CBSE 2020 बोर्ड ने जारी की परीक्षा तिथि, परिणामों से संबंधित जानकारी यहां देखें।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 को प्रस्तावित हैं। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेंगी। सीबीएसई ने परीक्षाओं के 20 दिनों के भीतर परिणाम घोषित करने के लिए उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन भी कराने का निर्णय लिया है।
परीक्षक और छात्रों के बीच सांठगांठ रोकने के लिए सीबीएसई ने इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए भी सेंटर बनाने का निर्णय लिया है। वर्ष 2019 में सीबीएसई ने परीक्षा के सिर्फ 28 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी कर दिया था। गत सत्र में सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट दो मई और 12वीं का रिजल्ट छह मई को जारी किया था।
इस साल सीबीएसई समय सीमा को घटाकर परीक्षा होने के महज 20 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा है। परीक्षा और परिणामों के बीच समय कम करने के लिए सीबीएसई मूल्यांकन केंद्रों और मूल्यांकनकर्ताओं की संंख्या बढ़ाएगी। बोर्ड ऐसे केंद्रों की स्थापना की जाती है जो पूर्ण सुरक्षा और मूल्यांकन के क्रम को सुनिश्चित करते हैं।