शिक्षक भर्ती : 28 व 29 को काउंसिलिंग 30 जून को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में 69,000 सहायक शिक्षक भर्ती में से रिक्त रहे करीब छह हजार पदों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग 28- 29 जून को होगी। प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत काउंसिलिंग कराने के निर्देश दिए हैं।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि काउंसिलिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर के इस्तेमाल का सख्ती से पालन किया जाए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए काउंसिलिंग के दौरान एक बार में सिर्फ 5 अभ्यर्थियों को ही कक्ष में बुलाया जाए। नियुक्ति के लिए एनआईसी के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए 26 जून को चयन व जिला आवंटन सूची जारी की जाएगी जबकि 28 व 29 जून को अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। 30 जून को अर्ह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply