UPTET FINAL ANSWER KEY & RESULT:- देखें आखिर किस दिन जारी होगा फाइनल आंसर की और रिजल्ट

UPTET FINAL ANSWER KEY & RESULT:- देखें आखिर किस दिन जारी होगा फाइनल आंसर की और रिजल्ट

UPTET 2021: यूपी टेट परीक्षा के विवादित प्रश्न, जिन पर मिल सकते हैं फ्री के नंबर

UPTET 2021: यूपी टेट परीक्षा के विवादित प्रश्न, जिन पर मिल सकते हैं फ्री के नंबर

यूपी टेट परीक्षा 2022 में पूछे गए इन सवालों पर है विवाद – UPTET 2022 Objection Questions and there answer
प्रश्न – अधिगम हेतु निम्न में से क्या सर्वाधिक आवश्यक है? which of the following is most essential for learning.

(a) निर्देशन (guidance)

(b) परिपक्वता (maturation)

(c) रुचि (interest)

(d) अभिप्रेरणा (motivation)

Objection– NCERT book के अनुसार इस सवाल का सही उत्तर (d) अभिप्रेरणा (motivation) है जबकि आंसर की में इसका उत्तर (b) परिपक्वता (maturation) दिया गया है.

प्रश्न – पारिस्थितिकी तंत्र के घटक हैं? components of the ecosystem are

(a) उत्पादक उपभोक्ता व अपघटक (producer, consumer and decomposers)

(b) उत्पादक व उपभोक्ता (producer and consumer)

(c) जैविक तथा अजैविक पदार्थ (biotic and abiotic substance)

(d) पौधे एवं जंतु (plant and animal)

Objection– इस सवाल पर कई स्टूडेंट्स द्वारा ऑब्जेक्शन किया जा रहा है NCERT के अनुसार इस सवाल का सही उत्तर (c) जैविक तथा अजैविक पदार्थ होगा जो आंसर-की में भी दिया गया है.

प्रश्न – एम पी पी आई परीक्षण का उपयोग निम्न में से किसके मापन में किया जाता है?

(a) सृजनात्मकता (creativity)

(b) संप्राप्ति (achievement)
(c) बुद्धि (intelligence)
(d) व्यक्तित्व (personality)

Objection- इस सवाल का सही उत्तर (d) व्यक्तित्व personality है जोकि प्रश्न का सही उत्तर है परंतु विवाद यह है कि प्रश्न में MMPI (Minnesota Multiphasic Personality Inventory) की जगह MPPI दिया गया है.

प्रश्न -घास भूमि क्षेत्र के परितंत्र के खाद्य श्रंखला में सबसे उच्च स्तर का उपभोक्ता क्या होता है? In a food chain of grassland ecosystem the top consumer are..

(a) शाकाहारी और मांसाहारी दोनों (either coronavirus and herbivorous)

(b) जीवाणु (bacteria)

(c) मांसाहारी (coronavirus)

(d) शाकाहारी (herbivorous)

Objection– एक्सपोर्ट की मुताबिक इस सवाल का सही जवाब (c) “coronavirus” होगा जबकि कुछ बुक्स के मुताबिक इसका सही उत्तर (b) bacteria हो सकता है.

प्रश्न – निम्नलिखित में ग्रंथियों के आधार पर व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकार की चर्चा किसने की है? who described different types of personality based on glands from the following.

(a) स्प्रेंजर

(b) कैनन

(c) जुंग

(d) क्रैशमर

Objection– इस प्रश्न का सही जवाब (b) कैनन है जोकि यूपी टेट आंसर की में भी दिया गया है परंतु साल 2017 में आयोजित यूपी टेट परीक्षा की फाइनल आंसर की में इसका उत्तर कैनन और क्रैश दोनों को माना गया था.

प्रश्न – आंख की किरकिरी होने का अर्थ है?

(a) बहुत प्रिय होना

(b) कष्टदायक होना

(c) धोखा देना

(d) अप्रिय लगना

Objection– एक्सपर्ट के मुताबिक विकल्प में दिए गए b & d इस सवाल के सही उत्तर हैं यूपी टेट आंसर की में इसका सही उत्तर (d) “अप्रिय लगना” दिया गया है

प्रश्न – शैशव काल का समय है ? the period of infancy hood is..

(a) 15 वर्ष तक (up to 15 year)

(b) जन्म से 6 वर्ष तक (from birth to 6 year)

(c) जन्म से 2 वर्ष तक (from birth to 2 year)

(d) 12 वर्ष से 18 वर्ष तक (from 12 year to 18 year)

Objection– एक्सपर्ट के मुताबिक इस सवाल का सही जवाब (c) जन्म से 2 वर्ष तक होना चाहिए परंतु आंसर की में इसका उत्तर (b) जन्म से 6 वर्ष तक दिया गया है एक्सपर्ट का कहना है कि अभ्यर्थी इस सवाल के लिए अपने ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैंNCERT/NIOS/IGNOU बुक्स से इस सवाल का सही उत्तर चैलेंज किया जा सकता है.यहां हमने यूपीटेट एग्जाम 2021 आंसर-की में शिक्षकों व अभ्यर्थियों द्वारा सुझाए गए विवादित प्रश्नों (UPTET Objection Questions 2022) की चर्चा की है. यदि आपके विचार में UPTET Exam 2021 के अन्य प्रश्न जो आपको गलत लगते हैं नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.

NCERT/NIOS/IGNOU बुक्स से इस सवाल का सही उत्तर चैलेंज किया जा सकता है.यहां हमने यूपीटेट एग्जाम 2021 आंसर-की में शिक्षकों व अभ्यर्थियों द्वारा सुझाए गए विवादित प्रश्नों (UPTET Objection Questions 2022) की चर्चा की है. यदि आपके विचार में UPTET Exam 2021 के अन्य प्रश्न जो आपको गलत लगते हैं नीचे कमेंट करके बता सकते हैं.

UPTET Answer Key:- अनंतिम उत्तरमाला हुई जारी यहां से करें डाउनलोड

UPTET Answer Key:- अनंतिम उत्तरमाला हुई जारी यहां से करें डाउनलोड

UPTET 2021 Admit Card:- 13 जनवरी से यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

UPTET 2021 Admit Card:- 13 जनवरी से यहां से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

https://updeled.gov.in/

UPTET 2021:- 23 January को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रतिभागियों को निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किए जाने के संबंध में

UPTET 2021:- 23 January को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रतिभागियों को निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किए जाने के संबंध में

UPTET 2021:- 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा नहीं होगी निरस्त, नियामक ने बयान जारी कर बताएं सच्चाई

UPTET 2021:- 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा नहीं होगी निरस्त, नियामक ने बयान जारी कर बताएं सच्चाई

UPTET-2021 :- 23 जनवरी को आयोजित यूपीटीईटी परीक्षा के जिलेवार परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी👆

UPTET 2021:- उत्तर प्रदेश शिक्षक योग्यता परीक्षा 23 जनवरी को कराने की तैयारी, परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन को भेजा प्रस्ताव

UPTET-21:- केंद्र का गेट आधा घंटे पहले हो जाएगा बंद, तभी खोला जाएगा प्रश्नपत्र का बंडल

UPTET-21:- केंद्र का गेट आधा घंटे पहले हो जाएगा बंद, तभी खोला जाएगा प्रश्नपत्र का बंडल

UPTET 2021:- फिर से जारी होंगे प्रवेश पत्र एवं बदले जा सकते हैं परीक्षा केंद्र, जाने और क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव

UPTET 2021:- फिर से जारी होंगे प्रवेश पत्र एवं बदले जा सकते हैं परीक्षा केंद्र, जाने और क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव

यूट्यूब पर सुने शिक्षा मंत्री जी का बयान

New Teacher Recruitment: UPTET 2021 में सफल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर,सब कुछ सही रहा तो 50000 शिक्षक भर्ती में मिल सकता है मौका

UPTET 2021 में सफल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर,सब कुछ सही रहा तो 50000 शिक्षक भर्ती में मिल सकता है मौका

यूपी में 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) आयोजित होने जा रही है. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. दरअसल, योगी सरकार (Yogi Government) टीचर्स की बड़े पैमाने पर भर्ती की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें UPTET 2021 में पास होने वाले कैंडिडेट्स को भी मौका मिल सकता है. भर्ती के लिए जल्द ही विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. दरअसल, वर्तमान में शिक्षकों के कई पद खाली पड़े हैं. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि यूपी सरकार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले शिक्षकों की बंपर वैकेंसी निकाल सकती है.


कब जारी होगा नोटिफिकेशन?
हालांकि, यह वैकेंसी कब निकलेगी. कितने पदों पर निकलेगी, इसको लेकर कोई ऑफिशयल या स्पष्ट जानकारी नहीं आई है. बता दें कि यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बेसिक शिक्षा परिषद में 51,112 रिक्तियों का हलफनामा दाखिल कर इस बारे में जानकारी दी थी. इसके साथ ही सरकार की ओर से ट्विटर पर भर्ती का ऐलान भी किया गया था. जबकि, उत्तर प्रदेश सरकार ने जून 2021 को हुई PAB की बैठक में केंद्र सरकार को राज्य में 73,711 रिक्त शिक्षक पदों की जानकारी दी गई है. ऐसे में भर्ती आयोजन से संबंधित पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिस जारी होने के बाद ही सामने आ पाएगी.

UPTET 2021 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को मिल सकता है मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षकों की इस बंपर भर्ती में UPTET 2021 में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को भी शामिल होने का मौका मिल सकता है. दरअसल UPBEB (UP Basic Education Board) ने जिस तेजी से UPTET की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने का ऐलान किया है, उसे देखकर लगता है कि शिक्षकों की आगामी भर्ती में इस साल UPTET में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को भी मौका मिल सकता है. बता दें कि UPTET 2021 का आयोजन 28 नवंबर को हो रहा है. वहीं, इसका रिजल्ट भी 28 दिसंबर को जारी किए जाने का ऐलान किया गया है.


UPTET एग्जाम पैटर्न
पेपर-1 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी, हिंदी, अंग्रेजी, मैथ्स और पर्यावरण शिक्षा से कुल 150 सवाल (150 अंकों) होंगे. जबकि पेपर-2 में चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागोजी, लैंग्वेड-I व लैंग्वेज-II 30-30 अंकों के और साइंस और मैथ्स या सोशल साइंस 60 अंकों का होगा. पेपर-2 में भी कुल 150 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. दोनों पेपर 150-150 मिनट के होंगे. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें.