BSA ने की दो सहायक अध्यापकों की नियुक्ति रद्द, फर्जी दस्तावेज के सहारे एक वर्ष से कर रहे थे नौकरी

BSA ने की दो सहायक अध्यापकों की नियुक्ति रद्द, फर्जी दस्तावेज के सहारे एक वर्ष से कर रहे थे नौकरी

फर्जी दस्तावेज के सहारे एक वर्ष से नौकरी कर रहे दो शिक्षकों की तत्काल प्रभाव से बेसिक शिक्षाधिकारी वीपी सिंह ने नियुक्ति रद करने व एफआइआर कराने का निर्देश दिया है।
शिक्षा क्षेत्र हैदरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय चिरैया व भटगवा में सहायक अध्यापक पद पर एक वर्ष से कार्यरत शिक्षक शोभित अवस्थी व अजय प्रताप टीईटी के फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे थे।


अभिलेखों की विभागीय जांच के दौरान खुलासा होने पर दोनों को विभागीय नोटिस जारी करके अपना पक्ष रखने को कहा। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उक्त कार्रवाई की गई। बीएसए ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद यह पाया गया कि यह अध्यापक फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी कर रहे हैं। जवाब मांगने पर यह लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे। इस पर दो फर्जी अध्यापकों की नियुक्ति रद कर खंड शिक्षा अधिकारी को एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.