पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन शुरू! Movement started for restoration of old pension

उत्तर प्रदेशीय चतुर्थश्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर तीनों तहसील में कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांध बृहस्पतिवार को कार्य किया। प्रांतीय अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने चेतावनी दी कि मांगे पूरी होने तक संघर्ष से पीछे नहीं हटा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हित में महासंघ 15 सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन सरकार मांगे पूरी करने में हीलाहवाली कर रही है। पुरानी पेंशन को बहाल करने, खाली पदों को भरने, नियमानुसार कर्मचारियों को प्रोन्नति देने, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, आकस्मिक अवकाश, महिला कर्मचारी को मिलने वाले अधिकार अभी तक पूरे नहीं हो सके। मांग पूरा कराने के लिए प्रथम चरण में कर्मचारी बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्य करने का क्रम शुरु कर दिया है जो एक एक नवंबर तक चलेगा।

दूसरे चरण में दो से 17 नवंबर तक समस्त विभागों में पहुंच कर जनजागरण कार्यक्रम चलाया जाएगा और तीसरे चरण में 18 नवंबर से सभी जिलों में जिलाधिकारियों को राज्यपाल के नाम संबोधित 15 सूत्रीय मांगपत्र दिया जाएगा।

Leave a Reply