1504 शिक्षक पदों के लिए 45 हजार से अधिक अभ्यर्थी हुए पास, किस श्रेणी के उम्मीदवारों का रहा कितना कटऑफ

उत्तर प्रदेश में परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के 1,504 पदों पर आयोजित की गई भर्तियों के लिए कराई गई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है, जहां सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों का कटऑफ 65 प्रतिशत है, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का कटऑफ 60 प्रतिशत रहा है। गौरतलब हो कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 17 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी, जिसमें 45, 257 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि प्रधानपध्यापक के पदों के लिए कराए गए एग्जाम में कुल 1,722 उम्मीदवार पास हुए हैं। इस परीक्षा परिणाम को देखने के लिए उम्मीदवार सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं।

CLICK HERE FOR RESULT

प्रयागराज। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी किए जाने की तैयारी है. लिखित परीक्षा का परिणाम पहले 12 नवंबर को प्रस्तावित था, लेकिन तकनीकी कारणों से रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका। अब 15 नवंबर को रिजल्ट जारी करने की तैयारी है।

जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा-2021 का परिणाम सोमवार को जारी किया जाएगा। सफल अभ्यर्थियों की सूची बेसिक शिक्षा निदेशक को प्रेषित की जाएगी।

उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने सहायक अध्यापक के 1504 और प्रधानाध्यापक के 390 पदों के लिए परीक्षा 17 अक्टूबर को प्रदेश भर में दो पालियों में कराई गई थी। इसके लिए कुल 3,51,643 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.