RAEBARELI : परिषदीय स्कूल की शिक्षिका ने बीईओ और बीएसए पर मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप

रायबरेली : शिक्षिका ने निलंबन और फिर बहाली में प्रतिकूल प्रविष्टि व चेतावनी की कार्रवाई का विरोध करते हुए बीईओ और बीएसए पर सामाजिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शिकायत सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक षष्ठ मंडल से किया है। मामले में बीएसए को तलब किया गया है।

मामला डीह विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय निगोही का है। सहायक अध्यापिका अर्चना वर्मा ने आरोप लगाया कि उन्हे बेवजह निलंबित कर दिया गया है। वहीं प्रतिकूल प्रविष्टि और चेतावनी देते हुए बहाल किया गया है। लगातार सामाजिक और मानसिक उत्पीड़न खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जा रहा है। मामले में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक पीएन सिंह ने सात दिसंबर को सुनवाई बैठक में बीएसए को पत्र जारी कर बीईओ डीह को पत्रावलियों के साथ तलब किया है। उधर, बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा का कहना है कि आरोप गलत है, जो भी कार्रवाई की गई है वह विभागीय नियमानुसार ही है।

Leave a Reply