- शासन स्तर से जारी प्राथमिक-उच्च प्राथमिक विद्यालयों (जो एक ही परिसर में चल रहे हैं) उनके संविलियन का पुरजोर विरोध।
- प्रधानाध्यापकों के पदों को पूर्वत बहाल किया जाए ।
- अभी हाल में ही हुए शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की सूची को सार्वजनिक किया जाए व कुछ शिक्षकों द्वारा उक्त प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत किये जाने पर सचिव,
- उ0प्र0बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षकों से आपत्तियां लेने के बावजूद भी अभी तक उनका निस्तारण नहीं किया गया,उसे करते हुए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया को तत्काल पूर्ण किया जाए ।
- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु निर्धारित सेवा अवधि 5 वर्ष से घटाकर 1 वर्ष की जाए ।
- नवनियुक्त शिक्षकों से एक शपथ पत्र लेकर शीघ्र ही उनका वेतन आहरित किया जाए प्रमाण पत्र सत्यापन के नाम पर लेटलतीफी न की जाए ।
- बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की पदोन्नति के लंबित मामले में विभाग द्वारा उच्च न्यायालय में प्रभावी पैरवी कराकर मामला शीघ्र निस्तारित कराया जाए।
- परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण स्वेटर/यूनिफॉर्म वितरण हेतु उचित दर शिक्षकों को उपलब्ध कराई जाये अन्यथा की स्थिति में विभाग को इसकी भी जिम्मेदारी दी जाए ।
- ब्लॉक/जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए विद्यालयों से अवैध धन उगाही रोकी जाए व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराया जाए।
- बेसिक शिक्षकों के सामूहिक बीमा की धनराशि में वृद्धि करते हुए इसे 10 लाख किया जाए ।
- नियुक्त/पदोन्नति की प्रक्रिया में होने वाली कॉउंसलिंग में दिव्यांगों व महिलाओं की ही भांति पुरुषों को भी समान अवसर प्रदान किया जाए ।
उक्त समस्याओं के निस्तारण के संदर्भ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ फतेहपुर इकाई का धरना (प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर) अग्रिम 12-दिसंबर 2018, दिन – बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय,फतेहपुर पर समय-पूर्वाह्न10.30 बजे से 3 बजे तक दिया जाएगा,धरने के उपरांत जिलाधिकारी महोदय जी के माध्यम से एक ज्ञापन (समस्याओं के तत्काल निस्तारण हेतु) माननीय मुख्यमंत्री जी प्रेषित किया जाएगा।
फतेहपुर में धरने के संबंध में –
दिनांक – 12/12/2018
दिन – बुधवार
समय – पूर्वाह्न 10.30 बजे से 3 बजे तक
स्थान – कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फतेहपुर।।
जय शिक्षक… जय भारत