लर्निंग आउटकम परीक्षा : लर्निंग आउटकम परीक्षा से संबंधित स्टेप बाय स्टेप जानकारी तथा ग्रेडिंग सिस्टम

8 नवंबर 2019-लर्निंग आउटकम परीक्षा के संबंध में
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

1-परीक्षा में छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रधानाध्यापक द्वारा प्रभावी प्रयास किए जाएं । कम उपस्थिति के लिए प्रधानाध्यापक उत्तारदायी होंगे

2- प्रश्नपत्र एससीईआरटी द्वारा प्रशिक्षित विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाएगा । इसमें कक्षा और विषय के लर्निंग आउटकम्स पर आधारित प्रश्न भी सम्मिलित होंगे ।

3-कक्षा 5 में हिंदी ,अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय का वह कक्षा 6, 7 व 8 में हिंदी ,अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विषय का पेपर होगा इसमें सभी विषयों को समान अधिभार दिया जाएगा ।

4-कक्षा 5 ,6, 7 ,8 में कुल 50 प्रश्नों का 120 मिनट का पेपर होगा । सभी प्रश्नों के उत्तर में A B C D 4 विकल्प होंगे जिनका उत्तर OMR शीट पर भरना होगा।

5-प्रश्नपत्रों का वितरण परीक्षा से 1 दिन पूर्व विद्यालयों को किया जाएगा।

6- खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय में एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा जो उसी ब्लॉक के अन्य विद्यालय का प्रधानाध्यापक या सहायक अध्यापक हो सकता है ।

7-सुचितापूर्वक परीक्षा संपन्न कराने एवं उत्तर पुस्तिकाओं का बीआरसी पर जमा करने का उत्तरदायित्व पर्यवेक्षक/प्रधानाध्यापक का होगा। विद्यालय में परीक्षा के आयोजन का उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापक एवं पर्यवेक्षक का होगा।

8-विद्यालय में परीक्षा के दिन प्रश्न पत्रों का सील बंद पैकेट पर्यवेक्षक की उपस्थिति में खोला जाएगा ।

9-लर्निंग आउटकम परीक्षा का अनुश्रवण डाइट प्राचार्य ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा ।

10-परीक्षा के अगले दिन से अधिकतम 10 दिवस में OMR शीट का मूल्यांकन बीटीसी, डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा बीआरसी पर किया जाएगा।

11-सत्र 2019-20 में इस प्रकार की दो परीक्षाओं के आधार पर विद्यालयों की ग्रेडिंग की जाएगी विद्यालय का ग्रेड उच्च विद्यालय के सभी शिक्षकों के ग्रेड को प्रदर्शित करेगा ।

12-कक्षा-5 के औसत प्रतिशत प्राप्त अंकों के आधार पर प्राथमिक एवं कक्षा 6 ,7, 8 के औसत प्रतिशत प्राप्त अंकों के आधार पर जूनियर विद्यालयों का ग्रेड निर्धारित किया जाएगा ।

13-ग्रेड A+–80 से 100%
ग्रेड A–70 से 80%
ग्रेड B– 60 से 70%
ग्रेड C– 50 से 60%
ग्रेड D–35 से 50%
ग्रेड E–35% से कम

लर्निंग आउटकम परीक्षा एग्जाम : पर्यवेक्षक हेतु प्रारूप यहां से करें डाउनलोड

लर्निंग आउटकम परीक्षा एग्जाम : पर्यवेक्षक हेतु प्रारूप यहां से करें डाउनलोड

Learning Outcome : कक्षा 6 के प्रश्न पत्र का प्रारूप यहां से करें डाउनलोड

Learning Outcome : कक्षा 6 के प्रश्न पत्र का प्रारूप यहां से करें डाउनलोड

LEARNING OUTCOME :परिषदीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के लर्निंग आउटकम आकलन हेतु आयोजित परीक्षा दिनांक 08.11.2018 हेतु दिशा निर्देश👇


परिषदीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओं के लर्निंग आउटकम आकलन हेतु आयोजित परीक्षा दिनांक 08.11.2018 हेतु दिशा निर्देश

Learning Outcome Pariksha : शिक्षा के स्तर की परीक्षा देंगे विद्यार्थी और शिक्षक

Learning Outcome Pariksha : शिक्षा के स्तर की परीक्षा देंगे विद्यार्थी और शिक्षक

लर्निंग आउटकम्स परीक्षा : 8 नवंबर को होने वाली लर्निंग आउटकम परीक्षा के जनपद स्तर पर नामित अधिकारी की सूची

लर्निंग आउटकम्स परीक्षा : 8 नवंबर को होने वाली लर्निंग आउटकम परीक्षा के जनपद स्तर पर नामित अधिकारी की सूची

लर्निंग आउटकम आकलन परीक्षा हेतु कक्षा 5 का मॉडल प्रश्न पत्र, ऐसे प्रश्नों का होगा संकलन, परीक्षा से पहले खुद को जांचे

लर्निंग आउटकम आकलन परीक्षा हेतु कक्षा 5 का मॉडल प्रश्न पत्र, ऐसे प्रश्नों का होगा संकलन, परीक्षा से पहले खुद को जांचे

बरेली : पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे बेसिक के छात्र, 08 नवम्बर को ग्रेडेड लर्निंग आउटकम्स के आधार पर होगी परीक्षा

बरेली : पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे बेसिक के छात्र, 08 नवम्बर को ग्रेडेड लर्निंग आउटकम्स के आधार पर होगी परीक्षा।

बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र पहली बार ओएमआर शीट से परीक्षा देंगे। ग्रेडड लर्निंग आउटकम्स के आधार पर छात्रों का उपलब्धि स्तर नापने के लिए आठ नंवबर को यह परीक्षा होगी। परीक्षा को बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर कराया जाएगा।

परीक्षा में बरेली के लगभग तीन लाख छात्र शामिल होंगे। इसके लिए प्रश्न पत्र निदेशालय ने भेजे हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं का लर्निंग आउटकम्स के आधार पर मूल्यांकन होने जा रहा है। आठ नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े 12 बजे तक यह परीक्षा होनी है। इसके लिए प्रश्न पत्र बेसिक शिक्षा निदेशालय ने तैयार किया है।

परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से होनी है। प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय होगा। इसकाउत्तर ए, बी, सी और डी विकल्पों में होगा। छात्र को सही उत्तर वाले विकल्प को ओएमआर शीट में बने ए, बी, सी और डी गोले को काले या नीले पेन से भरना होगा। परीक्षा को बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर कराया जाएगा।

परीक्षा के दिन पर्यवेक्षक, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के सामने प्रश्न पत्र के बंद लिफाफे को खोलेंगे। परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट दोनों ही छात्र को जमा करनी होगी।

लर्निंग आउटकम परीक्षा के लिए खर्च होंगे 10.59 लाख रुपया, मूल्यांकन एवं डाटा फीडिंग हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्रों को मिलेगी धनराशि

लर्निंग आउटकम परीक्षा के लिए खर्च होंगे 10.59 लाख रुपया, मूल्यांकन एवं डाटा फीडिंग हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्रों को मिलेगी धनराशि