(बहराइच ) । स्कूल से लौट रहे शिक्षक पर रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। शिक्षक को गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में शिक्षक को मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिसिया थाना क्षेत्र के सुकर्दपुरवा गांव निवासी ओम पाठक उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालुद्दीन जोत में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। रोजाना की तरह वह बृहस्पतिवार को भी वह स्कूल गए थे। दोपहर के बाद वह स्कूल से लौट रहे थे । आरोप है कि रास्ते में किशुनपुर गांव को जाने वाले मार्ग पर अज्ञात हमलावरों ने उनको रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से शिक्षक को नानपारा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मटेरा थानाध्यक्ष आरपी यादव ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।