Exclusive: रेलवे में 1 लाख 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए 23 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन, जानिए डिटेल

खास बातें

  • रेलवे में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती होगी.
  • ये भर्ती इस साल होनी है.
  • नोटिफिकेशन इस महीने या अगले महीने जारी होगा.
  • नई दिल्ली: RRB Recruitment 2019: सरकारी नौकरी  की तलाश अब खत्म होने वाली है. रेलवे  जल्द ही विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां करने वाला है. हाल ही रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ये घोषणा की थी कि रेलवे में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी. रेलवे में ये भर्ती 2 फेज में होगी. पहले फेज में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. जबकि दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी ने बताया, ”1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जल्द जारी किया जाएगा. फिलहाल हम एम्प्लॉयमेंट न्यूज में 23 फरवरी को एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी करेंगे. जबकि डिटेल में नोटिफिकेशन जारी करने में अभी समय लगेगा क्योंकि अभी हमें हर विभाग में कितने पदों पर भर्ती होनी है, इसकी गणना करनी होगी. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आरक्षण नियमों को भी लागू करना होगा.” बता दें कि पहले फेज की भर्ती के बाद दूसरे फेज की भर्ती अगले साल 2020 में होगी. 99 हजार पदों पर भर्ती के लिए अगले साल मई या जून में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. पहले और दूसरे फेज की भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.  2 लाख 30 हजार पदों में से कुल 23 हजार पद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए होंगे. 

Leave a Reply