महात्मा गांधी की 152th जयंती के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों व शपथ का प्रारूप देखें : Gandhi Birthday Anniversary Celebration Order 2021

महात्मा गांधी की 152th जयंती के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों व शपथ का प्रारूप देखें: Gandhi Birthday Anniversary Celebration Order 2021

महत्वपूर्ण/प्राथमिकता

समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कृपया ध्यान दें:-
अवगत कराना है कि महात्मा गांधी जी 152वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों में गांधी जयन्ती का अनिवार्य रूप से आयोजन सुनिश्चित किया जाना है, जिसके अन्तर्गत विद्यालय में स्वच्छता संबंधी आधारभूत सुविधाओं के आच्छादन/क्रियाशीलता संबंधी उत्तरदायित्व के बोध को जागृत करने के साथ-साथ विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्यों, अभिभावकों, ग्राम प्रधान/सभासद इत्यादि की उपस्थिति को सुनिश्चित करते हुये संलग्न पत्र के अनुसार छात्र-छात्राओं के मध्य निर्धारित गतिविधियों को आयोजित किया जाना है।
अतः अपने जनपद के विभिन्न *व्हाट्सग्रुप के माध्यम से सभी अध्यापकों तक संलग्न पत्र की प्रति को प्रेषित *किये जाने के साथ-साथ पत्र में निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुसार गांधी जयन्ती को प्रत्येक विद्यालय में उत्साहपूर्वक आयोजित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश यथाशीघ्र प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

आज्ञा से
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा।

Leave a Reply