजल्ट जारी करने का नंबर जारी किया था। हो सकता है कि बोर्ड 10वीं के लिए नया नंबर जारी करे या फिर 12वीं वाला नंबर ही रहने दे।
🔴 12वीं वाले छात्र ऐसे चेक कर रहे थे अपना रिजल्टअपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- cbse12 और भेज दें 7738299899 पर। उदाहरण – जैसे आपका रोल नंबर 1234567891 है तो आपको मैसेज करना होगा – cbse12 1234567891
🔴Important NEWS
इस वर्ष स्टूडेंट्स को मार्कशीट में RT, RW, RL जैसे एब्रीविएशन शब्द देखने को मिलेंगे। RT का मतलब रिपीट थ्योरी होता है। स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में अलग पास होना होता है। RT वाले स्टूडेंट्स को थ्योरी का पेपर फिर से देना होगा। लेकिन 10वीं में ये एब्रीवेशन देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि 10वीं में कम्युलेटिव स्कोर देखा जाता है।
● RW का मतलब रिजल्ट विदहेल्ड Result Withheld । यानी कुछ कारणों से रिजल्ट रोका जाना।
● RL मतलब रिजल्ट लेटर (Results Later)। यानी इनका रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा।
● COMP मतलब कंपार्टमेंट। अगर कोई छात्र किसी एक विषय में फेल हो जाता है, पासिंग मार्क्स (33) हासिल नहीं कर पाता है, तो उसे कंपार्टमेंट की कैटेगरी में रखा जाएगा।
● ER का मतलब एसेंशियल रिपीट। इस बार फेल की जगह यही शब्द लिखा होगा। एसेंशियल रिपीट मतलब जिन्हें अनिवार्य तौर पर अगले साल फिर से सभी विषयों की परीक्षा में बैठना होगा।
● XXXX का मतलब होगा इंम्प्रूवमेंट।
🔴 इस बार सीबीएसई बोर्ड ने फैसला लिया कि वो मार्कशीट में FAIL लिखने की बजाय Essential Repeat लिखा जाएगा
◆🔴सीबीएसई 10वीं रिजल्ट में दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर नजर रहेगी। 12वीं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने निजी स्कूलों को पीछे छोड़ दिया। यहां 98 फीसदी बच्चे पास हुए। अब देखना होगा कि 10वीं का रिजल्ट कैसा रहता है।
CBSE class 12 result: सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बोर्ड की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
फोन कॉल पर भी पा सकते हैं रिजल्टवेबसाइट नहीं खुल रही है, तो परेशान न हों। आप अपना रिजल्ट फोन कॉल पर भी पा सकते हैं। सीबीएसई ने आईवीआरएस (IVRS) की सुविधा दी है। इसके लिए आपको नीचे दिए नंबर पर कॉल करना होगा। फिर जब उस कॉल के दौरान पूछा जाए तो मोबाइल में ही अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। आपको रिजल्ट मिल जाएगा।
इन नंबरों पर करें कॉल –
011-24300699
011-28127030
हालांकि डिजिलॉकर (CBSE DigiLocker) में रिजल्ट दिया गया है। इसकी डीटेल भी स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी गई है। जानें इसके जरिए रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं.. क्लिक करें..।
त्रिवेंद्रम पहले, पटना आखिरी पायदान पर
इस साल 12वीं के पास प्रतिशत के आधार पर त्रिवेंद्रम जोन पहले नंबर पर है। जबकि पटना जोन आखिरी स्थान पर रहा है। जोन वाइज कहां कितने स्टूडेंट्स सफल रहे,
देखें पूरी लिस्ट –
त्रिवेंद्रम – 97.67 %
बेंगलुरू – 97.05 %
चेन्नई – 96.17 %
दिल्ली पश्चिम – 94.61 %
दिल्ली पूर्व – 94.24 %
पंचकूला – 92.52 %
चंडीगढ़ – 92.04 %
भुवनेश्वर – 91.46 %
भोपाल – 90.95 द%
पुणे – 90.24 %
अजमेर – 87.60 %
नोएडा – 84.87 %
गुवाहाटी – 83.37 %
देहरादून – 83.22 %
प्रयागराज – 82.49 %
पटना – 74.57
Click one of our contacts below to chat on WhatsApp