प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 फीसदी आरक्षण देने का रास्ता साफ कर दिया है।
इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करेगा आरक्षण का प्रावधान।
निराश युवकों के लिए यह वर्ष उम्मीदों भरा होगा। सेना इस वित्तीय वर्ष में यूपी व उत्तराखंड में 10 भर्ती रैलियां आयोजित करेगी। इनमें से सात यूपी और तीन उत्तराखंड में होंगी। इस बार महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती रैली की संभावित तिथि भी तय कर दी गई है। यूपी व उत्तराखंड की महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती लखनऊ में 12 से 20 सितंबर तक होगी। सेना भर्ती मुख्यालय ने यूपी व उत्तराखंड समेत देश के सभी 16 भर्ती जोन की साल में होने वाली भर्ती रैलियों के लिए तिथि और स्थान तय कर दिए हैं।
सेना हर साल दो कैलेंडर में बांटकर भर्ती करती थी। छह महीने का पहला कैलेंडर एक अप्रैल से 30 सितंबर तक, जबकि दूसरा कैलेंडर एक अक्टूबर से 31 मार्च तक होता था। पिछले साल कोरोना के कारण दोनों भर्ती कैलेंडरों की अधिकांश रैलियों को स्थगित करना पड़ा था। महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती को लेकर भी संशय बना रहा। इस बार सेना अधिक युवाओं को भर्ती रैली में शामिल होने का अवसर देने के लिए पुख्ता तैयारी कर रही है। सैनिक जीडी, ट्रेड्समैन, एसकेटी, सैनिक क्लर्क जैसे पदों की भर्ती के लिए सभी राज्यों के जोनल मुख्यालयों को सेना मुख्यालय ने पत्र जारी कर दिया है। यूपी व उत्तराखंड मुख्यालय लखनऊ को भी 10 भर्ती रैली की तैयारियों के आदेश दिए गए हैं। हर सेना भर्ती कार्यालय अपने अधीन आने वाले 13 से 15 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए तय स्थान पर रैली आयोजित करेगा। सेना की वेबसाइट पर आनलाइन पंजीकरण के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र इसी माध्यम से भेजे जाएंगे। भर्ती मुख्यालय के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के मुताबिक दोनों राज्यों के करीब आठ लाख अभ्यर्थी आनलाइन भर्ती रैली के लिए आवेदन करेंगे। पुलिस व जिला प्रशासन से संपर्क कर अब संबंधित सेना भर्ती कार्यालय अपनी रैलियों को आयोजित करने की तैयारी करेंगे।
UP Teacher Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा बोर्ड (UPSESSB), इलाहाबाद ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT) के पदों (UP Teacher Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (UP Teacher Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPSESSB की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org या pariksha.up.nic.in पर जाकर 11 अप्रैल 2021 तक या उससे पहले अप्लाई (UP Teacher Recruitment 2021) कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस https://pariksha.up.nic.in/Agencies.aspx?uTVe3S4xVOs1PaOekpDaJg== लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों (UP Teacher Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इन लिंक https://pariksha.up.nic.in/Online_App/View_Notices.aspx?ID=news&N=209 और https://pariksha.up.nic.in/Online_App/View_Notices.aspx?ID=news&N=210 के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (UP Teacher Recruitment 2021) भी देख सकते हैं. इस भर्ती (UP Teacher Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 15198 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 12603 TGT के लिए और शेष 2595 रिक्तियां PGT पदों के लिए उपलब्ध हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 500 अंकों की लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 11 अप्रैल 2021
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि – 13 अप्रैल 2021
UP Teacher Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण
कुल – 15198 पद
TGT – 12603 पद
PGT – 2595 पद
UP Teacher Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
TGT – उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक विषय में ग्रेजुएट डिग्री और बी.एड या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
PGT – उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बी.एड की डिग्री होनी चाहिए.
UP Teacher Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
UP Teacher Recruitment 2021 के लिए वेतन
TGT – रु. 44900-142400, पे लेवल 8, ग्रेड पे – 4600
PGT – रु. 47600-151100, पे लेवल 8, ग्रेड पे -4800
UP Teacher Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
UP Teacher Recruitment 2021 के लिए परीक्षा पैटर्न
इसमें 125 MCQ होंगे
परीक्षा के कुल अंक 500 हैं
प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा
UP Teacher Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी के लिए – रु. 750 / –
ईडब्ल्यूएस (TGT के लिए) – रु. 450 / –
ईडब्ल्यूएस (PGT के लिए) – रु. 650 / –
एससी के लिए – रु. 450 / –
एसटी के लिए – रु. 250 / –
सभी परिषदीय स्कूलों को कंपोजिट स्कूल ग्रांट दी जा रही है। इसके तहत स्कूलों ने क्या कार्य कराया है, उसका विवरण अब स्कूलों को देना होगा। यह विवरण फाइल में बंद नहीं होगा बल्कि स्कूल की दीवार को पेंट कराकर उसपर अंकित कराना ही होगा। सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को अपने यहां आई कंपेजिट ग्रांट का विवरण देना है।
इसके लिए स्कूल की वह दीवार चुनी जाए जो सब से पहले दिखती हो। उसपर 1.8 मीटर (छह फिट) ऊंची व 1.5 मीटर (पांच फिट) चौड़ाई के क्षेत्र में पेंटिंग कराई जाए। उस स्थान को सीमेंट बेस्ड पुट्टी से समतल भी कराना होगा उसके बाद दो कोट में पीले रंग से पुताई कराई जानी चाहिए फिर लाल रंग से किनारा बनाकर काले रंग से खर्च का विवरण अंकित कराना होगा। बता दें कि इसके लिए बीते वर्ष 25 दिसंबर तिथि तय की गयी थी, लेकिन बजट का विवरण नहीं बताया गया। प्रदेश के प्राइमरी तथा उच्च प्राइमरी स्कूलों के कायाकल्प के तहत काम हुआ है। हर साल स्कूलों को जरूरी सुविधाओं के लिए शासन कंपोजिट ग्रांट दे रहा है। रंगाई पुत ताई, फर्नीचर, लाइब्रेरी, ब्लैक बोर्ड, मल्टीपल हैंड वाशिंग सहित तमाम चीजों को खरीदने वलगाने के लिए तीन वर्ष से लगातार बजट दिया गया है। तमाम स्कूलों ने इसका अच्छा इस्तेमाल किया है जबकि कुछजगह बंदरबांट की शिकायते आयी हैं। ऐसे में जांच हुई तो सारा खेल सामने आ जायेगा ।
महानिदेशक का यह था आदेश
महानिदेशक ने 25 दिसंबर तक पिछले 3 वित्तीय वर्ष में खर्च हुई रकम का ब्योरा लिखने का आदेश दिया था इसमें वर्ष 2018-19, 2019-20 तथा 2020-21 में दी गई धनराशि तथा व्यय धन राशि का विवरण लिखाने को कहा गया था। लेकिन अधिकांश स्कूलों में इसका पालन नहीं किया गया।
खास बात यह कि स्कूलों को सत्रवार विवरण अंकित कराना है। यदि किसी | विद्यालय ने धनराशि का प्रयोग नहीं किया है तो भी बताना होगा कि उस रकम का प्रयोग नहीं हुआ। विद्यालय समिति के साथ ही आसपास के लोग भी इस कार्य को देखेंगे। यदि किसी | को शिकायत होगी तो भी उस संबंध में जन सामान्य अपनी बात रख सकेगा। यह कदम सिर्फ इसलिए उठाया जा रहा है कि पारदर्शिता बनी रहे। प्रदेश के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में खर्च होने वाला पैसा सार्वजनिक होगा। शासन से मिलने वाली कंपोजिट ग्रांट किस मद में खर्च हुई इसे विद्यालयों की दीवारों पर लिखवाना होगा। | दीवारों पर वर्ष वार और मद वार विवरण लिखना होगा।
लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। कोरोना आपदा की वजह से बढ़ी दरों से महंगाई भत्ता पाने से वंचित हुए उत्तर प्रदेश सरकार के 16 लाख कर्मचारियों को इस साल जुलाई से बढ़ी दर से डीए देने का इंतजाम योगी आदित्यनाथ सरकार ने बजट में कर लिया है। इसके लिए सरकार ने बजट में कर्मचारियों के वेतन के लिए दी जाने वाली रकम की लगभग 30 प्रतिशत राशि डीए के लिए रखी है। यह बात और है कि राज्य कर्मचारियों को डीए देने का फैसला केंद्र सरकार द्वारा अपने कार्मिकों को इसके भुगतान के निर्णय पर निर्भर करेगा।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने संसाधनों की तंगी के कारण राज्य सेवा के कार्मिकों को पहली जनवरी 2020, पहली जुलाई 2020 और पहली जनवरी 2021 से बढ़ी दरों पर आधारित महंगाई भत्ता देने पर पिछले साल 24 अप्रैल को रोक लगा दी थी। कर्मचारियों से कहा गया था कि उन्हें इस दौरान बढ़ी दरों का डीए संचयी प्रभाव से एक जुलाई से मिलेगा। हालांकि उन्हें बढ़ी दरों पर डीए के एरियर का भुगतान नहीं होगा।
योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में अपने कर्मचारियों को वेतन के मद में 53,710.89 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है। वहीं उसने डीए के मद में 15,997.84 करोड़ रुपये का आवंटन किया है जो कि वेतन की रकम का लगभग 30 प्रतिशत है।
बता दें कि योगी सरकार ने सोमवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 5,50,278.78 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। सूबे के इतिहास का पहला कागज रहित (पेपरलेस) और अपना पांचवां व आखिरी पूर्ण बजट पेश करते हुए सरकार ने चुनावी साल में मिशन 2022 के लक्ष्य संधान के लिए सारे जतन बजट में किए हैं। कोरोना महामारी का तीखा दंश झेलने के बावजूद सूबे के विकास की बड़ी लकीर खींचने की खातिर सरकार ने हौसला दिखाते हुए बुनियादी ढांचे के विकास को रफ्तार देने के लिए धनवर्षा की है। वहीं, श्रमिकों, महिलाओं, किसानों और युवाओं को सौगातें देने के लिए भी खजाना खोला है।
7th Pay Commission Salary Matrix – सातवें वेतन आयोग के लगने पर कितनी बनेगी सैलरी, सरकारी कर्मचारी अपने वेतन का गणित समझें – Calculation Formula
🔴 सरकारी कर्मचारी ऐसे कैलकुलेट करें अपनी सैलरी –
बेसिक+डीए+एचआरए-एनपीएस एवं इंश्योरेंस= सैलरी
🔴 Govt Employee Salary Calculation Formula –
Basic + DA + HRA-NPS and Insurance = Salary
🔴 ये केल्कुलेशन शीट छठवें से सातवें वेतनमान की।
बेसिक+डीए+एचआरए-एनपीएस एवं इंश्योरेंस= सेलरी
🔴 Up Govt Salary Calculation
🔴 प्राथमिक शिक्षकों का वेतन ऐसे निकालें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) के पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी होगा। पाठ्यक्रम व परीक्षा योजना को आयोग की वेबसाट http://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है।
आप यहां भी UPSSSC ग्रुप सी पीईटी का पाठ्यक्रम देख सकते हैं-
भारतीय इतिहास अंक – पांचसिंधु घाटी की सभ्यता, वैदिक संस्कृति, बौद्ध धर्म गौतम बुद्ध की जीवनी व शिक्षाएं, जैन धर्म- महावीर की जीवनी व शिक्षाएं, मौर्य वंश सम्राट अशोक, गुप्त वंश समुद्र गुप्त व चंद्र गुप्त द्वितीय, हर्षवर्द्धन, राजपूत काल, सल्तनत काल, मुगल साम्राज्य, मरठा, ब्रिटिश राज का अभ्युदय एवं प्रथम स्वतंत्रता संग्राम, ब्रिटिश राज का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन अंक- पांचस्वाधीनता आंदोलन के प्रारंभिक वर्ष, स्वदेशी तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन: महात्मा गांधी तथा अन्य नेताओं की भूमिका, क्रांतिकारी आंदोनल और उग्र राष्ट्रवाद का उदय, विधायी संशोधन और ब्रिटिश इंडिया एक्ट 1935, भारत छोड़ो आंदोलन, आजाद हिंद फौज व नेता जी सुभाष चंद्र बोस
UPSSSC : योगी सरकार से समूह ग के 50000 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, अभ्यर्थियों को अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी
भूगोल अंक – पांचभारत एवं विश्व का भौतिक भूगोल, नदियां तथा नदियों की घाटी, भूजल संसाधन, पर्वत, पहाड़ियां तथा हिमनद, मरूस्थल और शुष्ट क्षेत्र, वन, खनिज संसाधन, भारत एवं विश्व राजनैतिक भूगोल, जलवायु और मौसम, टाइम जोन, जनसंख्याकीय परिवर्तन तथा प्रवास
भारतीय अर्थव्यवस्था अंक- पांचभारतीय अर्थव्यवस्था (1947 से 1991 तक), योजना आयोग तथा पंचवर्षीय योजनाएं, मिश्रित अर्थव्यवस्था का विकास: निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र, हरित क्रांति, दुग्ध विकास एवं ऑपरेशन फ्लड, बैंकों का राष्ट्रीयकरण तथा सुधार, वर्ष 1991 में आर्थिक सुधार तथा उसके बाद की अर्थव्यवस्था, वर्ष 2014 के बाद आर्थिक सुधार, कृषि सुधार, ढांचागत सुधार, श्रम सुधार, आर्थिक सुधार व जीएसटी
भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन अंक-पांचभारतीय संविधान की मुख्य विशेषताएं, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, संसदीय प्रणाली, संघीय प्रणाली, संघ एवं केंद्रशासित प्रदेश, केंद्र-राज्य संबंध, न्यायिक ढांचा सर्वोच्च न्यायलय, उच्च न्यायालय, जिला प्रशासन, स्थानीय निकाय तथा पंचायती राज संस्थाएं
सामान्य विज्ञान अंक- पांचप्रारंभिक भौतिक विज्ञान, प्रारंभिक रसायन विज्ञान व प्रारंभिक जीव विज्ञान
प्रारंभिक अंकगणित अंक- पांचपूर्ण संख्या, भिन्न तथा दशमलव, प्रतिशतता, साधारण अंकगणितीय समीकरण, वर्ग एवं वर्गमूल, घातांक एवं घात औसत
सामान्य हिंदी अंक-पांचसंधि, विलोम शब्द, पर्यावाची शब्द, वाक्यांशो के लिए एक शब्द, लिंग, समश्रुत भिन्नार्थक शब्द, मुहावरे-लोकोक्तियां, सामान्य अशुद्धियां, लेखक और रचनाएं (गद्य एवं पद्य)
सामान्य अंग्रेजी अंक-पांचअंग्रेजी व्याकरण व अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न
तर्क एवं तर्कशक्ति अंक-पांचवृहत एवं लघु, क्रम एवं रैंकिंग, संबंध, समूह से भिन्न को अलग करना, कैलेंडर एवं घड़ी, कारण और प्रभाव, कोडिंग-डिकोडिंग (संख्या तथा अक्षर), निगमनात्मक तर्क, कथन विश्लेषण एवं निर्णय
सामयिकी अंक-10
भारतीय एवं वैश्विक
सामान्य जागरूकता अंक-10
भारत के पड़ोसी देश, देश, राजधानी एवं मुद्रा, भारत के राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश, भारतीय संसद, राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा, विधान परिषद, राष्ट्रीय एवं अंर्राष्ट्रीय दिवस, विश्व संगठन एवं उनके मुख्यालय, भारर्तीय पर्यटन स्थल, भारत की कला एवं संस्कृति, भारत एवं विश्व के खेल, भारतीय अनुसंधान संगठन, प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक, पुरस्कार एवं विजेता, जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण
अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचना एवं विश्लेषण-दो गद्यांश अंक 10प्रत्येक पर पांच प्रश्न
ग्राफ की संख्या एवं विश्लेषण दो ग्राफ अंक 10प्रत्येक पर पांच प्रश्न
तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण दो तालिकाएं अंक-10प्रत्येक पर पांच प्रश्न
Click one of our contacts below to chat on WhatsApp