कल जारी होगा टेट 2018 की संशोधित रिजल्ट
फार्म भरने की तिथि मे आंशिक संशोधन
रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 22 दिसम्बर
फिस कटाने की लास्ट डेट 23 दिसम्बर
फार्म भरने की लास्ट डेट 24 दिसम्बर
परीक्षा तिथि 6 जनवरी
✍उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा टी ई टी-2018 मामले की सुनवाई करते हुए अभ्यर्थियो को बड़ी राहत दी है।
-हिंदी भाषा के अंतर्गत “2 अंक अतिरिक्त” रूप में सबको देने की बनी सहमति।
1–तद्भव और उसके तत्सम का कौन सा मेल गलत है?_
2–मेरी भव बाधा हरौ—श्याम हरित दूति होय।।_
3 – उर्दू भाषा के अंतर्गत 1 अतिरिक्त अंक देने की भी सहमति।
4 – ( रेखा शर्मा) पर आदेश आने पे स्थिति होगी स्पष्ट–प्रश् को हटाया जायेगा या अतिरिक्त अंक या यथावत
विशेष:- आवेदन की अंतिम तिथि में आंशिक संसोधन होना तय।
परीक्षा तय समय पे होने के आसार।
news from social media
शून्य जनपद की ओर से दाख़िल 2 नयी याचिकाएँ आज सुनवाई हेतु लगीं थीं जिसमें ज़िला वरीयता के नियम 14(1)(a) को रद्द कराने की माँग की गयी है।
आज सुबह कोर्ट नम्बर 2 में इन याचिकाओं पर सुनवाई हुई जिसमें कोर्ट ने मुकदमा सुने बिना ही इन याचिकाओं को पुरानी याचिकाओं के साथ कनेक्ट कर दिया। इन्ही याचिकाओं में शून्य जनपद के अभ्यर्थीयों को याची बनाया गया है।
उपरोक्त दोनो याचिकाओं पर शून्य जनपद की ओर से अधिवक्ता श्री हिमांशु राघव जी ने बहस की।
news from social media
ह्रस्व प्रश्न वाले पर PNP ने REPORT नही लगायी .
जज साहब सरकारी वकील से नाराज हुए
PNP को ऊर्दू के अलावा अन्य विषय की expert रिपोर्ट न लगाने पर Justice अजीत ने लताड़ भी लगाई । PNP को सभी प्रशनो पर expert committee की report लगाने का कल तक का समय दिया।
कल 19/12 2018 को 10 बजे पहले नम्बर पर केश सुना जाएगा
news from social media
सरकार से माँगा गया काउंटर 20 मिनट तक चली बहस।।
आज प्राथमिज/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के मुद्दे पर कोर्ट ने स्टे दे दिया है।।
अधिवक्ता सीमान्त सिंह जी हमारे तरफ से अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट को बताया कि प्रदेश सरकार नियमावली के विरुद्ध जाकर 38000 हेडमास्टरों के पदों को खत्म कर रही हो जो नियमो की अनदेखी है। साथ ही साथ साशन के आदेश से नियमावली में संशोधन सम्भव नही है। 2 हफ्ते के अंदर सरकार को कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए बोला है।
News from Social media.
Click one of our contacts below to chat on WhatsApp