बेसिक शिक्षा विभाग : मौसम विभाग की चेतावनी का प्रशासन पर कोई असर नहीं,कुछ जनपदों में स्कूल जाते नजर आए परिषदीय बच्चे, आप खुद करें अपना बचाव, निम्न बातों का रखें ख्याल

बेसिक शिक्षा विभाग : मौसम विभाग की चेतावनी का प्रशासन पर कोई असर नहीं,कुछ जनपदों में स्कूल जाते नजर आए परिषदीय बच्चे, आप खुद करें अपना बचाव, निम्न बातों का रखें ख्याल

निश्चित तौर पर मौसम विभाग द्वारा की गई चेतावनी सच साबित होती दिख रही है आज दूसरे दिन भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही आपको बता दें अभी कुछ दिन पहले ही मौसम विभाग ने चेतावनी द्वारा घनघोर वर्षा होने की संभावना जताई थी जिसके उपरांत लगभग सभी जनपदों में जिलाधिकारी महोदय ने उचित कदम उठाते हुए सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का अवकाश घोषित किया यदि आपके जनपद में अवकाश ना हो तो निम्न बातों का रखें ख्याल

1- सर्वप्रथम आप खुद को गौरवान्वित समझे कि आप उस जनपद से हैं जहां शिक्षण कार्य अप्रिय घटना से अधिक आवश्यक है

2- कोशिश करें की पब्लिक परिवहन का प्रयोग अधिक से अधिक हो अन्यथा आपकी बाइक फिसल सकती है

3- अगर आप खुद के वाहन का प्रयोग कर रहे हैं तो उसकी चाल कम से कम रखें

4- उच्च क्वालिटी के रेनकोट की व्यवस्था कर ले

5- ध्यान दें स्कूल के बच्चे बारिश में भीगते ना दिखे , कड़ाई से पालन करते हुए उन्हें कक्षा कक्ष में ही बैठाएं

6- जर्जर हो चुके कक्षा कक्ष में किसी भी विद्यार्थी अथवा स्वयं निरीक्षण करने भी ना जाए

7- विद्यालयों की छत पर ना तो स्वयं जाएं और ना ही किसी बच्चे को जाने दें

8- मध्यान भोजन के वक्त स्वयं अपनी देखरेख में छात्रों को भोजन दिलाएं कोशिश करें छात्रों को उन्हीं के कक्ष में भोजन दिलाएं अन्यथा फिसल कर बच्चे चोटिल हो सकते हैं

9- किसी भी छात्र को स्कूल समय पर विद्यालय परिसर के बाहर ना जाने दें

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.