Breaking News : सहायक अध्यापक ने इंचार्ज सहायक अध्यापक की शिकायत हेतु जिलाधिकारी फतेहपुर को लिखा प्रार्थना पत्र

फतेहपुर : प्रार्थना पत्र में यह समस्या बताई गई है की प्राथमिक विद्यालय झरहा शिक्षा क्षेत्र- हथगांव जनपद फतेहपुर में कार्यरत इंचार्ज सहायक अध्यापक नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते तथा रजिस्टर पर उनकी हस्ताक्षर विद्यालय की शिक्षा मित्र उषा देवी द्वारा किए जाते हैं

विद्यालय धन तथा कंपोजिशन आदि का भी उपयोग अनियमित तौर पर किया गया

बच्चों के लिए आने वाला फल तथा दूध का वितरण सही रूप से नहीं किया जा रहा

मध्यान भोजन में खाना भी सही नहीं बनता जिस में सुधार की नितांत आवश्यकता बताई गई है

Leave a Reply