GATE 2019 Result: नतीजे gate.iitm.ac.in पर घोषित, ये रहा Direct Link

GATE 2019 Result declared: आईआईटी मद्रास (इंडियन इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी, मद्रास) ने गेट 2019 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी रिजल्ट gate.iitm.ac.in पर चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक रिजल्ट 16 मार्च को घोषित किए जाने की संभावना था लेकिन आईआईटी मद्रास ने नतीजे एक दिन पहले ही (15 मार्च) को घोषित कर दिए। गेट ने सभी 14 पेपरों का रिजल्ट जारी किया है। आईआईटी मद्रास ने एक दिन पहले ही परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी।

आईआईटी मद्रास की तरफ से गेट 2019 एग्जाम का आयोजन 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019 को किया गया था। गेट का स्कोर तीन साल के लिए मान्य रहता है। इस टेस्ट को आप कितनी भी बार दे सकते हैं। इसके प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है

हेवी ट्राफिक के चलते हो सकता है वेबसाइट खुलने में देरी हो, लेकिन उम्मीदवार धैर्य रखते हुए थोड़ी थोड़ी देर में कोशिश करते रहें।

GATE 2019 Result: यूं करें चेक
– gate.iitm.ac.in पर जाएं।
– GATE 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद नया लॉग इन पेज खुलेगा। यहां आप अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें।
– सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.