FCI recruitment 2018-19: एफसीआई में 4103 पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, यहाँ से करे आवेदन।।

फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के 4103 पदों को भरने के लिए आवेदन आज से शुरू हो रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 मार्च 2019 है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 मार्च है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in देख सकते हैं।

इसके तहत जूनियर इंजीनियर, स्टेनो ग्रेड-II और असिस्टेंट ग्रेड-III के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये पद विभिन्न जोन के लिए भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में पूरी होगी। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

 

Leave a Reply