लर्निंग आउटकम परीक्षा : लर्निंग आउटकम परीक्षा से संबंधित स्टेप बाय स्टेप जानकारी तथा ग्रेडिंग सिस्टम

8 नवंबर 2019-लर्निंग आउटकम परीक्षा के संबंध में
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

1-परीक्षा में छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रधानाध्यापक द्वारा प्रभावी प्रयास किए जाएं । कम उपस्थिति के लिए प्रधानाध्यापक उत्तारदायी होंगे

2- प्रश्नपत्र एससीईआरटी द्वारा प्रशिक्षित विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाएगा । इसमें कक्षा और विषय के लर्निंग आउटकम्स पर आधारित प्रश्न भी सम्मिलित होंगे ।

3-कक्षा 5 में हिंदी ,अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय का वह कक्षा 6, 7 व 8 में हिंदी ,अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विषय का पेपर होगा इसमें सभी विषयों को समान अधिभार दिया जाएगा ।

4-कक्षा 5 ,6, 7 ,8 में कुल 50 प्रश्नों का 120 मिनट का पेपर होगा । सभी प्रश्नों के उत्तर में A B C D 4 विकल्प होंगे जिनका उत्तर OMR शीट पर भरना होगा।

5-प्रश्नपत्रों का वितरण परीक्षा से 1 दिन पूर्व विद्यालयों को किया जाएगा।

6- खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय में एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा जो उसी ब्लॉक के अन्य विद्यालय का प्रधानाध्यापक या सहायक अध्यापक हो सकता है ।

7-सुचितापूर्वक परीक्षा संपन्न कराने एवं उत्तर पुस्तिकाओं का बीआरसी पर जमा करने का उत्तरदायित्व पर्यवेक्षक/प्रधानाध्यापक का होगा। विद्यालय में परीक्षा के आयोजन का उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापक एवं पर्यवेक्षक का होगा।

8-विद्यालय में परीक्षा के दिन प्रश्न पत्रों का सील बंद पैकेट पर्यवेक्षक की उपस्थिति में खोला जाएगा ।

9-लर्निंग आउटकम परीक्षा का अनुश्रवण डाइट प्राचार्य ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा ।

10-परीक्षा के अगले दिन से अधिकतम 10 दिवस में OMR शीट का मूल्यांकन बीटीसी, डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा बीआरसी पर किया जाएगा।

11-सत्र 2019-20 में इस प्रकार की दो परीक्षाओं के आधार पर विद्यालयों की ग्रेडिंग की जाएगी विद्यालय का ग्रेड उच्च विद्यालय के सभी शिक्षकों के ग्रेड को प्रदर्शित करेगा ।

12-कक्षा-5 के औसत प्रतिशत प्राप्त अंकों के आधार पर प्राथमिक एवं कक्षा 6 ,7, 8 के औसत प्रतिशत प्राप्त अंकों के आधार पर जूनियर विद्यालयों का ग्रेड निर्धारित किया जाएगा ।

13-ग्रेड A+–80 से 100%
ग्रेड A–70 से 80%
ग्रेड B– 60 से 70%
ग्रेड C– 50 से 60%
ग्रेड D–35 से 50%
ग्रेड E–35% से कम

Leave a Reply