NAT पर आयोजित यूट्यूब सत्र के प्रमुख बिंदु-
यह लर्निंग लेवल पर बेसलाइन पर काम करने के लिए असेसमेंट है।
यह असेसमेंट पूर्ण पारदर्शिता एवं शुचिता के साथ संपन्न कराएं।
त्रैमासिक असेसमेंट क्यों – यह निपुण लक्ष्य के प्रति हमारी वर्तमान प्रगति जांचने के लिए है।
यह हमारा अगली तिमाही के लिए लक्ष्य निर्धारित करेगा।
इसी के आधार पर जनपद आधारित फोकस्ड गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।
1 से 8 तक सभी कक्षाओं के छात्रों का आंकलन होगा।
आंकलन ओएमआर शीट पर होगा सरल ऐप के माध्यम से
कक्षा 1 से तीन 3 हर बच्चे का आंकलन अध्यापक करेंगे v ओएमआर भरेंगे, और कक्षा 4 से 8 तक के बच्चे खुद हल करेंगे और ओएमआर भरेंगे।
सभी ओएमआर स्कैन का कार्य अध्यापक का ही होगा
Subject चयन में मंडल का नाम और सेट नंबर का ध्यान रखें। गलत चयन कतई न करें।
स्कैनिंग में फोन लैंडस्केप मोड में रखें।
जो छात्र आए नहीं हैं उन्हें एब्सेंट चिन्हित करें।
कक्षा 1 से 3
एक से तीन में हर बच्चे का प्रश्नपत्र अलग अलग नहीं होना है और यह बच्चों को वितरित नहीं करना है, अतः इनकी संख्या आप तक कम आई है।
पूरे प्रदेश में कक्षा के सेक्शन में A ही भरा जाना है।
प्रत्येक छात्र की यूनिक आईडी सरल ऐप पर उपलब्ध है, उसे एक दिन पहले ही सूचीबद्ध कर लें।
बच्चा उत्तर सही देता है तो गोला भरें अन्यथा उत्तर गलत होने या उत्तर न ज्ञात होने पर खाली छोड़ दें।
जब सभी बच्चों का आंकलन हो जाए तब ओएमआर भरने के उपरांत ही स्कैनिंग आरंभ करें।
ओएमआर शीट पर रिक्त स्थान पर कुछ भी नहीं लिखें।
स्कैन करते समय स्क्रीन पर केवल ओएमआर शीट ही आए अन्य कोई सामग्री मेज पर न रखें
एक बार में अधिकतम 5 ओएमआर शीट स्कैन करके सेव करें। पुनः शेष स्कैनिंग आरंभ करें। अधिक स्कैन होने पर अपलोड होने में समस्या आयेगी।
कक्षा 4 से 8
बच्चों को प्रश्नपत्र हल करने का पर्याप्त समय दें।
जब बच्चे प्रश्नपत्र हल कर लें तब ओएमआर शीट का वितरण करें।
एक ओएमआर शीट पर एक ही छात्र अंकित होगा।
ओएमआर शीट छात्र स्वयं भरेंगे। यदि मूल सूचना भरने में छात्र को कठिनाई है तो अध्यापक सहायता कर सकते हैं। यह ध्यान रखें कि बच्चे की आईडी गलत नहीं भरी जाए।
बच्चे यह पहले से सिखाएं कि वह गोला ठीक से भरे।
जब सब बच्चे ओएमआर शीट भर लेंगे तब हर बच्चे की ओएमआर शीट उसके नाम के कॉलम में सरल ऐप पर स्कैन करनी है।
जब सभी मार्कशीट स्कैन हो जाएं और स्कैन स्टेटस में संख्या प्रदर्शित होने लगे भी save all scan का विकल्प चयन करें।
कक्षा में संख्या अधिक हो तो 20 – 20 के बैच में स्कैन करें अधिक संख्या होने पर अपलोड होने में समस्या आयेगी।
यदि गलती से सेव पहले चयन हो जाए तो घबराएं नहीं दोबारा स्कैन चयन करके फिर स्कैनिंग कर सकते है।
कोई भी समस्या होने पर बेझिझक अपने एसआरजी/एआरपी/शिक्षक संकुल /तकनीकी शिक्षक संकुल से फोन पर बात करें।
प्रश्नपत्र में जितने प्रश्न हैं उतने गोले भरे जाने हैं शेष खाली छोड़ दिए जाएंगे।
स्कैन करते समय डाटा गलत है तो स्वयं ठीक करें।
शत प्रतिशत विद्यार्थियों का आंकलन करना सुनिश्चित करें।
कल समस्त अभिभावकों तक असेसमेंट के बारे में अवश्य बताएं ।
जनपद को निपुण बनाने में यह आकलन पहली सीढ़ी है ।
टीम भावना से कार्य करें ।
यह संदेश अपने सभी अध्यापकों तक साझा करें ।
www.basicshikshak.com