श्री प्रताप सिंह बघेल SCERT निदेशक बने
Category: SHASANADESH
उत्तर प्रदेश सरकार:- कार्मिक विभाग द्वारा कार्मिकों के मूल्यांकन हेतु 5 INDICATORS, जिससे नापा जाएगा आपके आगे की नौकरी
WHAT is five measurable key performance indicators (MKPI)
बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों के अधीन नेशनल पेंशन स्कीम NPS से आच्छादित शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान आवंटन की कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।
बेसिक शिक्षा परिषद /अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के अधीन नेशनल पेंशन स्कीम से आच्छादित शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान आवंटन की कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक वित्त नियंत्रक, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा जनपदों से संकलित कर सूचना प्रेषित की गयी है, का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें संलग्न सूचना के अवलोकन से स्पष्ट है कि जनपद स्तर पर कुल शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संख्या के सापेक्ष प्रान आवंटन एवं प्रान कटौती प्रारम्भ करने की गति अत्यन्त धीमी है।
इस सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि नेशनल पेंशन स्कीम से आच्छादित शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के प्रान आवंटन एवं कटौती प्रारम्भ किये जाने संबंधी कार्य में गति प्रदान करते हुए कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।