Cutt off case 60-65% : लखनऊ में केस कोर्ट 23 में अडिशनल कॉज लिस्ट में आइटम #11 पर लगा है। लगभग 55 याचिकाओं का बंच है जिसमें लीडिंग याचिका SERS 1188/2019 Mohd Rizwan

यह हो सकता 3 बजे सुनवाई के कारण

1) लखनऊ में केस को न्यायमूर्ति राजेश चौहान जी ने आज केस को 03 बजे के लिए इन कारणों से रखा हो सकता है।

2) वो केस को लेकर अपना मन बना चुके हो और बस एक घण्टे के लिए इंटरवेनर्स को और याचियों को सुनकर फाइनल डिसिशन लेना चाहते हों।

3) लंच से पहले इस केस को सुनने से अन्य केस प्रभावित होते हैं तो उनका मन हो कि इस केस को 3 बजे लगाकर कोर्ट उठने के ऑफिसियल टाइम के बाद भी सुन कर फाइनल कर ऑर्डर रिज़र्व कर दिया जाए।

4) क्योंकि अभी सीनियर काउंसल अनिल तिवारी जी को भी कमसेकम 60 मिनट चाहिए और याची के वकीलों को भी इतना ही समय लगभग और चाहिए।

5) इसलिए सभी कॉउंसेल्स को इस बारे में ब्रीफ कर देना उचित होगा कि वे लॉर्डशिप से इस केस को आज फाइनल करने की प्रे करलें। अन्यथा केस को फिर कल के लिए लगाया जा सकता है।

 

News from Social media..

Leave a Reply