DU Admission 2019: मार्क्स से नहीं बनेगी बात, 50 हजार सीटों के लिए होगा एंट्रेंस टेस्ट

देश के नामी संस्थानों में शुमार दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में दाखिले लेने के इच्छुक देशभर के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आगामी सत्र यानी 2019 से ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा देनी होगी, इस तरह के प्रस्ताव पर तेजी  से चर्चा है और इसके लागू होने के भी आसार हैं। अब तक डीयू में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में मिले मार्क्स के आधार पर बनी मेरिट पर छात्र-छात्राओं का दाखिला होता था। नियम बदलने से देशभर के छात्र-छात्राएं प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर डीयू में दाखिला ले सकते हैं। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के तकरीबन 80 कॉलेजों में 50000 से अधिक सीटें हैं। इन सीटों के हर साल 2-3 लाख छात्र-छात्राएं दाखिले के लिए आवेदन करते हैं।

डीयू के वाइस चांसलर योगेश त्यागी के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय इसे 2019 के सत्र से लागू करने की योजना बना रहा है। इसके बारे में अभी विस्तृत और स्पष्ट योजना तैयार नहीं की गई है, लेकिन इस पर विचार किया जा रहा है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, डीयू पर प्रवेश परीक्षा कराने का नैतिक दबाव भी बढ़ रहा है।

लंबे समय से अधर में थी योजना

डीयू में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले की मांग लंबे समय से उठाई जाती रही है। इसके पीछे वजह यह है कि दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (JMIU)  में भी एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही होता है। ऐसे में यह मांग लंबे समय से की जा रही थी।मांग के साथ लंबे समय से ये योजना अधर में भी लटकी हुई बताई जा रही है, लेकिन अब ताजा खबर के मुताबिक इसे अगले सत्र से लागू किया जा सकता है।

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए मार्क्स के आधार दाखिला होता है। अब तक दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन पाने के लिए कक्षा 12वीं के मार्क्स महत्वपूर्ण माने जाते हैं। इसमें बेस्ट फोर के मार्क्स के आधार पर मेरिट  बनती है और फिर एडमिशन दिया जाता है। हालांकि, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षा होती रही है, लेकिन डीयू में ग्रेजुएशन में भी प्रवेश परीक्षा का नियम क्रांतिकारी साबित होगा।

अब तक यह है नियम

  • आर्ट्स, ह्युमैनिटीज़ के लिए और साइंस के कोर्स के लिए अलग-अलग कट-ऑफ लिस्ट निकाली जाती है।
  • दाखिले की प्रक्रिया के दौरान कॉलेज छात्र की 12वीं के नतीजों के आधार पर कट-ऑफ लिस्ट निकालते हैं। इसके लिए ‘बेस्ट-4’ यानी छात्र के किन्ही 4 सब्जेक्ट, जिनमें उसे सर्वाधिक अंक आए हैं, उसकी गणना करता है।
  • बी-टेक, बीएमएस, बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स और बीबीए आदि के लिए विश्विद्यालय प्रवेश परीक्षा भी आयोजित कर सकता है।
  •  हर कॉलेज में 5 फीसदी सीट स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ कोटा के लिए आरक्षित होती है।
  • हर कॉलेज में स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज़ कोटा से दाखिले की प्रक्रिया अलग होती है।
  • छात्राएं नॉन कॉलेजियेट वूमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB), डीयू के तहत भी दाखिला ले सकती हैं जहां कई स्टडी सेंटर्स पर महिलाओं के लिए वीकेंड पर कक्षाएं आयोजित की जाती हैं।
  • नॉन कॉलेजियेट वूमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB), डीयू बीए (प्रोग्राम) और बी कॉम में स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध करता है।
  • जिन छात्रों के 12वीं में कम अंक आते हैं, वे यूनिवर्सिटी की स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में भी दाखिला ले सकते हैं।

2019 में ऐसे होगा एडमिशन

नया नियम लागू हुआ तो जो छात्र 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई के लिए प्रवेश पाना चाहते हैं तो उन्हें अब इसके लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। ये नया बदलाव छात्रों को लिए जरूर झटका देने वाला हो सकता है, लेकिन व्यापक स्तर पर देखा जाए तो यह मेरिट की तुलना में बेहतर है।

ग्रेजुएशन के नौ कोर्सों में प्रवेश परीक्षा से दाखिला

  •  बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस)
  •  बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
  •  बीए (ऑनर्स) बिजननेस इकोनोमिक्स
  •  बीए (ऑनर्स) ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंस
  •  बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन
  •  बैचलर ऑफ साइंस फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स
  •  बीए (ऑनर्स) मल्टीमीडिया एवं मास मीडिया
  •  बीटेक (इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथेमेटिकल इनोवेशन
  •  बीए (ऑनर्स) म्यूजिक

अजीम प्रेमजी विवि के पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के आवेदन शुरू

लखनऊ। अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय बेंगलूरु के परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन दो वर्षीय पूर्णकालिक, स्नातकोत्तर कार्यक्रम (एमए शिक्षा, एमए विकास, एमए लोकनीति एवं स्वशासन) तथा एक वर्षीय कार्यक्रम(विधि और विकास में एलएलएम) के लिए लिए जा रहे हैं।विश्वविद्यालय के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एस. गिरिधर ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।स्नातकोत्तर और एलएलएम कार्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी, 2019 है। प्रवेश परीक्षा देश भर में फैले 30 केन्द्रों पर 10 फरवरी, 2019 को आयोजित की जाएगी तथा साक्षात्कार मार्च, 2019 में आयोजित किए जाएंगे।विश्वविद्यालय हर हफ्ते व्यवहारिक एकीकृत फील्ड अभ्यास,लंबे समय के एक्सपोजर विजिट, फील्ड रिसर्च, इंटर्नशिप अवसर और स्वतंत्र फील्ड परियोजनाओं के अवसर भी उपलब्ध कराता है।

यह हैं हेल्पलाइन सेवा

टोल फ्री हेल्पलाइन : 1800 843 2001
ईमेल :[email protected]
वेबसाइट : www.azimpremjiuniversity.edu.in/pg

पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन से जुड़े शिक्षक

लखनऊ। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति की पुरानी पेंशन बहाली के लिए 20 दिसम्बर को प्रस्तावित महारैली में शिक्षक भी शामिल होंगे।प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने अपने हजारों सदस्यों से इसमें बड़े संख्या में शामिल होने की अपील की है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा।एसोसिएशन के प्रान्तीय महामंत्री आशुतोष मिश्र ने बताया कि सरकार ने शिक्षकों कर्मचारियों से सामाजिक सुरक्षा छीन ली है और शिक्षकों को अधर में छोड़ दिया है। जबकि 25 से 35 साल शिक्षक कर्मचारी सरकारी योजनाओं को पूरा करने में जी जान लगा देते हैं। संगठन ने अधिक से अधिक शिक्षकों व कर्मचारियों को 20 दिसम्बर को इको गार्डन पहुंचे की अपील की है।

अन्याय के विरुद्ध मण्डलायुक्त कार्यालय पर 28 को धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक

संतकबीरनगर। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण न किये जाने से नाराज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी मंडलायुक्त व संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी से मिलकर 6 सूत्रीय ज्ञापन/नोटिस सौंपा। चेतावनी देते हुए कहा कि 27 दिसम्बर तक लंबित सभी प्रकरणों का निस्तारण नही किया गया तो 28 दिसम्बर को मण्डलायुक्त कार्यालय पर सैकड़ों शिक्षकों के साथ धरने पर बैठूंगा। मण्डलायुक्त व संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रकरण को विन्दुवार समझकर सम्बंधित जिला विद्यालय निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश निर्गत किया। मण्डलायुक्त व संयुक्त शिक्षा निदेशक को प्रेषित ज्ञापन में कहा है कि राष्ट्रीय इण्टर कालेज, पारस नगर बेलहर में शिक्षकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। प्रबन्धक पुत्र द्वारा शिक्षकों को विद्यालय परिसर में खुलेआम गाली व धमकी दी जा रही है। हम इसे किसी भी दशा में बर्दास्त नही करेंगे। दो-दो प्रवक्ताओं की मौजूदगी के बावजूद तदर्थ शिक्षक वर्षों से प्रधानाचार्य के पद पर आसीन होकर अर्ह एवं हकदार व्यक्ति के साथ अन्याय कर रहा है।प्रधानाचार्य का पदभार मांगने पर प्रबंधक पुत्र द्वारा अपमानित करने व जान से मारने की धमकी देने व उत्पीड़न करने के नित नए हथकंडे अपना कर नोटिस दी जा रही है। आदर्श इण्टर कालेज उमरिया बाजार के तदर्थ प्रधानाचार्य जय चन्द यादव को तदर्थ प्रधानाचार्य का वेतन नही दिया जा रहा है। मुखलिसपुर के प्रवक्ता घनश्याम सिंह को चयन वेतनमान नही दिया जा रहा है संतकबीरनगर जनपद के विभाजन के 21 वर्ष बाद भी जीपीएफ की धनराशि बस्ती, सिद्वार्थनगर के कोषागार से संतकबीरनगर जनपद के कोषागार में हस्तानान्तरित कराया जा सका। सातवें वेतन आयोग के बकाया एरियर का भुगतान नही कराया जा रहा। बस्ती जनपद के एनपीएस कटौती की धनराशि शिक्षक कर्मचारियों के प्रान एकाउण्ट में ट्रान्सफर नही कराया जा रहा।पत्र की प्रति पंजीकृत डाक से जिलाधिकारी, बस्ती/संतकबीरनगर/सिद्वार्थनगर।
संयुक्त शिक्षा निदेशक, बस्ती मण्डल बस्ती, जिला विद्यालय निरीक्षक, बस्ती/संतकबीरनगर/सिद्वार्थनगर, पुलिस अधीक्षक, बस्ती/संतकबीरनगर/ सिद्वार्थनगर को प्रेषित की गई है। इस दौरान राम पूजन सिंह, राम चन्द्र यादव, गिरिजानंद यादव,अजय प्रताप सिंह, मोहिबुल्लाह खान, जितेंद्र कुमार नेहरू, अफजल खान, राम नारायण पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।

महाविद्यालयों के मानदेय शिक्षक होंगे नियमित 

महाविद्यालयों के मानदेय शिक्षक होंगे नियमित 

फतेहपुर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अपने स्वर्णिम काल में , जारी की विजयीपुर ब्लाक के पदाधिकारियों की सूची

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अपने स्वर्णिम काल में , जारी की विजयीपुर ब्लाक के पदाधिकारियों की सूची

भारी मांग को देखते हुए तथा नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा संगठन से जुड़ने की अभिलाषा को ध्यान में रखते हुए कल दिनांक 18-12-2018 दिन मंगलवार को *राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ* के ब्लॉक *विजयीपुर* के अध्यक्ष *श्री योगेंद्र सिंह जी* के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें आज नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जो निम्नवत है —

श्री योगेंद्र सिंह – *अध्यक्ष*

श्री राम अभिलाष मिश्रा – *वरिष्ठ सह-संयोजक*

श्री अनुराग सिंह – *उपाध्यक्ष*

श्री मयंक सिंह – *मंत्री*

श्री कर्ण सिंह – *संयुक्त मंत्री*

श्री शिवा त्रिपाठी – *संयुक्त मंत्री*

श्री अमित कुमार – *कोषाध्यक्ष*

श्री अर्पित – *संगठन मंत्री*

श्री सुशील कुमार सिंह – *संगठन मंत्री*

श्री गौरव मिश्रा – *मीडिया प्रभारी*

श्री गौरव गुप्ता – *प्रवक्ता*

*गौरव मिश्रा*
*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ*
*मीडिया प्रभारी विजयीपुर*

शिक्षा विभाग तथा सरकारी नौकरी से जुड़ी हुई सभी   official खबरों की अपडेट जानने के के लिए daily विजिट करें-  basicshikshak.com
Facebook page – @basicshikshak.com                             share kare 🙏🙏

 

20 लाख पद है खाली फिर भी भर्तियां नहीं कर रही सरकार

20 लाख पद है खाली फिर भी भर्तियां नहीं कर रही सरकार 

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ परिवार द्वारा आयोजित ‘कर्तव्यबोध एवं शैक्षिक उन्नयन ‘ कार्यक्रम समूचे शिक्षक एकता का प्रतीक – विक्रम सिंह जी सदर विधायक

*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ परिवार द्वारा आयोजित ‘कर्तव्यबोध एवं शैक्षिक उन्नयन ‘ कार्यक्रम समूचे शिक्षक एकता का प्रतीक – विक्रम सिंह जी सदर विधायक
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ परिवार फतेहपुर की धाता ईकाई के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुए ‘कर्तव्यबोध एवं शैक्षिक उन्नयन’ कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अतिथियों/शिक्षको/ सहसमन्वयको/ विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों का संगठन परिवार की तरफ से हम आभार ज्ञापित करते है।
मुख्य अतिथि के रूप में मार्गदर्शन हेतु पधारे श्रीमान विक्रम सिंह जी सदर विधायक जी ने जिस सहजता के साथ शिक्षको के मध्य कर्तव्य बोध व शैक्षिक उन्नयन विषय को रखा वह हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद व संजीवनी की भाँति है। शिक्षक के प्रति सम्मान और शिक्षक के बहुआयामी व्यक्तित्व व कृतित्व की सराहना निःसंदेह शिक्षको के प्रति लगाव व सम्मान को प्रदर्शित करता है।अतिथि के रूप में पधारे *मा. प्रकाश शर्मा जी* प्रभारी फतेहपुर ने जिसप्रकार खुले दिल से देश की प्रगतिशीलता मे शिक्षको के योगदान को सराहा वह आत्मविभोर करनेवाला रहा। बेसिक शिक्षा परिवार के मुखिया व अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे *श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय* ने जनपद में शिक्षको के द्वारा किए जा रहे सराहनीय प्रयासों की जिसप्रकार प्रशंसा की वह निःसंदेह अन्य शिक्षकों के लिए अभिप्रेरणा का काम करेगी। सरकार द्वारा विद्यालयों मे बेहतर शैक्षणिक वातावरण व इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए चलायें जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो, विद्यालय रखरखाव के दिये जा रहे सरकारी सहयोग, 14वे वित्त से किये जा रहे कार्यों व स्वच्छता व स्वास्थ्य के कार्यक्रमो के विषय में आपने सारगर्भित जानकारी दी। नवनियुक्त शिक्षको के शीघ्र वेतन के लिए किये जा रहे सक्रिय विभागीय प्रयासों के लिए उनका साधुवाद। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे *श्रीमान ज्ञानेन्द्र जी विभाग कार्यवाह जी* का सारगर्भित व प्रेरणादायी उद्बोधन सकारात्मक परिणाम के लिए ऊर्जा संचार का माध्यम बनेगा। श्री सुनील सिंह जी खण्डशिक्षा अधिकारी धाता का कार्यक्रम आयोजन में सकारात्मक सहयोग हेतु आभार। अटेवा के ब्लाक पदाधिकारियों का सहयोग हेतु धन्यवाद।


जनपद के सभी विकासखण्डो से आये हुए समस्त शिक्षक भाइयो/बहनों, संगठन की जिला कार्यकारिणी समस्त ब्लाक कार्यकारिणियों को कार्यक्रम की सफलता मे अमूल्य योगदान देने हेतु हार्दिक आभार व धन्यवाद।
कार्यक्रम में असोथर कार्यकारिणी भी शामिल हुई जिसमें अदीप सिहं जी , दीपक चौधरी महामंत्री , अकिंत कुमार , सुजीत शुक्ला मीडिया प्रभारी, आदि ने कार्यक्रम के लाजवाब और शानदार होने पर धाता टीम को बहुत बहुत धन्यवाद दिया जिन्होंने शिक्षकों के लिए इतना अच्छा कार्यक्रम किया । धाता ईकाई द्वारा अनेक परेशानियों के बावजूद इतने बेहतरीन व सफल कार्यक्रम करने के लिए बधाई व आभार।
(राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ फतेहपुर )

 

 

शिक्षा विभाग तथा सरकारी नौकरी से जुड़ी हुई सभी   official खबरों की अपडेट जानने के के लिए daily विजिट करें-  basicshikshak.com
Facebook page – basicshikshak.com                             share kare 🙏🙏🙏

नोएडा 51 हजार को देगा नौकरी, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 4400 करोड़ के निवेश की परियोजनाओं का शिलान्यास

नोएडा 51 हजार को देगा नौकरी, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 4400 करोड़ के निवेश की परियोजनाओं का शिलान्यास