DIET Mentor की नियुक्ति:- शिक्षा गुणवत्ता सुधार, शिक्षकों को शैक्षिक अनुसमर्थन DIET प्रवक्ता का मुख्य उत्तरदायित्व, विद्यालय निरीक्षण का कोई अधिकार नहीं : निर्देशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, निरीक्षण किए जाने पर IGRS के माध्यम से भी कर सकते हैं शिकायत

DIET Mentor की नियुक्ति:- शिक्षा गुणवत्ता सुधार, शिक्षकों को शैक्षिक अनुसमर्थन DIET प्रवक्ता का मुख्य उत्तरदायित्व, विद्यालय भ्रमण का उद्देश्य निरीक्षण ना होकर अध्यापकों का शैक्षिक अनुसमर्थन:- निर्देशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद

DIET प्रवक्ता जी को आपके विद्यालय में शैक्षणिक समर्थन हेतु नियुक्त किया गया है

डायट प्रवक्ता द्वारा यदि आपके विद्यालय ने निरीक्षण संबंधी कोई कार्रवाई की जा रही तो इसकी आप समय पर कंप्लेंन करें क्योंकि निरीक्षण करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं

Leave a Reply