FATEHPUR : डीएम ने विकास खंड असोथर के ग्राम पंचायत सरकंडी के प्राथमिक विद्यालय बगहा, मटिया,खास, कौंडर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पठन-पाठन और शिक्षकों की जानकारी ली

विकास खंड असोथर के ग्राम पंचायत सरकंडी के प्राथमिक विद्यालय बगहा, मटिया,खास, कौंडर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पठन-पाठन, अध्यापको की उपस्थिति एवं ग्राम में कराये गए विकास कार्यो को देखा एवं ई-पास मशीन से हो रहे खाद्यान वितरण की जानकारी कोटेदार से ली । 

Leave a Reply